Tata Steel Jamshedpur Apprentice Recruitment 2024: ITI पास सभी लोगो के लिए नयी भर्ती

tata steel jamshedpur apprentice recruitment

Tata Steel Jamshedpur Apprentice 2024: यदि आप भी टाटा स्टील जमशेदपुर अपरेंटिस भर्ती 2024 का इंतजार कर रहे है तो आपका इंतजार यही खत्म हो गया है क्योकि, ITI की Latest Vacancy, Tata Steel Jamshedpur Apprentice Recruitment 2024 Notification जारी हो चूका हैं.

टाटा स्टील की ओर से आईटीआई पास और अंतिम वर्ष वाले अप्रेंटिस उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरना शुरू हो गया चूका है. Tata Steel Jamshedpur Apprentice Online form 02 तक 2024 तक भरा जाएगा। आईटीआई पास और फिटर, इलेक्ट्रीशियन, मशीनिस्ट ट्रेड टाटा स्टील अपरेंटिस के लिए पात्र होंगे. Tata Steel Tinplate Division Apprentice 2024 के लिए केवल झारखण्ड के निवासी Tata Steel recruitment 2024 apply online कर सकते हैं.

अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गए आर्टिकल में सभी जानकारी को पूरा पढ़े.

Tata Steel Jamshedpur Apprentice Recruitment 2024 Notification

Recruitment OrganizationTata Steel Jamshedpur
Recruitment TypeApprenticeship
Total PostsUpdate Soon
QualificationITI Pass and Appearing
Application ModeOnline
Application Last Date02-09-2024
tata steel recruitment 2024 official websitehttps://www.tatasteel.com/careers/
PublisherSarkari ResultITI .com
Join TelegramClick Here

Tata Steel Jamshedpur Apprentice Recruitment 2024 Eligibility Criteria

Residents:

टाटा स्टील टिनप्लेट डिवीजन अपरेंटिस 2024 के लिए केवल झारखंड के निवाशी ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

Age Limit :

Tata Steel Jamshedpur Vacancy में भाग लेने वाले उम्मीदारों की उम्र 01 अगस्त 1994 और 1 अप्रैल 2006 के बिच होनी चाहिए. मतलब, व्यक्ति की आयु 18 वर्ष से 30 वर्ष होनी चाहिए.

Tata Steel Apprentice Qualification 2024

टाटा स्टील अपरेंटिस योग्यता 2024 के लिए सभी उम्मीदवार को 10th, 12th और ITI Pass (Fitter, Electrician, Machinist) होना चाइये।

Qualification StatusPass out After 2015
Institute TypeGovt. Or Private ITI
DomicileResident of Jharkhand

Tata Steel Apprentice Jamshedpur Apply online:

टाटा स्टील अपरेंटिस जमशेदपुर ऑनलाइन आवेदन करने के लिए tata steel apprentice official website या निचे दिए गए Apply Now पर क्लिक करे Application Form भरे.

  • निचे दिए गये Direct link पर क्लिक करते ही आप Microsoft Form पर पहुचेंगे.
  • वहां आपको सभी जरूरी जानकारी भरना हैं.
  • उसके बाद Submit पर क्लिक कर देना हैं.

Tata Steel Apprentice Jamshedpur: Important Notice

  • टाटा स्टील अप्रेंटिस 2024 जमशेदपुर प्लांट, झारखंड में 1 वर्ष के लिए ऑन द जॉब प्लांट ट्रेनिंग के तहत होंगे.
  • एक वर्ष की प्रशिक्षण अवधि के दौरान, उम्मीदवारों को अप्रेंटिसशिप अधिनियम के अनुसार stipend दिया जाएगा.
  • उम्मीदवारों को Apprenticeship Portal पर रजिस्टर किया जाएगा.
  • एक वर्ष के प्रशिक्षण के सफल समापन पर, उम्मीदवारों का Written test and Interview के माध्यम से मूल्यांकन किया जाएगा, और Tata Steel Limited company से NAC (National Apprenticeship Certificate) प्रदान किया जाएगा. यह विज्ञापन केवल अप्रेंटिसशिप प्रशिक्षण के लिए है।
  • अपरेंटिसशिप प्रशिक्षण के एक वर्ष के दौरान, उम्मीदवारों को अपने आवास की व्यवस्था स्वयं करनी होगी। कोई छात्रावास सुविधा प्रदान नहीं की जाएगी.

Tata Steel Apprentice 2024 apply link

ITI Sarkari Result Official websiteSarkari Result ITI
Tata Steel Apprentice 2024 apply OnlineNotification
Tata Steel Apprentice 2024 apply OnlineApply Now
ITI Apprenticeship Registration LinkRegister Now
Join TelegramClick Here
Join WhatsAppClick Here
Scroll to Top