ITI Apprenticeship Registration 2024: यदि आप भी ITI Apprentice Registration Kaise kare जानना चाहते है तो Apprenticeship India Portal पर Registration करना होगा. बहुत से उम्मीदवार Apprentice India ka Registration का सही तरीका नहीं जानते है तो इस पोस्ट में बताएंगे कि अपरेंटिस इंडिया का रजिस्ट्रेशन कैसे कर सकते हैं.
Ministry of Skills development द्वारा जारी Apprenticeshipindia.gov.in India Portal पर आईटीआई पास सभी छात्रों को रजिस्ट्रेशन करना जरुरी है.
जो भी आईटीआई पास विद्यार्थी है उन्हें इस वेबसाइट पर अप्रेंटिसशिप रजिस्ट्रेशन करना होगा. अगर आप आईटीआई पास हो गये और अपरेंटिस की तलाश कर रहे है तो Apprenticeship India Portal पर पूरी होगी.
आप कही से भी अपरेंटिस चाहे रेलवे हो DRDO, NTPC, NHPC, ISRO, IOCL कही से भी किए हो आपको Apprenticeship India Website पर रजिस्ट्रेशन करना होगा.
ITI Apprenticeship Registration 2024
Organization | Apprenticeship Training Portal |
Portal | Apprenticeship India Portal |
Qualification | ITI, 10th, etc |
Application Mode | Online |
Official Website | Apprenticeshipindia.gov.in |
Publisher | sarkariresultiti.com |
अप्रेंटिसशिप का उदेश्य क्या है – ITI Apprenticeship Aim
अप्रेंटिशिप ट्रेनिंग का मुख्य उदेश्य यह है कि हर भारतीय और अन्य युवाओंं को औद्योगिक कार्य के बारे जॉब पकड़ने से पहले उस क्षेत्र या ट्रेड में नॉलेज प्रदान करना।
जब अभ्यर्थी अप्रेंटिशिप का कोर्स पूरा कर लेते है तो उन्हें एक सर्टिफिकेट दिया जाता है और इस सर्टिफिकेट का महत्च उस समय और ही बढ़ जाता है जब रेलवे द्वारा निकाली गई Railway Apprentice recruitment भर्ती में अप्रेंटिशिप वाले उम्मीदवार को 10% की छूट सरकार द्वारा मिलता हैं.
अप्रेंटिसशिप प्रोग्राम या कोर्स की अवधि 3 माह से लेकर 4 वर्ष तक होती है. अपरेंटिस करने वाले सभी युवाओं को सरकारी नौकरी और प्राइवेट जॉब में भी महत्व दिया जाता हैं.
अप्रेंटिसशिप के प्रकार – Types of Apprenticeship
Trade Apprentice: ट्रेड अप्रेंटिसशिप प्रोग्राम सबसे पॉपुलर प्रशिक्षण प्रोग्राम हैं जिसमे सभी आईटीआई के स्टूडेंट भाग लेते हैं. भारतीय रेलवे द्वारा अधिकतर आयोजित अप्रेंटिसशिप प्रोग्राम ट्रेड अप्रेंटिस प्रोग्राम से जुड़ा होता है जिनमें से कुछ शुल्क और कुछ मुफ्त प्रोग्राम होते हैं.
Technical Apprentice: टेक्निकल अपरेंटिस पॉलिटेक्निक और इंजीनियरिंग योग्यता वाले, डिप्लोमा और ग्रेजुएट(BE/B.Tech) करने वाले छात्र करते हैं. इस ट्रेड की खास बात यह है किअभ्यर्थियों के लिए प्राइवेट और सरकारी इंडस्ट्री में बहुत सारे जॉब के विकल्प उपलब्ध हैं.
ITI Apprentice Registration Process – आईटीआई अपरेंटिस रजिस्ट्रेशन कैसे करें
- सबसे पहले Apprenticeship India Website – https://www.apprenticeshipindia.gov.in पर जाएँ.
- वेबसाइट के होमपेज पर कोने में “Login/Register” आप्शन पर क्लिक कर Candidates सेलेक्ट करना हैं.
- उसके बाद स्क्रीन कर “Register as a candidate” आप्शन को सेलेक्ट करना हैं.
- अब “ITI Student” सेलेक्ट करें.
- अपना Roll Number भरे.
- उसके बाद Submit पर क्लिक करें.
- अब अपना Mobile Number और Email ID डालें.
- फिर से Submit पर क्लिक करे.
- आपके मोबाइल नंबर पर OTP प्राप्त होगा, अपना OTP डालें.
- अंत में आपको Register it बटन पर क्लिक करना हैं.
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरा होने के बाद आपको अपना अकाउंट activate करना है उसके बाद eKYC भी कम्पलीट करना होगा. निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें.
अकाउंट एक्टिवेट करने के लिए अपना Gmail खोले और Activate Apprenticeship पर क्लिक करें.
ITI Apprenticeship India eKYC Process
- अकाउंट एक्टिव होने के बाद आपको Apprenticeship India Portal पर जाना होगा.
- अपना अकाउंट में Login करना होगा
- उसके बाद अपना email ID, Captcha कोड डालना हैं.
- उसके बाद eKYC ऑप्शन पर क्लिक करें.
- 10वीं और ITI qualification जोड़ें.
- Bank Details जोड़ें.
- Signature जोड़ें.
- जब जानकारी 100% पूर्ण हो जाये तो सबमिट करें.
- अब आपका Apprentice India eKYC पूरा हो चूका हैं.
Apprenticeship login
www.apprenticeship.gov.in 2024 login – सभी candidates अपना Apprenticeship Account में लॉगिन कर सकते हैं. जिसका ऑफिसियल लिंक – https://www.apprenticeshipindia.gov.in/candidate-login हैं.
- सबसे पहले Apprenticeship India Portal पर जाएँ.
- मेनू बार में कोने में “Login/register” ऑप्शन पर क्लिक Candidates चुने.
- उसके बाद Login as a candidate सेलेक्ट करें.
- अपना Email ID भरें.
- इमेज में मौदजूदा Captcha Code भरें.
- उसके बाद Password /OTP डालकर अकाउंट लॉगिन करें.
तो अपने समझा कि ITI Apprentice Registration Kaise kare – अपरेंटिस इंडिया रजिस्ट्रेशन कैसे करें और eKYC process कैसे कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए Sarkari Result ITI को Telegram, Whatsapp और Youtube पर फॉलो कर सकते हैं.
Important Link
Sarkari Result ITI Official website | Homepage |
Apprenticeship Registration | Click here |
Apprentice Job | Click Here |
Join Telegram | Join Now |
Join WhatsApp | Join Here |