NMDC Limited Recruitment 2024: National Mineral Development Corporation Limited ने वॉक-इन-इंटरव्यू के माध्यम से ITI, Diploma and Graduation Pass पास छात्रों के लिए Trade Apprentices, Graduate Apprentices and Technician (Diploma) Apprentices के पद के लिए पूर्ण अधिसूचना जारी कर दिया हैं.
सभी ITI, Diploma और Graduation Pass पात्र उम्मीदवार NMDC Limited Recruitment Vacancy के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
NMDC Limited,Bailadila Iron Ore Mine Kirandul Complex द्वारा सभी ग्रेजुएट अपरेंटिस, टेक्नीशियन (डिप्लोमा) अपरेंटिस और ट्रेड अपरेंटिस के लिए अपरेंटिसशिप एक्ट 1961 के तहत वॉक-इन-इंटरव्यू आयोजित कर रहा है. हालंकि इसे बाद में 1964, 1968, 1973, 1986, 1997 और 2007 में संशोधित किया गया था.
अपरेंटिसशिप नियम 1992 और BOAT ( NATS/NAPS) के दिशा-निर्देशों के अनुसार सभी खाली रिक्तियों का विवरण नीचे किया गया हैं.
NMDC Apprentice Recruitment 2024
Recruitment Organization | NMDC Limited |
Recruitment Type | Apprentice, Job Vacancy |
Qualifications | ITI, Diploma and Graduate Degree |
Application Mode | Walk-in- Interview |
Total Post | 199 |
Release Date | 14 June 2024 |
Domicile | All India |
Interview Start | 01 to 09 July 2024 |
Publisher | SarkariResultITI |
NMDC Limited Recruitment Qualifications
NMDC Limited Recruitment Qualifications : एनएमडीसी लिमिटेड भर्ती योग्यता ITI, Diploma और Graduate उमीदवार के लिए कुछ इस प्रकार हैं. अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गए Notification को देखें.
NMDC Recruitment Required Documents:
सभी उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि NMDC Recruitment Notification में जरी सभी दस्तावेज लेकर जाएँ. उसके बाद अपने साथ आपको इंटरव्यू के लिए निम्नलिखित डॉक्यूमेंट भी लेकर जाना होगा.
- Aadhar Card,
- Pan Card,
- Resume,
- Bank Passbook,
- All Education Certificate Original With Photocopy,
- Passport Size Photographs.
NMDC Recruitment Walk-in-Interview में कैसे शामिल हों
उपर्युक्त विषयों के लिए NMDC Recruitment Walk-in-Interview प्रत्येक श्रेणी के लिए बताई गयी तिथियों पर सुबह 9:00 बजे से शाम 5.30 बजे तक प्रशिक्षण संस्थान, B.I.O.M, Kirandul Complex, Kirandul, Dist.- Dantewada (C.G.)- 494556 पर पहुंच जाना होगा.
सभी उम्मीदवार को NMDC Recruitment Walk-in-Interview में उपस्थित होने के लिए इंटरव्यू हेल्प डेस्क पर खुद को पंजीकृत करने के लिए दोपहर 01:00 बजे से पहले साक्षात्कार स्थल पर पहुंचना हैं. उसके बाद दोपहर 1.00 बजे के बाद रिपोर्टिंग पर विचार नहीं किया जायेगा.
साक्षात्कार के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को किसी भी TA/DA. का भुगतान या प्रतिपूर्ति नहीं की जाएगी.
Apply NMDC Limited Recruitment 2024
NMDC Limited Recruitment 2024 के लिए आवेदन के लिए सभी इच्छुक उम्मीदवारों को खुद को पंजीकृत करना हैं.
आपको National Apprenticeship Promotion Scheme (NAPS) वेबसाइट पर www.apprenticeshipindia.gov.in पर पहले से ही इसे स्वीकृत करवाना होगा.
बता दे कि Graduate Apprenticeship और Technician (Diploma) Apprenticeship के लिए खुद को पंजीकृत करना होगा और National Apprenticeship Training Scheme (NATS) वेब पोर्टल https://nats.education.gov.in पर पहले से ही स्वीकृत करवाना होगा.
NMDC Limited Recruitment Link
Official website | Homepage |
Notification | Check here |
Recruitment Link | Apply Link |
Join Telegram | Join Here |
Join WhatsApp | Join Here |