ITI Grievance Portal Open: ITI Marksheet, Certificate Correction कैसे करें यहाँ जानिए

iti grievance portal

ITI DGT के तरफ से सभी छात्रों के लिए राहत, ITI NCVT के साल 2022 में लिए नामांकन छात्र के किसी भी प्रकार की त्रुटी को सुधार करने के लिए Skill India Grievance Portal खुल चूका है. जिसमे ITI Students अपना Name, Father’s Name, Mother’s Name, Date of Birth इत्यादि डिटेल्स को ऑनलाइन ही सुधार करवा सकते है साथ ही ITI Result में किसी भी प्रकार की गलती के लिए हो चूकासुधार के लिए भी ITI Marks Grievance Create करवा सकते हैं. यदि आप ITI Marksheet और Certificate में कोई भी प्रकार की त्रुटी पाते है तो उसका सुधार करने के लिए ITI Grievance portal @skillindiadigital.gov.in पर जा सकते हैं.

ITI Grievance Portal Open

Examination OrganizationNCVT MIS (DGT)
CategoryITI Grievance Portal Open
Session2022
Grievance TypeITI Profile Type,
Exam Type
Exam PaperAvailable on Sarkari Result
ITI Complaint PortalSkill India Portal
Join TelegramClick Here

ITI Raise a Grievance 2024 – आईटीआई शिकायत दर्ज करें

  • सभी उम्मीदवार NCVT Mis ITI Grievance के लिए Skill India Portal पर अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें Skill India Portal Login करना होगा.
  • ITI Grievance Profile करने के लिए Correction सम्बन्धी कागजात भी प्रदान करना होगा.
  • यह राहत की बात है कि ITI Correction Result, marksheet, certificate सम्बन्धी सारे काम ऑनलाइन वेबसाइट skill India digital portal पर सम्पन्न किया जाएगा.
skill india portal login,
skill india portal login

ITI Marksheet, Certificate Correction Kaise Kare

यदि आपके ITI Marksheet, Certificate में कुछ गलत है तो आप iti complaint portal पर Correction form भर के सुधार करवा सकते हैं. नीचे दिए गए इन स्टेप्स को जरूर फॉलो करें.

  • सबसे पहले skill india digital portal @skillindiadigital.gov.in पर जाएँ.
  • उसके बाद Login बटन पर क्लिक करें.
  • अपना ITI Registration Number और Date of Birth डालकर लॉगिन करें.
  • उसके बाद, Trainee Details पर क्लिक करें.
  • अब Action Button दिखेगा, उसपर क्लिक करके Create Grievance पर जाएँ.
  • अपना Grievance Type का चुनाव करें और जैसा Grievance करना है उस पर Click करें.
  • यदि आपको Marks सुधार करना है तो Marks Related ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • यदि ITI Marksheet or Certificate में त्रुटी को सुधार करना है तो Profile Related Grievance करें.
  • जिस प्रकार की सुधार करना है उस प्रकार के Category को select करिए.
  • अपना Related Documents को Add करें.
  • Description में Correction related जानकारी लिखे.
  • अंत में Save button पर दबाएं.
  • सेव होने के बाद, आपके Registered Number पर OTP जायेगा. प्राप्त OTP डालकर Grievance को पूरा करें.

यदि आपको अपना ITI ka Result चेक करना है तो skill India digital iti result link पर जा सकते हैं.

ITI Grievance Portal Link

Sarkari ITI Result Official websiteSarkari Result ITI
Skill India Digital Grievance PortalITI Grievance portal
ITI Apprenticeship RegistrationRegister
Join TelegramClick Here
Join WhatsAppClick Here