Delhi Transco Apprentice Recruitment

Delhi Transco Apprentice Recruitment: हाल ही में Delhi Transco के द्वारा 30 पदों की भर्तियाँ निकाली गई हैं। जिसके अनलाइन फॉर्म को भरना भी शुरू हो चुका हैं। और इस फॉर्म को वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिनके पास Graduation और Technical का certificate का होना अनिवार्य हैं।

Delhi Transco Apprentice Recruitment अनलाइन फॉर्म भरने की शुरुआत 31 जनवरी 2025 से ही हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस फॉर्म को 15 फरवरी 2025 तक अप्लाइ कर सकते हैं।

जो भी उम्मीदवार Delhi Transco Apprentice Recruitment अनलाइन फॉर्म को भरने के बारे में सोच रहे हैं या फिर फॉर्म अप्लाइ करना चाहते हैं। तो आज का यह आर्टिकल उनके लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। इसीलिए इस आर्टिकल को अंतिम तक पढे।

Delhi Transco Apprentice Recruitment Overview

Delhi Transco Apprentice Recruitment अनलाइन फॉर्म को अप्लाइ करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी स्ट्रीम से graduation और Technical की डिग्री का होना आवश्यक हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस फॉर्म को 15/02/2025 तक भर सकते हैं। जिसके बारे में निम्नलिखित तालिका में जानकारी दी गई हैं।

Recruitment Organization Delhi Transco Limited
Recruitment Type Apprentice
Total Posts 30
Application ModeSpeed Post
Application open Date 31/01/2025
Application Last Date 15/02/2025
Qualification Graduate and Technical
Official Websitehttps://dtl.gov.in/

Delhi Transco Apprentice Recruitment Vacancy Details

Delhi Transco के द्वारा कुल 30 पोस्ट की अप्रेन्टिस भर्तियाँ निकाली गई हैं। जिसमें अलग – अलग पदों पर अलग- अलग भर्तियाँ निकाली गई हैं। जिसके बारे निम्नलिखित तालिका में विस्तृत जानकारी दी गई हैं।

Post NameNo. of Vacancy
Graduate Apprentice (Electrical Engineering)12
Technical Apprentice (Electrical Engineering)12
Technical Apprentice (Pharmacy)01
Graduate Apprentice (HR/Finance/Arts)05

Delhi Transco Apprentice Recruitment Qualification

Delhi Transco Apprentice Recruitment अनलाइन परीक्षा फॉर्म को भरने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी स्ट्रीम से Graduation की डिग्री का रहना आवश्यक हैं। इसके साथ ही Technical की डिग्री की भी आवश्यकता होगी। जैसा की नीचे दिए गए Table में दर्शाया गया हैं।

Post NameQualification
Graduate Apprentice (Electrical Engineering)B.E./B.Tech (Electrical Engineering)
Technical Apprentice (Electrical Engineering)Diploma (Electrical Engineering)
Technical Apprentice (Pharmacy)Diploma (Pharmacy)
Graduate Apprentice (HR/Finance/Arts)B.A./B.Sc./B.Com/BBA (HR/Finance/Arts)

Delhi Transco Apprentice Recruitment Age Limit

इस फॉर्म को अप्लाइ करने के लिए उम्मीदवारों का निम्नतम आयु 18 वर्ष रहना अनिवार्य हैं। और उम्मीदवारों का अधिकतम आयु अप्रेन्टिस नियम के हिसाब से रहना चाहिए।

Minimum Age18 Years
Maximum AgeAs per Apprentice rule  

Application Fee

इस फॉर्म को आवेदन करने के लिए किसी भी कटेगोरी के उम्मीदवारों के लिए शुल्क राशि शून्य हैं।

UR/EWS/OBCNILL
SC/STNILL
Application ModeSpeed Post

Delhi Transco Apprentice Recruitment Selection Process

इस परीक्षा में चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को ना ही किसी प्रकार का लिखित परीक्षा देना हैं और ना ही इंटरव्यू । इस परीक्षा में उम्मीदवारों का चयन Merit List बेस्ड होगा। उसके बाद, जिन उम्मीदवारों का नाम Merit list में आया होगा, उनका Document Verification के लिए कॉल लेटर आएगा।

Document Verification के बाद उम्मीदवारों का चयन पूर्णतः होगा।

Delhi Transco Apprentice Recruitment Salary

Delhi Transco के द्वारा 30 पोस्ट की भर्तियाँ निकाली गई हैं। जिसमें सभी अलग -अलग पदों के लिए निम्नलिखित वेतन मान्य होगा।

Post NameSalary
Graduate Apprentice (Electrical Engineering)Rs.9,000 PM
Technical Apprentice (Electrical Engineering)Rs.9,000 PM
Technical Apprentice (Pharmacy)Rs.8,000 PM
Graduate Apprentice (HR/Finance/Arts)Rs.8,000 PM

How to Apply Delhi Transco Apprentice Recruitment

online form को अप्लाइ करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले इसके आधिकारिक वेबसाईट पर जाना होगा। उसके बाद नीचे दिए गए चरणों का अनुसरण कर आसानी से फॉर्म को अप्लाइ कर सकते हैं।

चरं 1. सबसे पहले उम्मीदवार इसके ऑफिसियल वेबसाईट पर जाइए।

चरण 2. उसके बाद, होमपेज पर दिख रहे Apply now के Link पर क्लिक करिए।

चरण 3. अब, आवेदन पत्र में अपना सारा डिटेल्स भरिए।

चरण 4. उसके आवश्यक दस्तावेजों (फोटो, हस्ताक्षर, आइडी कार्ड आदि) को अपलोड कर लीजिए।

चरण 5. अब आवेदन पत्र का फी जमा कर, फॉर्म को सबमीट कर दीजिए। और इसकी एक छाया प्रति निकलवा लीजिए।

Check Important Links

Notification Click Here
Register nowClick Here
Whatsapp group Click Here
Telegram ChannelClick Here
Check More InformationsClick Here