CITS Admission 2024-25 Date: How to Apply for CITS Online Form (Date Update)

cits admission

CITS Admission 2024-25 Online form: क्या आप भी CITS Admission 2024-25 मे दाखिला के लिए आवेदन प्रक्रिया के शुरु होने का इंतजार कर रहे थे. तो सभी छात्रों का इंतजार अब खत्म हो चुका है, क्योंकि CITS Online Form 2024-25 के तहत ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. चलिए आपको इस आर्टिकल मे विस्तार से CITS Online form kaise bhare के बारे मे बताते हैं.

CITS/CTI Admission 2024-25 Online Form

यदि आप भी IT में इंस्ट्रक्टर बनना चाहते हैं तो इसके लिए CITS करना जरूरी हैं. ITI Instructor recruitment भर्ती में CITS की डिग्री हासिल करना होगा. इसलिए CITS Admission की जानकारी इसी पोस्ट में अपडेट की गई हैं.

हलांकि, CITS Admission 2024 Online form कब भरा जाएगा क्या Eligibility क्या होगी.

इसके अलावा, CITS Admission Online form June 2024 में जारी कर दिया जाएगा.

यदि आप भी CITS Online Form भरने की प्रक्रिया जानना चाहते है तो निचे दिए गये जानकारी को ध्यान से पढ़ें.

CITS Online Form 2024

Posts NameCITS/CTI Admission
Admission YearSession 2024-25
Educational QualificationITI/Diploma/B.Tech
Total Seats15864+
Application ModeOnline
Application Start Date15.06.2024
Application Last Date05.07.2024 [extended till 13.07.2024]
AICET (All India Common Entrance Test)21.07.2024 [scheduled on 28.07.2024]
Selection ModeWritten Test
NotificationClick here
Whatsapp GroupClick Here
Official website https://nimionlineadmission.in/

CITS Admission Dates

CITS Admission Application आवेदन आरंभ तिथि जून 2024 है, और अंतिम तिथि June 2024 होगा. सीआईटीएस Mock Test महीना जुलाई के महीने में स्टार्ट होगा.

CITS Important Dates

Application Start Date15.06.2024
Application Last Date05.07.2024
13.07.2024
21.07.2024
Mock TestJuly 2024
Hall Tickets10 Days before exam
Computer Based Test/ Entrance Date21.07.2024
28.07.2024
04.08.2024
Result Publishing28th July, 2024
Online Counselling First Phase31st July 2024
Online Counselling Second Phase11th August, 2024
Spot AdmissionAvailable Soon
Commencement of Session 2023-24Available Soon

Application Fee for the CITS Admission 2024-25

Category Application Fee
General/OBC₹500
SC/ST/ PH/ EWS₹300

CITS Admission Eligibility

सभी आवेदको कोCITS Admission प्रक्रिया मे अप्लाई करने के लिए कुछ योग्यताओं को पूरा करना होगी जो कि, इस प्रकार से हैं.

  • सभी ITI (NCVT Certificate/ SCVT Candidates )+ 1 Year Exprience, Diploma Pass और
    Degree Pass वाले छात्र पात्र होंगे.
  • वही CoE candidates are NOT eligible, CoE उम्मीदवार पात्र नहीं होंगे.

CITS Admission Age Limit

CITS प्रवेश के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 Years होना चाहिए और अधिकतम आयु की कोई सीमा नहीं हैं.

Minimum age18 Years
Upper AgeNo LImit

CITS Admission Application Fee

  • General/OBC के लिए – ₹500/-
  • SC/ST/PH/EWS/Women Candidates के लिए ₹300/-

How to Fill CITS Online Admission Form

CITS Online form ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते है तो आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो कि, इस प्रकार से हैं:

  1. CITS Online Form 2024 को भरने अर्थात् Online Apply करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी आधिकारीक वेबसाइट “CITS Online Admission Website” पर जाना है.
  2. उसके बाद, बाद आपको Apply CITS Admission 2024 Link का पर क्लिक करें.
  3. अब आपके सामने इसका एक नया पेज खुलेगा जो कि CITS Registration Form होगा.
  4. फॉर्म में अपना डिटेल्स भर अपना अकाउंट बनाये.
  5. उसके बाद सफलतापूर्वक पंजीकरण करने के बाद आपको पोर्टल CITS account लॉगिन करना होगा.
  6. लॉगिन करने के बाद आपके सामने इसका Cits Application फॉर्म खुल जायेगा जिसे आपको ध्यानपूर्वक भरना होगा।
  7. सभी जरूरी दस्तावेजो को स्कैन करके अपलोड करना होगा।
  8. इसके बाद, आपको आवेदन शुल्क का Online Payment करना हैं.
  9. अन्त में, आपको Submit बटन पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपको आपके आवेदन की रसीद मिल जायेगी, जिसे आपको प्रिंट कर लेना होगा.
  10. तो दोस्तों, ऊपर के सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से CITS Admission Application form हेतु अप्लाई कर सकते है.

सारांश

आप सभी आवेदको को हमने इस आर्टिकल मे विस्तार CITS Online form kaise Bhare 2024 और CITS Online Admission link के बारे में बताया। इसके अलावा, हमने आपको पूरी आवेदन प्रक्रिया की जानकारी प्रदान किया ताकि आप आसानी से इसमे दाखिला के लिए अप्लाई कर सके और इसका लाभ प्राप्त कर सकें।

अन्त, हमें उम्मीद है कि, आपको हमारा यह आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा, इसलिए आप अपने दोस्तों के साथ पोस्ट को शेयर करे और टेलीग्राम और WhatsApp चैनल को फॉलो करें.

CITS Admission link

Official websiteClick Here
NotificationDownload
Sarkari JobClick Here
Apply LinkClick Here
Sarkari Result ITI TelegramJoin Now
Sarkari Result ITI WhatsApp ChannelJoin Now
Scroll to Top