Railway NER Gorakhpur Apprentice 2025 Online Form

Railway NER Gorakhpur Apprentice 2025 Online Form: The North Eastern Railway (NER) Gorakhpur के द्वारा 1104 पदों की भर्तियाँ निकाली गई हैं। जिसका अनलाइन फॉर्म इसके ऑफिसियल वेबसाईट पर जाकर भर सकते हैं।

Railway NER Gorakhpur Apprentice 2025 Online Form अप्लाइ करने की तिथि जारी हो चुकी हैं, जिसका शुरुआत 24 जनवरी 2025 से चुका हैं। और इच्छुक उम्मीदवार इस फॉर्म को 22 फरवरी 2025 तक अप्लाइ कर सकते हैं।

अगर आप भी Railway NER Gorakhpur Apprentice Online Form को अप्लाइ करना चाहते हैं तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। क्योंकि इसमें फॉर्म भरने की उम्र सीमा, शैक्षणिक योग्यता, वैकन्सी डिटेल्स आदि के बारे में जानकारी दी गई हैं। इसीलिए इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढिए।

Railway NER Gorakhpur Apprentice 2025 Overview

Railway NER Gorakhpur Apprentice का अनलाइन फॉर्म अप्लाइ करने के लिए उम्मीदवारों के पास अलग -अलग प्रकार की योग्यताएं होनी चाहिए जिसके बारे में नीचे दिया गया हैं।

Department/ OrganizationRailway Recruitment Cell (NER Gorakhpur)
Notification No.NER/ RRC/ Act Apprentice/ 2025-26
Post NameApprenticeship
Vacancy1104
Salary/ StipendPost Wise
Application ModeOnline Form
Official Websiterrcner.net

Important Dates

Recruitment ProcessSchedule
Application Form Start24 January 2025
Online Registration Last Date22 February 2025
Shortlisted CandidatesAs per Schedule
Download Admit CardBefore Exam

Railway NER Gorakhpur Apprentice Educational Criteria

Railway NER Gorakhpur Apprentice परीक्षा के लिए उम्मीदवारों के पास 10th 50% अंकों से पास का सर्टिफिकेट रहना अनिवार्य हैं, उसके साथ ही उम्मीदवारों के पास ITI Trade Certificate भी रहना चाहिए।

Railway NER Gorakhpur Apprentice Age Limit

Railway NER Gorakhpur Apprentice फॉर्म को अप्लाइ करने के लिए उम्मीदवारों का निम्नतम आयु 15 वर्ष हो चाहिए। और उम्मीदवारों का अधिकतम आयु 24 वर्ष तक अनिवार्य हैं। इससे अधिक या कम उम्र रहने पर उम्मीदवार योग्य नहीं माने जाएंगे। और इस अनलाइन परीक्षा फॉर्म को भरने के लिए पात्र नहीं होंगे।

Age Limit as on24 January 2025
Minimum Age 15 Years
Maximum Age24 Years

Railway NER Gorakhpur Apprentice Application Fee

Railway NER Gorakhpur Apprentice अनलाइन फॉर्म का मूल्य जनरल और ओबीसी कटेगोरी के लिए 100 रुपये देने होंगे, बल्कि एससी/एसटी और फीमैल उम्मीदवारों से इस फॉर्म कर लिए कोई मूल्य नहीं लग रहा हैं। जैसा कि नीचे Table में देख सकते हैं।

Category NameApplication Fee
General, OBC, EWS100/-
SC, ST, Female0/-

Railway NER Gorakhpur Apprentice Selection Process

Railway NER Gorakhpur Apprentice परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए उम्मीदवारों को कुछ चयन प्रक्रिया को पूरा करने पड़ेंगे। सबसे पहले तो माई आपको यह बता दूँ कि यह परीक्षा पूर्णतः Merit List बेस्ड हैं, क्योंकि इस परीक्षा में ना लिखित परीक्षा होने वाला हैं और न ही इंटरव्यू होने वाला हैं।

Merit List: इस परीक्षा में मैट्रिक में अच्छे अंकों के द्वारा उम्मीदवारों का नाम मेरिट लिस्ट में आता हैं। और इसके साथ ही आईटीआई परीक्षा अंक भी मेरिट लिस्ट के लिए बहुत मायने रखता हैं।

Document Verification: Merit List के द्वारा चयनित उम्मीदवारों का दस्तावेज जांच के लिए उम्मीदवारों के पास कॉल लेटर आता हैं। जिसमें उम्मीदवारों का उनके डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन के लिए बुलाया जाता हैं।

Required Documents: नीचे दिए गए डॉक्युमेंट्स में से अगर एक भी दस्तावेज के नहीं रहने पर उम्मीदवारों का चयन रद्द कर दिया जाएगा।

  • ऑनलाइन आवेदन की मुद्रित प्रति
  • मैट्रिकुलेशन (10 वीं) की मार्कशीट और प्रमाण पत्र
  • आईटीआई प्रमाण पत्र और मार्कशीट
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • पीडब्ल्यूडी प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • मेडिकल प्रमाण पत्र (निर्धारित प्रारूप के अनुसार)
  • चार पासपोर्ट आकार की तस्वीरें

How to Fill Railway NER Gorakhpur Apprentice 2025

Railway NER Gorakhpur Apprentice फॉर्म को अप्लाइ करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिसियल वेबसाईट पर जाना होगा। उसके बाद नीचे गए स्टेप्स को फॉलो कर आसानी से इस फॉर्म को अप्लाइ कर सकते हैं।

Step 1. सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाईट पर जाइए।

Step 2. इसके होमपेज पर दिख रहे Apply link पर क्लिक करे।

Step 3. उसके बाद, स्क्रीन पर दिख रहे Application फॉर्म में उम्मीदवार अपना व्यक्तिगत परिचय भरकर फॉर्म को पूरा करे।

Step 4. अब अपना हस्ताक्षर, फोटो, आइडी आदि डॉक्युमेंट्स को स्कैन करिए।

Step 5. अंतिम में Application फॉर्म का फी अनलाइन जमा करे। और फॉर्म को सबमीट कर दीजिए।

Step 6. अब इस फॉर्म की प्रति को प्रिन्ट कर अपने पास सुरक्षित रख लीजिए।

Check Important Links

Notification
Apply now
Whatsapp Group
Telegram Channel