PLW Patiala Railway Apprentice Recruitment 2024 Apply online, पीएलडब्लू अपरेंटिस द्वारा निकली आईटीआई वालो के लिए भर्ती

यदि आप भी PLW Patiala Railway Apprentice Recruitment 2024 के लिए अप्लाई करना चाहते है तो आपके जानकारी के लिए बता दे कि Act Apprentice 1961 के निर्देशानुसार पटियाला लोकोमोटिव वर्क्स, पटियाला में निम्नलिखित आईटीआई ट्रेड्स में अपरेंटिस उम्मीदवारों को प्रशिक्षण देने का अधिसूचना जारी हो चूका हैं.

पीएलडब्ल्यू पटियाला की ओर से आईटीआई पास उम्मीदवारों के लिए अपरेंटिस के 358 पदों के लिए आवेदन जारी हो चूका हैं. रेलवे न्यू अपरेंटिस पीएलडब्ल्यू पटियाला का ऑनलाइन फॉर्म 07 अक्टूबर 2024 से आधिकारिक वेबसाइट https://plw.indianrailways.gov.in पर भरना शुरू हो चूका हैं.

Railway Apprentice PLW Patiala Online भरने की अंतिम तिथि 06 नवम्बर 2024 हैं. आईटीआई पास इलेक्ट्रीशियन, मैकेनिक डीजल, मशीनिस्ट, फिटर, वेल्डर (G&E) ट्रेड के उम्मीदवार Railway PLW Apprentice online form भर सकते हैं.

PLW Apprentice Recruitment 2024 Notification

RailwayPatiala Locomotive Works (PLW)
Job TypeApprentice
Post NameTrade Apprentices
Total Posts250 Extend to 358
Educational Qualification10th Pass and ITI (relevant trade)
Selection Process10th+ITI Average Marks
Application ModeOnline
Start Date to Apply07-10-2024
Last Date to Apply06-11-2024
Last Date to Pay Exam Fee12-11-2024
Live NotificationClick Here
Join TelegramClick Here

PLW Apprentice Application Fee 2024

CategoryApplication Fee
Unreserved candidatesRs. 100/-
SC/ST/Physically Handicapped/Women candidatesNil

PLW Patiala Apprentice Vacancy 2024

पटियाला लोकोमोटिव वर्क्स द्वारा विभिन्न ट्रेडों में कुल 250 पदों से 358 पदों के लिए जारी की गई हैं. नीचे दी गई तालिका आपके संदर्भ के लिए रिक्तियों का ट्रेड- के माध्यम से PLW Patiala Railway Apprentice 2024 विवरण प्रस्तुत करती है:

Sl.TradesOld Total SeatsNew Total Seats
1Electrician130188
2Diesel Mechanic3040
3Machinist2020
4Fitter4080
5Welder (G&E)3030
Total250358

PLW Apprentice Recruitment 2024 Eligibility

Post NameEducational QualificationAge Limit (as on 07.10.2024)
Trade ApprenticesApplicants must have passed the Class 10th examination with at least 50% marks and ITI (NCVT/SCVT) in the relevant trade.For Electrician / Mechanic (Diesel) / Machinist / Fitter – 15 to 24 yearsFor Welder (Gas & Electric) – 15 to 22 years

PLW Railway Apprentice Age Limit 2024

  • इलेक्ट्रीशियन, मैकेनिक डीजल, मशीनिस्ट और फिटर ट्रेड के लिए आयु सीमा 15 वर्ष से 24 वर्ष होनी चाहिए वही वेल्डर (जी एवं ई) ट्रेड के लिए आयु सीमा 07-10-2024 को 15 से 22 वर्ष होनी चाहिए.
  • सभी ट्रेड में SC, ST के मामले में 5 साल और ओबीसी के मामले में 3 साल तक ऊपरी आयु सीमा में छुट देने का प्रावधान जारी हैं.

PLW Apprentice Selection Process 2024

  • पीएलडब्ल्यू पटियाला अपरेंटिस भर्ती 2024 के लिए आवेदकों का चयन योग्यता परीक्षा यानी 10वीं और आईटीआई में उनके प्राप्त अंकों के आधार पर अधिकारियों द्वारा तैयार की गई मेरिट सूची के आधार पर किया जाएगा।
  • शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की मेरिट सूची आधिकारिक पोर्टल (plw.indianrailways.gov.in) पर उपलब्ध कराई जाएगी। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को प्रमाणपत्र सत्यापन और चिकित्सा परीक्षा के लिए उनके registered email ID के माध्यम से सूचित किया जाएगा.

PLW Apprentice Salary 2024 – Stipend

पीएलडब्ल्यू अपरेंटिस वेतन 2024 वजीफा के रूप में कुछ इस प्रकार हैं.

ParticularsStipend
During 1st year of trainingRs. 7,000/-
During 2nd year of trainingRs. 7,700/-
During 3rd year of trainingRs. 8,050/-

PLW Apprentice Vacancy 2024 Apply online

PLW Apprentice Vacancy 2024 online form भरने से पहले, उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उन्होंने राष्ट्रीय कौशल विकास निगम के पोर्टल apprenticeshipindia.gov.in पर सफलतापूर्वक पंजीकरण किया हैं. वैसे हमने आपकी सुविधा के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने के लिए लिंक प्रदान किया हैं.

  • सबसे पहले plw patiala apprentice recruitment 2024 apply link पर क्लिक करें.
  • अपना अकाउंट रजिस्टर कर लॉगिन करें. यदि पहले से अकाउंट है तो लॉगिन करें.
  • उसके बाद Act Apprentices सेक्शन में application form क्लिक कर भरना शुरु करें.
  • सभी जरूरी जानकरी को भरे जैसे Eligibility, ID Proof, Address Details, Basic Details.
  • फिर अपना जरूरी स्कैन किया हुआ दस्तावेज अपलोड करे जैसे – Photo, Sign, ID Proof, इत्यादि.
  • आवेदन पत्र जमा करने से पहले सभी डिटेल्स को ध्यान से अवश्य चेक करें.
  • अपना एप्लीकेशन फी ऑनलाइन या ऑफलाइन शुल्क का भुगतान करें.
  • फिर आवेदन पत्र जमा करें और अंतिम रूप से जमा किए गए फॉर्म का प्रिंट आउट ले सकते हैं.

PLW Patiala apprentice 2024 Link

Sarkari ITI Result Official websiteSarkari Result ITI
PLW Apprentice Application FormApply Now
Apprenticeship India Registration linkRegistration
PLW Apprentice NotificationPDF Download
Railway Samanya Gyan Aditya Ranjan Sir PDFDownload
Join TelegramClick Here
Join WhatsAppClick Here