Zumon Lighthouse Job Salary: 30 करोड़ सैलरी, फिर भी लोग नहीं करना चाहते ये नौकरी

Highest Paying Lighthouse Job Salary: क्या आप भी सालाना 30 करोड़ सैलरी वाली जॉब करना चाहते है. इस जॉब से आपकी आपकी जीवन बदल सकती हैं. लेकिन सवाल यह है कि 30 करोड़ सैलरी यानि 1 मिलियन डॉलर है फिर भी लोग नहीं करना चाहते. और काम केवल स्विच ऑन-ऑफ करना हैं. जी यह Lighthouse Job हैं.

हालाँकि यह जॉब सुनने में बहुत आसान है लेकिन हकीकत में ऐसा नहीं है. 30 करोड़ की सैलरी, ना बॉस का झंझट, ना काम करने की टेंशन , केवल लाइट ON/Off करना हैं फिर भी इस जॉब को कैंडिडेट नहीं कर पाते हैं. जबकि इतनी अधिक पेमेंट वाली नौकरी करना दुनिया के करोड़ों-अरबों युवाओं का सपना हो सकता है.

ये नौकरी है मिस्‍त्र के अलेक्‍जेंड्रिया बंदरगाह में फारोस नाम के द्वीप पर स्थित लाइटहाउस ऑफ अलेक्‍जेंड्रिया के कीपर की नौकरी जिसे -Zumon Lighthouse Job भी कहा जाता हैं.

Zumon Lighthouse Job Salary: सालाना 30 करोड़ रुपए सैलरी

जुमोन लाइट हाउस के कीपर के रूप में काम करने वाले व्यक्ति की इस नौकरी के लिए सैलरी 30 करोड़ रुपए सालाना 1.2 मिलियन/year है. हालाँकि यह दुनिया की सबसे अधिक सैलरी वाली नौकरियों में से एक है.

लाइटहाउस कीपर की नौकरी करने में यह सुविधा है कि व्यक्ति जब मन करे व्‍यक्ति सो सकता है, कभी भी मछली पकड़ सकता है, समुंद्री लहरों का आनंद ले सकता हैं. लेकिन Zumon Lighthouse पर केवल एक काम करना है कि लाइट हाउस की लाइट जलती रहे, उसकी रखवाली करे, मेंटेनेंस करते रहे.

Zumon Lighthouse Job Dangerous: दुनिया की सबसे कठिन नौकरियों में से एक

लाइटहाउस कीपर का एक ही काम होता है कि उसे इस समुन्द्र के बीचों बिच लाइट पर नजर रखे, कि यह लाइट कभी बंद ना हो. फिर चाहे दिन के चौबीसों घंटे उसका जो मन करे, वो कर सकता हैं.

यह ज़ुमन लाइटहाउस कीपर का जॉब आपको सुनने में आसान लग रही यह नौकरी बेहद चुनौतीपूर्ण है. इसलिए इसे दुनिया की सबसे मुश्किल नौकरी/खतरनाक नौकरी में से एक माना जाता हैं.

क्योकि इस जॉब में व्यक्ति की जान जाने की खतरा रहता हैं. क्योकि लाइट हाउस कीपर को समुद्र के बीच खड़े विशाल लाइटहाउस पर अकेले रहना होता है. ना उसके साथ कोई बात करने वाला होता है और ना ही उसे दूर-दूर तक इंसान देखने को मिलते हैं.

उन्हें उन समुद्र के बीचोंबीच बने इस लाइटहाउस पर रहकर कई खतरनाक तूफान का सामना करना पड़ता हैं. कई बार तो समुद्री लहरें इतनी ऊंची उठती हैं कि पानी की लहरों से लाइटहाउस पूरी तरह ढंक जाता है. जिससे ऐसे जॉब में लाइटहाउस कीपर का जान जाने का खतरा भी रहता हैं. इसलिए 30 करोड़ सैलरी होने के बावजूद भी लोग नहीं करना चाहते हैं.

Lighthouse क्यों महत्वपूर्ण है

मिस्‍त्र आने वाले समुंद्री जहाजों को रास्‍ता दिखाने के लिए और उन्‍हें बड़ी-बड़ी चट्टानों से दुर्घटना से बचाने के लिए यह लाइटहाउस बनाया गया था. यह दुनिया का पहला लाइट हाउस में से है. साथ ही लाइटहाउस इंजीनियरिंग की बेजोड़ नमूना है. आज कल कई लाइटहाउस एक दार्शिनक परस्थल के रूप बन गए हैं क्योकि टेक्नोलॉजी के कारण अब उसकी जरूरत नहीं पड़ती हैं.

लाइटहाउस कीपर बनने के लिए आपको क्या चाहिए?

लाइटहाउस कीपर बनने के लिए, आपको समुद्री अधिकारियों या तटीय संगठनों के साथ लाइटहाउस कीपर पदों पर शोध करना होगा, नेविगेशन, रखरखाव या सुरक्षा प्रोटोकॉल के ज्ञान जैसी आवश्यकताओं को पूरा करने की आवश्यकता होती हैं. दूरदराज के रहने और संभावित आपात स्थितियों के लिए तैयार रहना होगा.

ऐसे ही अधिक जानकारी के लिए आप latest Job खोज सकते है, और हमे Telegram और whatsapp आय जगहों पर फॉलो कर सकते हैं.