SSC GD Constable Exam Date 2025, SSC GD Admit Card Download Kaise Kare

ssc gd constable exam date

SSC GD Constable Exam Date 2025, SSC GD Admit Card Download: Staff Selection Commission कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 4 फरवरी 2025 से लेकर 25 फरवरी 2025 तक घोषित कर दिया गया हैं, जिसका परीक्षा फॉर्म भरने की शुरुआत तिथि 5 सितम्बर 2024 से लेकर अंतिम तिथि 14 अक्टूबर 2024 तक था।

जीतने भी अभ्यर्थी SSC GD Exam form भरे हुए हैं । अब उनको परीक्षा के लिए बहुत ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। क्योंकि Staff Selection Commission ने परीक्षा की तिथि को घोषित कर दिया हैं जो कि 4, 5, 6, 7, 8,10,11,12,13,14, 15, 16, 17, 18, 19, 20, 21 और 25 को अलग – अलग राज्यों के अलग -अलग परीक्षा केंद्रों पर होगा।

अगर SSC GD Admit card की बात करे तो मै आपको यह बता दूँ कि जनवरी 2025 के अंतिम सप्ताह तक SSC GD Admit Card परीक्षा केंद्र के साथ घोषित हो जाएगा।

SSC GD Constable Exam 2025 Overview

Authority NameStaff Selection Commission (SSC)
Exam NameSSC GD 2025
PostsGeneral Duty Constables
Vacancies39481
Exam ModeOnline
Admit Card ModeOnline
SSC GD Application Status 20253rd week of January 2025
SSC GD Admit Card 20254th week of January 2025
SSC GD Exam Dates 2025 04-25 February 2025
SSC GD Exam Negative Marking 2025प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटे जाएंगे
Number of Candidates Applied52,69,500
LanguageHindi & English
CategoryAdmit Card
Official Websitewww.ssc.gov.in

SSC GD Exam Pattern 2025

SSC GD Exam में चार विषयों से मिलाकर कुल 80 प्रश्न आने वाले हैं। जिसमें प्रत्येक सही उत्तर के लिए 2 अंक मिलेंगे और इसके साथ ही इसमें नेगटिव मार्किंग भी होता है , जिसमें 1 गलत उत्तर पर आपके सही अंक में से 0.25 अंक काट लिए जाएंगे।

SSC GD Exam कंप्युटर बेस्ड इग्ज़ैम हैँ जिसमें आपको अंग्रेजी और हिन्दी दोनों भाषाओं में मिलेंगे। क्योंकि अधिकतर Candidates को language का बहुत दिक्कत होता हैं।

SSC GD इग्ज़ैम में सारे प्रश्न objective types होते हैं। और सारे प्रश्न का लेवल matriculation लेवल तक होता हैं।

SubjectQuestionsMarks
General Intelligence & Reasoning2040
General Knowledge & General Awareness2040
Elementary Mathematics2040
English/ Hindi2040
Total80160

SSC GD Exam 2025 Timing Shifts

SSC GD Exam 2025 में पहले जैसा ही इस परीक्षा का टाइमिंग 1 घंटा का ही रहने वाला हैं और एक दिन में चार शिफ्ट में यह इग्ज़ैम होने वाली हैं। सारे कंडीडटेस को इग्ज़ैम होने से 1 घंटा 15 मिनट पहले ही परीक्षा केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य हैं।

ShiftsEntry Start TimeExam Timings
Shift 17:45 am9:00 am – 10:00 am
Shift 210:45 am12:00 pm – 1:00 pm
Shift 31:15 pm2:30 pm – 3:30 pm
Shift 43:45 pm5:00 pm – 6:00 pm

SSC GD Constable Selection Process

Staff Selection Commission में SSC GD Constable पद पर नियुक्त होने के लिए काफी मेहनत और संघर्ष से होकर गुजरना पड़ता हैं। पर एक अटल प्रयास और निष्ठा के साथ करने पर बहुत कुछ संभव हो सकता है। इस exam को पूर्णतः Qualify करने के लिए Exam और कुछ Tests से होकर गुजरना पड़ता हैं।

सबसे पहले, SSC GD Exam का प्रथम चरण इसके Written exam से स्टार्ट होता हैं। उसके बाद यदि ये Exam Qualified हो जाता हैं तो वहीं दूसरे चरण की शुरुआत होती हैं , जिसमें Physical Efficiency Test (PET) होती हैं।

उसके बाद , तीसरे चरण में Physical Standard Test (PST) होता हैं और चौथा और सबसे अंतिम चरण में Medical test होता हैं। इस तरह चार चरणों से होकर गुजरने के बाद सफल Candidates का नाम Merit list में आता हैं।

SSC GD Constable Admit Card Download Kaise Kare

SSC GD Admit Card 2025 को डाउनलोड करने के लिए निम्नलिखित Steps को Follow करना पड़ेगा।

Step 1. सबसे पहले उम्मीदवारों को सबसे पहले SSC के आधिकारिक वेबसाईट www.ssc.gov.in पर विजिट करना होगा।

Step 2. वेबसाईट के होमपेज पर Admit Card सेक्शन को खोजे।

Step 3. उसके बाद “DOWNLOAD ADMIT CARD FOR GD CONSTABLE EXAMINATION, 2025” के लिंक पर क्लिक करे ।

Step 4. अब, candidates अपना रजिस्ट्रेशन आइडी , पासवर्ड और जन्म तिथि को उसके सही स्थान पर भरे।

Step 5. अब, Candidates अपने Admit Card को डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक कर उसे डाउनलोड कर और उसका छायाप्रति निकाल कर अपने पास रख ले।

Details Mentioned on SSC GD Hall Ticket 2025

  • Candidate’s Name
  • Roll Number
  • Date of Birth
  • Photograph
  • Signature
  • Registration/Application Number
  • Exam Date
  • Exam Timing
  • Exam Center Name and Address
  • Reporting Time
  • Category of the Candidate
  • Instructions for Exam Day

SSC GD Admit Card Download Link

Download Exam Notice
Download Exam Schedule
Join Telegram
Join WhatsApp Group

निष्कर्ष : तो आशा करते है दोस्तों आपको इस जॉब के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी SSC GD constable Admit Card Download kaise Kare, Notification PDF, eligibility Criteria, Important Date इत्यादि… ऐसे ही जॉब से जुड़े जानकारी के लिए आप Sarkar Result ITI को फॉलो करें, और अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.