SSC CPO Syllabus In Hindi 2024: कर्मचारी चयन आयोग केंद्रीय पुलिस संगठन के लिए सिलेबस जारी

SSC CPO Syllabus In Hindi 2024: यदि आप भी SSC CPO के भर्ती का भरे है तो आपके लिए उसके परीक्षा की तैयार करने के लिए SSC CPO syllabus in Hindi में जारी कर दिया गया हैं.

SSC CPO का मतलब है कर्मचारी चयन आयोग केंद्रीय पुलिस संगठन. जिसे अग्रेजी में Staff Selection Commission Central Police Organization कहते हैं. यह भारत में कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs) में उप-निरीक्षकों की भर्ती के लिए आयोजित एक प्रतियोगी परीक्षा है. इसके लिए पात्र होने के लिए आपके पास निम्नलिखित एसएससी सीपीओ योग्यता होनी चाहिए.

  • किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री.
  • श्रेणी के आधार पर आयु सीमा अलग-अलग होती है.
  • शारीरिक फिटनेस मानकों को पूरा किया जाना चाहिए.

इस लेख के माध्यम से सभी उम्मीदवारों के लिए SSC CPO Exam Pass करने के लिए SSC CPO Syllabus In Hindi, SSC CPO Exam Syllabus In Hindi, और SSC CPO SI Syllabus Pdf In Hindi में अंत में प्रदान किया हैं. इस पहले जान लेते है कि SSC CPO Exam Pattern के बार में.

SSC CPO Syllabus and Exam Pattern 2024

परीक्षा संचालन निकाय कर्मचारी चयन आयोग
पद का नामदिल्ली पुलिस में उप-निरीक्षक (कार्यकारी) और सीएपीएफ में उप-निरीक्षक (जीडी) पद
वर्गसिलेबस
एसएससी सीपीओ टियर 1 परीक्षा जल्द सूचित किया जाएगा
परीक्षा का तरीकापेपर 1 और 2- ऑनलाइन
मार्किंग स्कीमसही उत्तर के लिए 1 अंक दिया गया और गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटे गए
चयन प्रक्रियाटियर 1, पीईटी/पीएसटी, टियर 2, मेडिकल टेस्ट
आधिकारिक वेबसाइटwww.ssc.nic.in
Sarkari result ITIsarkarireusltiti.com
Telegram Join linkClick Here
SSC CPO syllabus and Exam Pattern in hindi

SSC CPO Exam Pattern In Hindi

आपको नीचे SSC CPO SI परीक्षा पैटर्न के बारे में हिंदी में बताया है. इसी पैटर्न के हिसाब से आपको परीक्षा की तैयारी करनी होगी.

  1. Written Test Computer Based
  2. Tier – 1
  3. tier – 2
  4. शारीरिक दक्षता- Physical Test
  5. Merit List
  6. दस्तावेज सत्यापन- Document Varrification

SSC CPO Tier 1 Exam Pattern In Hindi

यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी यानी ऑनलाइन होगी. SSC CPO Tier 1 परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा में सभी प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे. SSC CPO Tier1 परीक्षा को हल करने के लिए आपको 120 मिनट का समय दिया जाएगा. SSC CPO Tier 1 परीक्षा में आपको 200 अंकों के 200 प्रश्न दिए जाएंगे। इस परीक्षा में 1/4 यानी .25 की निगेटिव मार्किंग है.

SSC CPO Paper 1 Exam Pattern 2024
विषयप्रश्नों की संख्याअंकसमय
रीजनिंग50502 घंटे
सामान्य ज्ञान5050
क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड5050 
अंग्रेजी 5050
कुल200200

SSC CPO Exam Pattern Tier 2 in Hindi

SSC CPO Tier 2 परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं. एसएससी सीपीओ टियर-2 में अंग्रेजी और कॉम्प्रिहेंशन से प्रश्न पूछे जाते हैं. एसएससी सीपीओ टियर 2 में कुल 200 प्रश्न होते हैं, जो कुल 200 अंकों के होते हैं। इस परीक्षा को हल करने के लिए कुल 2 घंटे का समय दिया जाता है.

SSC CPO Tier -2 Exam Pattern निम्नानुसार होगा:

विषयप्रश्नों की संख्याअंक
English Language & Comprehension200200

SSC CPO Syllabus In Hindi 2024

जो भी उम्मीदवार Staff Selection Commission Central Police Organization परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करना चाहते हैं तो आपको सिलेबस के बारे में पूरी जानकारी रखना होगा. दिए गए SSC CPO Syllabus के तहत सभी
महत्वपूर्ण टॉपिक के बारे में जान सकते हैं.

हालंकि, मैंने आपको SSC CPO SI परीक्षा के पैटर्न के बारे में बता दिया है और अब नीचे लेख में SSC CPO exam Syllabus In Hindi बताने जा रहे हैं.

इसके अल्वा आप अपने मोबाइल में SSC CPO Syllabus PDF Download कर सकते हैं. जिसे आप SSC की ऑफिसियल वेब पोर्टल से भी प्राप्त कर सकते है.

SSC CPO Tier 1 Syllabus In Hindi:

सामान्य ज्ञान

  • राष्ट्रीय और करेंट अफेयर्स
  • पुरस्कार और सम्मान
  • पुस्तकें और लेखक, खेल मनोरंजन
  • श्रद्धांजलियां
  • महत्वपूर्ण तिथियाँ
  • वैज्ञानिक अनुसंधान
  • सामान्य, विज्ञान
  • भारत और उसके पड़ोसी देश विशेष रूप से इतिहास
  • संस्कृति
  • भूगोल
  • आर्थिक दृश्य
  • सामान्य राजनीति
  • भारतीय संविधान
  • वैज्ञानिक अनुसंधान आदि से संबंधित हैं।

गणित – Mathematic

  • प्रतिशत
  • अनुपात और समानुपात
  • वर्गमूल
  • औसत, ब्याज
  • लाभ और हानि
  • छूट
  • साझेदारी के व्यवसाय
  • मिक्सचर और एलीगेशन
  • समय और दूरी
  • समय और कार्य
  • स्कूल स्तर का बेसिक अंकगणितीय सर्वसमिका और प्रारंभिक करणी
  • रेखीय समीकरणों के ग्राफ
  • त्रिभुज और इसके विभिन्न प्रकार के केंद्र
  • त्रिभुज की समरूपता और समानता
  • वृत्त और उसकी जीवा
  • स्पर्शरेखा
  • कोण एक वृत्त के जीवा द्वारा बनाया कोण
  • दो या दो से अधिक वृतों की स्पर्शरेखा
  • त्रिभुज, चतुर्भुज
  • समबहुभुज
  • लम्ब प्रिज्म
  • लम्ब वृत्तीय शंकु
  • लम्ब वृत्तीय बेलन गोला
  • अर्धगोला
  • आयताकार समानांतर चतुर्भुज
  • लम्ब पिरामिड त्रिभुजाकर या वर्गाकार आधार, त्रिकोणमितीय अनुपात, डिग्री और रेडियन माप
  • मानक सर्वसमिका
  • संपूरक कोण
  • ऊँचाई और दूरियाँ
  • आयतचित्र
  • बारंबारता बहुभुज
  • बार आरेख, पाई चार्ट
  • सरकारी रिजल्ट आईटीआई

रीजनिंग – Reasoning

इसमें मौखिक और गैर-मौखिक दोनों प्रकार के प्रश्न शामिल होंगे, इसके तहत निम्नलिखित टॉपिक्स से सवाल पूछा जाएगा।

  1. Verbal Reasoning
  2. Syllogism
  3. Circular Seating Arrangement
  4. Linear Seating Arrangement
  5. Double Lineup
  6. Scheduling
  7. Input-Output
  8. Blood Relations
  9. Directions and Distances
  10. Ordering and Ranking
  11. Data Sufficiency
  12. Coding and Decoding
  13. Code Inequalities

अंग्रेजी – English

  1. Reading Comprehension
  2. English Grammar
  3. Vocabulary
  4. Verbal Ability
  5. Synonyms-Antonyms
  6. Active and Passive Voice
  7. Para Jumbles
  8. Fill in the Blanks
  9. Error Correction Etc.

SSC CPO Tier 2 Syllabus In Hindi:

अगले पेेपर में प्रश्नों को उम्मीदवार की समझ और अंग्रेजी भाषा के ज्ञान का परीक्षण करने के लिए SSC CPO Tier 2 Syllabus को बनाया गया है और इसमें निम्नलिखित टॉपिक से प्रश्न आते हैं.

अनुभागSyllabus Sarkari Result ITI
English Error Recognition
Fill in the Blanks
Vocabulary
Spellings
Grammar
Sentence Structure
Synonyms
Antonyms
Sentence Completion
Idioms and Phrases
Comprehension

SSC CPO Physical Test

लिंगलंबाईचेस्टदौड़समयलम्बी कूदऊंची कूदगोली चलानाबारी
पुरुष (जनरल/ओबीसी/एससी)


पुरुष (एसटी)
170 सेमी



162.5 सेमी
80-85



77-82
100 मीटर16 सेकेंड3.65 मीटर1.2 मीटर4.5 मीटर3
महिला (जनरल/ओबीसी/एससी)


महिला (एसटी)
157 सेमी



154 सेमी
NA100 मीटर18 सेकेंड2.7 मीटर0.9 मीटरNA3

SSC CPO Syllabus PDF Download

यदि आप SSC CPO Syllabus PDF download करना चाहते हैं तो आधिकारिक वेबसाइट या फिर नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं. SSC CPO Syllabus PDF in Hindi और English में डाउनलोड करने के लिए आप SSC Official website पर क्लिक कर सकते हैं.

Official WebsiteSarkari Result ITI
SSC CPO syllabus pdf in HindiPDF Download
Join TelegramClick here
Join WhatsApp ChannelClick Here