South East Central Railway Recruitment : South East Central Railway (SECR) की ओर से 835 पदों की भर्तियाँ निकली हैं। जिसके द्वारा उम्मीदवारों की नियुक्ति के लिए कुछ चयन प्रक्रिया को फॉलो करना पड़ेगा।
South East Central Railway अप्रेन्टिस को ITI Pass Carpenter, COPA, Draftsman Civil, Electrician, Electronic Mechanic, Fitter, Machinist, Painter, Plumber, MRAC, Sheel Metal Work, Stenog Hindi, English, Turner, Welder, Wireman, Gas Cutter, Digital Photographer trade online form को आवेदन कर सकते हैं।
अगर कोई इच्छुक उम्मीदवार SECR Apprentice अनलाइन फॉर्म को भरना चाहते हैं। आज का यह आर्टिकल काफी महत्वपूर्ण हैं। जिसमे SECR अप्रेन्टिस के बारे में पूरी जानकारियाँ दी गई हैं। जिसमें आवेदन कैसे करे, चयन प्रक्रिया, उम्र सीमा, शैक्षणिक योग्यता आदि के बारे में नीचे जानकारी विस्तृत की गई हैं।
South East Central Railway Recruitment Overview
South East Central Railway अप्रेन्टिस अनलाइन फॉर्म को इच्छुक उम्मीदवार 25 मार्च 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। इस फॉर्म को अप्लाइ करने के लिए उम्मीदवारों के पास SECR के अनुसार शैक्षणिक योग्यता होना चाहिए। जिसके बारे में पूरी जानकारी नीचे दी गई हैं।
Railway Zone | South East Central Railway Bilaspur |
Recruitment Type | Apprenticeship |
Total Posts | 835 |
Qualifications | ITI Pass |
Application Mode | Online |
Application Last Date | 25-03-2025 |
Official Website | secr.indianrailways.gov.in |
Notification | Click Here |
Join WhatsApp | Join here |
Join Telegram | Join here |
South East Central Railway Recruitment Vacancy Details
South East Central Railway के द्वारा कुल 835 पदो की भर्तियाँ निकली हैं।
South East Central Railway Recruitment Qualification
SCER अप्रेन्टिस फॉर्म अप्लाइ करने हेतु इच्छुक उम्मीदवार ITI उत्तीर्ण होने चाहिए। ITI उत्तीर्ण उम्मीदवार ही इस फॉर्म को आवेदन या परीक्षा हॉल में प्रवेश पा सकते हैं। अन्यथा फॉर्म अप्लाइ नहीं हो पाएगा।
इसके साथ ही उम्मीदवारों के पास 10 वीं और 12 वीं में 50 % मार्क्स से उत्तीर्ण होने चाहिए।
South East Central Railway Recruitment Age Limit
इच्छुक उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 15 वर्ष होना अनिवार्य हैं। और उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 24 वर्ष का होना अनिवार्य हैं। इस उम्र सीमा से उम्मीदवारों की आयु अधिक या कम होने पर उम्मीदवार आवेदन पत्र के लिए अयोग्य साबित हो जाएंगे।
South East Central Railway Recruitment Selection process
परीक्षा के द्वारा पदों पर नियुक्त होने के लिए उम्मीदवारों को कुछ चयन प्रक्रियाओं को फॉलो करने पड़ेंगे। हालांकि यह परीक्षा पूर्णतः मेरिट लिस्ट बेस्ड हैं। जो कि निम्नलिखित हैं :
- Merit List : मेरिट लिस्ट उम्मीदवारों के 10 वीं और ITI के मार्क्स के आधार पर निकलेंगे।
- Document Verification : मेरिट लिस्ट में नाम आये उम्मीदवारों का दस्तावेज सत्यापन करने के लिए बुलाया जाएगा।
- Medical Examination : उपर्युक्त दोनों में सफल उम्मीदवारों का मेडिकल जांच होगा।
उपर्युक्त तीनों में उत्तीर्ण सफल उम्मीदवारों का पूर्णतः चयन हो जाएगा।
South East Central Railway Recruitment Application Fee
Category | Fee |
---|---|
General/OBC/EWS | ₹100 |
SC/ST/PWD/Ex-SM | No Fee |
Payment Mode | Online |
How to Apply South East Central Railway Recruitment 2025
South East Central Railway Recruitment अनलाइन फॉर्म को अप्लाइ करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाईट पर जाना होगा, फॉर्म भरने की सभी Steps Notification में दिया गया हैं।
South East Central Railway Recruitment 2025 Apply Link
South East Central Railway अनलाइन फॉर्म भरने की शुरुआत 25/02/2025 से हो चुकी हैं। इस फॉर्म को इच्छुक उम्मीदवार 25/03/2025 तक अप्लाइ कर सकते हैं। इस फॉर्म को भरने के लिए आवेदन लिंक नीचे दिया गया हैं।
Railway Apprentice Training and Stipend 2025
Training Duration | 1 Years |
Stipend | Rules of State Government |