SECR Bilaspur Railway Apprentice 2025 Merit List PDF Download

SECR Bilaspur Railway Apprentice 2025 Merit List PDF: South East Central Railway (SECR) की ओर से 835 पदों की भर्तियाँ निकली गयी थी.जिसमे कई उम्मीदवार फॉर्म को भरे थे. इस फॉर्म को कई ट्रेड के लिए भरे गये थे जैसे अप्रेन्टिस को ITI Pass Carpenter, COPA, Draftsman Civil, Electrician, Electronic Mechanic, Fitter, Machinist, Painter, Plumber, MRAC, Sheel Metal Work, Stenog Hindi, English, Turner, Welder, Wireman, Gas Cutter, Digital Photographer trade इत्यादि.

SECR बिलासपुर रेलवे अपरेंटिस फॉर्म की भरने के बाद सभी उम्मीदवार अपने मेरिट लिस्ट का इंतजार कर रहे है. रिपोर्ट के अनुसार, SECR Bilaspur Railway Apprentice Merit List 20 अप्रैल 2025 तक जरी होने की संभावना की जार ही हैं.

यदि आप भी पात्र उम्मीदवार है और SECR Bilaspur Railway Apprentice 2025 Merit List PDF को पोस्ट के अंत में दिए गये Merit List पर क्लिक कर डाउनलोड कर सकते हैं.

South East Central Railway Recruitment Overview

Railway ZoneSouth East Central Railway Bilaspur
Recruitment TypeApprenticeship
Total Posts835
QualificationsITI Pass
Application ModeOnline
Application Last Date25-03-2025
Merit List20/04/2025 (Expected)
Official Websitesecr.indianrailways.gov.in
Join TelegramJoin here

SECR Bilaspur Railway Apprentice Recruitment Vacancy 2025

Post NameNo. of Vacancy
Carpenter38
COPA100
Draftman (Civil)11
Electrician182
Elect(MECH)05
Fitter208
Machinist04
Painter45
Plumber25
Mech(RAC)40
SMW04
Steno(ENG)27
Steno (Hindi)19
Diesel Mechanic08
Turner04
Welder19
Wireman90
Camical Laboratory Assistant04
Digital Photographer02

SECR Bilaspur Railway Apprentice Selection Process 2025

SECR Bilaspur Railway Apprentice Selection Process 2025 के लिए चयन प्रक्रिया निम्नलिखित है:

मेरिट सूची: चयन प्रक्रिया पूरी तरह से मेरिट सूची पर आधारित है. यह सूची उम्मीदवारों द्वारा मैट्रिकुलेशन (10वीं कक्षा) और आईटीआई परीक्षा में प्राप्त अंकों के औसत के आधार पर तैयार की जाती है.

शैक्षणिक योग्यता: उम्मीदवार को 10वीं कक्षा (10+2 प्रणाली) में न्यूनतम 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए और संबंधित ट्रेड में आईटीआई कोर्स पूरा किया होना चाहिए.

डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन: मेरिट लिस्ट में सिलेक्शन होने बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का प्रोसेस को पूरा करना होगा. जिसमे आपको निम्नलिखित दस्तावेज प्रदान करने होंगे. जैसे –

  • आईटीआई मार्कशीट और सर्टिफिकेट।
  • 10वीं पास मार्कशीट सर्टिफिकेट।
  • जाति प्रमाण पत्र (एससी, एसटी और ओबीसी)
  • ईडब्ल्यूएस, पीडब्ल्यूबीडी और भूतपूर्व सैनिक प्रमाण पत्र

SECR Bilaspur Railway Apprentice DV Required Document 2025

S.No.Document NamePurpose
1.10वीं और आईटीआई मार्कशीट और प्रमाणपत्रशैक्षणिक योग्यता सत्यापन
2.जन्म प्रमाणपत्रआयु सत्यापन
3.जाति प्रमाणपत्र (SC/ST/OBC)आरक्षण के लिए
4.EWS प्रमाणपत्रआर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए
5.PwBD प्रमाणपत्रविकलांगता श्रेणी सत्यापन
6.एक्स-सर्विसमेन प्रमाणपत्रयदि लागू हो
7.पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षरफोटो और हस्ताक्षर सत्यापन
8.आधार कार्ड या अन्य पहचान पत्रपहचान और पते का सत्यापन

SECR Bilaspur Railway Apprentice DV 2025

DV DatesUpdate Soon
Absent CandidatesUpdate Soon
DV VenueUpdate Soon

How to Check and download SECR Bilaspur Railway Apprentice Merit List Result

SECR Bilaspur Railway Apprentice Merit List डाउनलोड करने के लिए हिंदी में चरणबद्ध प्रक्रिया निम्नलिखित है:

  1. आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: सबसे पहले South East Central Railway की वेबसाइट पर जाएं.
  2. भर्ती अनुभाग चुनें: वेबसाइट के होमपेज पर (Recruitment/News) अनुभाग पर क्लिक करें.
  3. मेरिट सूची लिंक खोजें: “Act Apprentice Merit List” या संबंधित लिंक (SECR Bilaspur Railway Apprentice merit list) पर क्लिक करें.
  4. पीडीएफ डाउनलोड करें: मेरिट सूची के पीडीएफ फाइल को डाउनलोड करने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें. या आप निचे दिए गये डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.
  5. मेरिट सूची देखें: डाउनलोड की गई पीडीएफ फाइल को खोलें और अपना नाम या रोल नंबर खोजें. यदि आप का नाम मेरिट लिस्ट में है तो आप Document Verification के लिए तैयार रहें.

जिन उम्मीदवारों का नाम मेरिट लिस्ट में नही है कृपया वे SECR Bilaspur Railway Apprentice 2nd Merit List का इन्तेजार करें.

Check Important Links

SECR Bilaspur Railway Merit List PDF
WhatsApp Group
Telegram Channel
More Job