RSMSSB Group D Recruitment 2025 Apply Online for 53749

RSMSSB Group D Recruitment 2025 : Rajasthan Staff Selection Board (RSSB / RSMSSB) की ओर से 4th Grade (ग्रुप डी) के लिए 53,749 पदों की रीक्रूट्मन्ट निकली हैं। जिसका अनलाइन फॉर्म इसके ऑफिसियल वेबसाईट पर भरना शुरू हो चुका हैं।

RSMSSB Group D Recruitment अनलाइन फॉर्म 21 मार्च 2025 से भरना शुरू हो चुका हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस अनलाइन फॉर्म को 19 अप्रैल 2025 तक अप्लाइ कर सकते हैं।

जो भी उम्मीदवार RSMSSB Group D Recruitment फॉर्म को अप्लाइ करना चाहते हैं। उनके काफी महत्वपूर्ण आर्टिकल हैं। जिस्मएँ इस फॉर्म के बारे में सभी जानकारियाँ नीचे दी गई हैं।

RSMSSB Group D Recruitment 2025 Overview

यह फॉर्म अनलाइन माध्यम से भरी जाएगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस फॉर्म को 21 मार्च 2025 से लेकर 19 अप्रैल 2025 तक अप्लाइ कर सकते हैं। जिसको अप्लाइ करने के लिए विवरण नीचे विस्तृत किया गया हैं।

StateRajasthan
Organization NameRajasthan Staff Selection Board
Post Name4th Grade (Group D)
Number of Vacancies53,749
Mode of ApplicationOnline
Application Dates21 March to 19 April 2025
Official Websiterssb.rajasthan.gov.in

RSMSSB Group D Recruitment 2025 Vacancy Details

RSMSSB की ओर से 53,749 पदों की भर्तियाँ निकली हैं। जिसमें Non – TSP के लिए 46,931 पद हैं और TSP के लिए 5522 पोस्ट हैं। निम्नलिखित टेबल में विवरण दी गई हैं।

AreaVacancies
Non – TSP46931
TSP5522
Total52453

Non TSP Area: 46931

CategoryVacancies
General17630
EWS4958
MBC2396
OBC9176
SC6941
ST5582
Saha.248
Total46931

TSP Area: 5335

CategoryVacancies
General3047
SC242
ST2233
Total5335

RSMSSB Group D Recruitment 2025 Apply Link

इस अनलाइन फॉर्म को इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 19 अप्रैल 2025 से पहले कर सकते हैं। जिसका अप्लाइ लिंक नीचे दिया गया हैं।

RSMSSB Group D Recruitment 2025 Apply Link

RSMSSB Group D Recruitment 2025 Qualification

RSMSSB Group D फॉर्म को अप्लाइ करने के लिए उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता RSMSSB के अनुसार होना चाहिए। उम्मीदवार की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं उत्तीर्ण होना चाहिए।

Age Limit

01 जनवरी से उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होना चाहिए। और अधिकतम आयु 40 वर्ष की होनी चाहिए।

As On01.01.2025
Minimum Age18 Year
Maximum Age40 Year

Selection Process

RSMSSB Group D में भर्ती पाने के लिए आवेदन फॉर्म अप्लाइ करने के बाद उम्मीदवारों का लिखित परीक्षा होगा। उसके बाद चयनित उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल परीक्षण के लिए बुलाया जाएगा।

  • लिखित परीक्षा
  • दस्तावेज सत्यापन
  • मेडिकल परीक्षण

Application Dates

Start Date for Online Application21 March 2025
Last Date to Apply Online19 April 2025
Exam Date18 to 21 September 2025

How to Apply RSMSSB Group D Recruitment 2025

RSMSSB Group D Recruitment 2025 अनलाइन फॉर्म इसके ऑफिसियल वेबसाईट पर विज़िट कर आवेदन कर सकते हैं। फॉर्म को अप्लाइ करने के सभी स्टेप्स निम्नलिखित हैं।

Step 1. RSMSSB Group D फॉर्म को अप्लाइ करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाईट पर जाना होगा।

Step 2. उसके बाद स्क्रीन पर दिए गए Apply Link पर क्लिक करे।

Step 3. उसके बाद आवेदन फॉर्म को सही जानकारी के साथ भरिए।

Step 4. आवेदन फॉर्म में आवश्यक दस्तावेज (फोटो, पहचान पत्र, आदि) को स्कैन कर अपलोड करे।

Step 5. अब, आवेदन शुल्क अनलाइन मोड में जमा करे।

Step 6. अब आवेदन फॉर्म को सबमीट कर दे।

Application Fee

General and OBC (Creamy Layer) candidatesRs. 600/-
OBC (Non-Creamy Layer), EWS, SC, ST, PWD and other reserved category candidatesRs. 400/-
Payment ModeOnline Mode

Check Important Links

Download Notification pdf
Join Telegram Channel
Join Whatsapp Group