RRC Western Railway Apprentice Merit list 2024, WR Apprentice cut off 2024

यदि आप भी RRC Western Railway के लिए अप्लाई किये थे तो आपका RRC Western Railway Apprentice Merit list 2024, RRC WR Apprentice cut off जारी कर दिया गया हैं. कुछ दिन पहले ITI पास उम्मीदवार अलग अलग ट्रेड्स के सभी अभ्यर्थियों के लिए 5066 पदों पर अप्रेंटिस की भर्ती निकली थी, जिसका ऑनलाइन फॉर्म 29 अक्टूबर 2024 तक भरा गया था.

वेस्टर्न रेलवे अप्रेंटिस में अलग अलग ट्रेड वाले लोग जैसे वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन का मेरिट लिस्ट जरी कर दिया गया हैं. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए अलग-अलग डिवीजनों की Western Railway Apprentice Merit list जारी होनी शुरू हो गई है.

बता दे कि सभी पात्र और selected कैंडिडेट्स को RRC WR अप्रेंटिस डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की जानकारी मेल के भेजी गई हैं. RRC WR अप्रेंटिस भावनगर पारा की मेरिट लिस्ट और कट ऑफ का लिंक नीचे दिया गया है. सभी चयनित अभ्यर्थी अपना मेल चेक करें जिसमें आपको दस्तावेज़ सत्यापन दिनांक और एड्रेस की जानकारी दी गई है.

Western Railway Apprentice Merit list 2024 Notification

Railway ZoneWestern Railway
Recruitment TypeRailway Apprentice
UnitBhavnagar Para
QualificationITI Pass
Total Posts5066
Application ModeOnline
Application Start Date23 September 2024
Application Last Date22 October 2024
29 October 2024
Merit list11-12-2024
Join TelegramClick Here

Western Railway Apprentice 2024 Qualification

वेस्टर्न रेलवे अपरेंटिस 2024 पात्र होने के लिए जरूरी योग्यता निम्नलिखित हैं.

  • 10th Pass minimum 50%
  • ITI Pass minimum 60% relevant trades

RRC WR Apprentice Selection Process 2024

आरआरसी डब्ल्यूआर अपरेंटिस चयन प्रक्रिया 2024

  1. 10th + ITI Marks Average will be calculated
  2. No Exam
  3. Merit basis

RRC WR Bhavnagar Para Apprentice Merit list 2024

जो भी उम्मीदवार RRC WR Bhavnagar Para Apprentice के लिए फॉर्म अप्लाई किये थे वे लोग अपना RRC WR Bhavnagar Para Apprentice Merit list 2024 PDF निचे दिए गए लिंक के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं. लिस्ट में सभी सिलेक्टेड कैडिडेट्स शामिल हैं जिनका डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा. सभी सिलेक्टेड कैंडिडेट्स को अपना Mail चेक करना चाहिए जिसमे आपको Document Verification Date और Address/Location की जानकारी दिया जाता हैं.

Check Important Link

RRC WR Bhavnagar Para Merit list PDF
Join Telegram
Join WhatsApp Group