RPF Constable Exam Date 2025: How to Download Admit Card

RPF constable exam date 2025: Railway Protection Force (RPF) के द्वारा 4208 Constable पदों की भर्तियाँ मई 2024 में निकाली गई थी। जिसका अनलाइन आवेदन लाखों उम्मीदवारों ने May 2024 में किए थे। और बड़ी संख्या में उम्मीदवार RPF constable exam में भाग लेंगे।

RPF constable exam 2025 का Exam date जारी कर दिया गया हैं। जिसमें उम्मीदवारों को परीक्षा तिथि, एडमिट कार्ड, एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें आदि की जानकारी दी जाएगी।

RPF Constable Exam Date 2025 Overview

RPF के द्वारा constable पदों की कुल 4208 भर्तियाँ निकली हैं। जिसका अनलाइन आवेदन मई 2024 में ही लाखों उम्मीदवारों ने अप्लाइ किया हैं। अब उम्मीदवारों को परीक्षा देने का समय आ गया हैं। और इसका Exam Date जारी हो गया हैं।

Name of OrganizationRailway Police Force (RPF)
Exam NameRPF Constable Exam 2025
RPF Constable Exam Date 202502 to 20 March 2025 (2nd, 3rd, 4th, 5th, 6th, 7th, 8th, 9th, 10th, 11th, 12th, 13th, 14th, 15th, 16th, 17th, 18th, 19th, and 20th March 2025)
RPF Constable Exam City Slip Date 202510 days before the exam
RPF Constable Admit Card 20254 days before the exam
Medium of ExaminationComputer Based Test (CBT)
Official Websites rpf.Indianrailways.gov.in

RPF constable exam Date 2025

अगर बात करे RPF constable exam Date 2025 में तो माई आपको यह बता दूँ कि यह परीक्षा 2 मार्च से लेकर 20 मार्च तक होगी। जिसमें तारीख 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12, 13, 14, 15, 16, 17, 18, 19, और 20 March 2025 हैं। और यह इग्ज़ैम एक दिन में दो शिफ्टों में होगी।

RPF constable Admit Card 2025

RPF constable exam Date इसके अधिकारिक वेबसाईट पर जारी हो चूका हैं और उसके बाद सभी पात्र उम्मीदवार के लिए RPF constable Admit Card 2025 भी जारी होगी. हालांकि यह परीक्षा 2 मार्च से 20 मार्च तक आयोजित की गई है।

RPF constable exam Pattern 2025

यह परीक्षा General Awareness, Arithmetic’s और General Intelligence & reasoning विषयों से बहुविकपिय प्रश्न पूछे जाएंगे। जिसमें कुल मार्क्स 120 अंकों का होगा। जिसमें समय अवधि 90 मिनट की होगी। यह परीक्षा Computer Based Test (CBT) Mode में ली जाती हैं।

SubjectTotal QuestionsTotal MarksTotal Duration
General Awareness505090 Minutes
Arithmetics3535
General Intelligence & reasoning3535

Detailed Mentioned on RPF Constable Admit Card 2025

RPF Constable Admit Card 2025 में निम्नलिखित डिटेल्स दिया गया हैं।

  1. नामांकन संख्या
  2. उम्मीदवार का नाम
  3. जन्म तिथि
  4. रोल नंबर
  5. लिंग
  6. परीक्षा स्थल
  7. रिपोर्टिंग समय
  8. परीक्षा तिथि
  9. परीक्षा का समय
  10. उम्मीदवार का फोटो

How to Download RPF Constable Admit Card 2025

RPF Constable Exam का Admit Card ऑफिसियल वेबसाईट पर जारी किया जाएगा। Admit card को डाउनलोड करने के लिए निम्नलिखित Steps को फॉलो करना पड़ेगा।

Step 1. उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए ऑफिसियल वेबसाईट rpf.Indianrailways.gov.in पर जाना होगा।

Step 2. होमपेज पर दिख रहे ”Download RPF Constable Admit Card 2025” पर क्लिक करे।

Step 3. उसके बाद अपना पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि दर्ज करिए।

Step 4. अब सारी प्रक्रियाओं के पूरा हो जाने के बाद Submit बटन पर क्लिक करे।

Step 5. Admit card को डाउनलोड कर इसको प्रिंट कर भविष्य के लिए अपने पास रख ले।

Check Important Links

Download RPF Constable Admit Card 2025Click Here
WhatsApp GroupClick Here
Telegram Channel Click Here
Check More InformationSarkari Naukari Jobs