Railway KVY Online form

Railway KVY Online form : Rail Kaushal Vikas Yojana (RKVY) की ओर से 43th बैच की ट्रैनिंग का नोटफकैशन रैलवे के आधिकारिक वेबसाईट पर आया हैं। जिसके लिए फॉर्म अनलाइन मोड में भरा जाएगा। यह अनलाइन फॉर्म भरना शुरू हो गया हैं।

Railway KVY Online form 08 मार्च 2025 से भरना शुरू हुआ हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस फॉर्म को 21 मार्च 2025 तक अप्लाइ कर सकते हैं। इस फॉर्म को भरने के लिए उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता कम – से – कम 10 वीं पास होना चाहिए।

आज के इस आर्टिकल में Railway KVY Online form के बारे में पूरी जानकारियाँ नीचे दी गई हैं। जिसमें चयन प्रक्रिया, उम्र सीमा, शैक्षणिक योग्यता, आदि के बारे में जानकारी दी गई हैं।

Railway KVY Online form Overview

इस अनलाइन फॉर्म को इच्छुक उम्मीदवार 08/03/2025 से लेकर 21/03/2025 तक अप्लाइ कर सकते हैं। रैलवे कौशल विकास योजना के तहत 43वां बैच की ट्रैनिंग शुरू होगी।। जिसका ट्रैनिंग लगातार 18 दिनों तक चलेगा।

Recruitment OrganizationRail Kaushal Vikas Yojana
Recruitment Type43th Batch Training
Total Posts Soon
Application Mode Online
Application open Date 08/03/2025
Application Last Date 21/03/2025
Training Duration18 Days
Qualification 10th Pass

Railway KVY Vacancy Details

रेल कौशल विकास योजना के तहत 43 वां बैच की ट्रैनिंग शुरू होने वाली हैं। हालांकि अभी तक इसके द्वारा कितनी वैकन्सी निकली हैं ये जारी नहीं हुआ हैं।

Post NameNo. of Vacancy
TraineeSoon

Railway KVY Online form Educational Criteria

इस फॉर्म को अप्लाइ करने के लिए उम्मीदवार कम – से – कम 45% से 10 वीं उत्तीर्ण होने चाहिए।

Railway KVY Online form Age Limit

इस फॉर्म को अप्लाइ करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष की होनी चाहिए और इच्छुक उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 35 वर्ष तक की होनी चाहिए। इस उम्र सीमा से अधिक उम्र रहने पर उम्मीदवार परीक्षा में बैठने के योग्य नहीं होंगे।

Minimum Age18 Years 
Maximum Age 35 Years

How to Apply Railway KVY Online form 2025

Railway KVY Online form को अप्लाइ करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले इसkे आधिकारिक वेबसाईट पर जाना होगा, उसके बाद नीचे दिए गए Steps को पढ़कर एवं उनको फॉलो कर आसानी से फॉर्म को अप्लाइ कर सकते हैं।

Step 1. फॉर्म अप्लाइ करने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को सबसे पहले इसके आधिकारिक वेबसाईट पर जाना पड़ेगा।

Step 2. उसके बाद, अपने ईमेल आइडी और फोन नंबर की सहायता से खुद को पंजीकृत kे।

Step 3. अब, उम्मीदवार अपना सब पर्सनल डिटेल्स उपयुक्त स्थान पर भरिए।

Step 4. उसके बाद उम्मीदवार कुछ आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन कर Application form में अपलोड करे।

Step 5. अब, Application Fee अनलाइन माध्यम से पेमेंट करे।

Step 6. उसके बाद फॉर्म को Submit कर दीजिए। और Application फॉर्म का एक प्रिन्ट निकाल कर अपने पास रख ले।

Application Fee

इस फर्म को अप्लाइ करने में किसी भी कटेगोरी के उम्मीदवारों को का कोई आवेदन शुल्क नहीं लगेगा।

UR/EWS/OBCNILL
SC/STNILL
Application ModeOnline Mode

Check Important Links

Apply Link Click Here
Download NotificationDownload pdf
Whatsapp group Join Here
Telegram GroupJoin Here