Rail Wheel Factory Apprentice 2025

Rail Wheel Factory Apprentice 2025 : Rail Wheel Factory की तरफ से आईटीआई पास उम्मीदवारों के लिए 192 पदों की भर्तियाँ निकली हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस Rail Wheel Factory Apprentice 2025 फॉर्म को 1 अप्रैल 2025 तक भर सकते हैं।

इस फॉर्म को उम्मीदवार ऑफलाइन मोड में भर सकते हैं। रेल व्हील फैक्ट्री एलहंका, बैंगलोर फॉर्म को ITI Pass Fitter, Machinist, Mechanic (Motor Vehicle), Turner, CNC Programming Cum Operator (COE Group), Electrician, Electronic Mechanic Trades अप्लाइ कर सकते हैं ।

जो उम्मीदवार इस फॉर्म को भरने के लिए इच्छुक हैं। उस उम्मीदवार के लिए आज का यह आर्टिकल काफी महत्वपूर्ण हैं। रेल व्हील फैक्ट्री अप्रेन्टिस के बारे में सभी जानकारियाँ जैसे कि उम्र सीमा, शैक्षणिक योग्यता, चयन प्रक्रिया, वैकन्सी डिटेल्स आदि के बारे में नीचे विस्तृत की गई हैं।

Rail Wheel Factory Apprentice 2025 Overview

रेल व्हील फैक्ट्री की ओर से यह ऑफलाइन फॉर्म केवल आईटीआई पास उम्मीदवारों के लिए हही हैं। हालांकि इच्छुक उम्मीदवार इस ऑफलाइन फॉर्म को 01/04/2025 तक अप्लाइ कर सकते हैं। इस फॉर्म को अप्लाइ करने के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 15 वर्ष से 24 वर्ष तक होनी चाहिए।

Railway Production UnitRail Wheel Factory
Recruitment TypeApprenticeship 2024-25
Total Posts192
Educational QualificationITI Pass
Application ModeOffline
Application Last Date01-04-2025
Job LocationYelahanka, Bangalore
Selection ProcessMerit Basis

Important Dates

Last Date to Apply01-04-2025
Merit List45 Days from closing date
Tentative Date of Training15 Days after merit list

Rail Wheel Factory Apprentice 2025 Vacancy Details

Rail Wheel Factory के द्वारा कुल 192 पदों की अप्रेन्टिस भर्तियाँ निकली हैं। जिसमें Machinist, Mechanic (Motor Vehicle), Turner, CNC Programming Cum Operator (COE Group), Electrician, Electronic Mechanic Trades posts हैं। जिसके बारे में निम्नलिखित Table में जानकारी दी गई हैं।

Designated TradesTotal Posts
Fitter85
Machinist31
Mechnic Motor Vehicle8
Turner5
CMC Programming23
Electrician18
Electronic Mechanic22

Rail Wheel Factory Apprentice 2025 Age Limit

इस फॉर्म को अप्लाइ करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 15 वर्ष होना चाहिए और अधिकतम आयु 24 वर्ष की होनी चाहिए।

Minimum Age15 Years
Maximum Age24 Years

Educational Qualification

इस फॉर्म के लिए उम्मीदवार 10वीं पास 50 % से होने चाहिए, साथ ही उम्मीदवार आईटीआई उत्तीर्ण होने चाहिए।

Selection Process

इसकी चयन प्रक्रिया पूर्णतः मेरिट लिस्ट के आधार पर निर्भर करती हैं। उम्मीदवारों के 10वीं के मार्क्स के अनुसार और आईटीआई पास के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार कर, आधिकारिक तौर पर जारी किया जाता हैं।

Application Fee

Rail Wheel Factory Apprentice 2025 फॉर्म का आवेदन शुल्क SC/ST/PWBD, और महिलाओं के लिए कोई भी शुल्क राशि देना नहीं हैं। जबकि इस Candidates को छोड़कर बाकी सभी कंडीडटेस के लिए 100 रुपया शुल्क राशि देना हैं।

SC/ST/PWBD, WomenNIL
For all candidates except above mentioned₹ 100/-

RWF Apprentice Rate of Stipend 2024-25

Fitter, Machinist, MMV, Turner, Electrician, Electronic Mechanic₹ 12,261
CNC Programming₹ 10,889

How to Apply Rail Wheel Factory Apprentice 2025

  • यह फॉर्म उम्मीदवार ऑफलाइन मोड में भरेंगे।
  • और इस फॉर्म को भरने के बाद Application Form को सही पत्ता पर भेजना हैं।
  • Application Form को सही ढंग से भरने के लिए उम्मीदवारों को Rail Wheel Factory Notification को पढ़ना पड़ेगा।

Check Important Links

Notification Download
WhatsApp Group Join here
Telegram Channel Join here
Know moreClick here