PSTCL Recruitment 2025 Notification: How to Apply online Application form

PSTCL Recruitment 2025 Notification: The Punjab State Transmission Corporation Limited (PSTCL) के द्वारा 40 पदों की वैकन्सी स्नातक उत्तीर्ण और डिप्लोमा किए हुए उम्मीदवारों के लिए निकली हैं। जिन उम्मीदवारों ने 2022, 2023 और 2024 में स्नातक उत्तीर्ण किया हैं। वो इस फॉर्म को अनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

PSTCL Recruitment 2025 अनलाइन फॉर्म को 18/02/2025 से आवेदन करने का लिंक सक्रिय हो जाएगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस फॉर्म को 18/03/2025 तक भर सकते हैं।

PSTCL Recruitment 2025 अनलाइन फॉर्म को अप्लाइ करने से पहले इच्छुक उम्मीदवार इसके बारे में पूरी बातें जान ले। आज के इस आर्टिकल में PSTCL Recruitment 2025 के बारे मे सारी जानकारी संग्रह करके नीचे दिया गया हैं।

PSTCL Recruitment 2025 Overview

The Punjab State Transmission Corporation Limited (PSTCL) की ओर से 40 पदों की भर्तियाँ निकली हैं। इस फॉर्म को graduate और diploma किए हुए उम्मीदवार ही अप्लाइ कर सकते हैं। इसके साथ ही अप्रेन्टिसशिप मे 1 साल का अनुभव होना चाहिए।

इस PSTCL Recruitment 2025 परीक्षा के बारे अभी पूरी अजंकारी प्राप्त कर लेंगे , तो फॉर्म भरने के समय या फिर परीक्षा के समय किसी प्रकार का समस्या उत्पन्न नहीं होगा। इसके बारे में पूरी जानकारी नीचे दी गई हैं।

PSTCL Apprentice Recruitment 2025 Overview
OrganizationPunjab State Transmission Corporation Limited
Post NameGraduate & Technician Apprentice
Vacancies40
Online Registration dates18th Feb 2025 to 18th March 2025
Job LocationPunjab
Eligibility CriteriaB.E./B.Tech./Graduation/Diploma
Selection ProcessMerit-Based
Duration of ApprenticeshipOne Year
Official Websitewww.pstcl.org

PSTCL Recruitment 2025 Vacancy Details

जैसा कि मैंने आपको पहले ही यह बता दिया हैं कि PSTCL Recruitment 2025 परीक्षा में 40 पदों की भर्तियाँ निकली हैं। जिसमें अलग – अलग पदों के लिए विभिन्न संख्या में भर्तियाँ निकाली गई हैं। जिसके बारे निम्नलिखित Table में दिया गया हैं।

CategoryTotal No. of Seats
Engineering Graduate Apprentices15
Degree in Any Stream5
Technician Apprentices20
Total40

PSTCL Recruitment 2025 Eligibility Criteria

PSTCL Recruitment 2025 अनलाइन फॉर्म को अप्लाइ करने के लिए उम्मीदवारों के पास Graduate या Diploma का डिग्री होना अनिवार्य है। इसके साथ -साथ उम्मीदवारों के पास 1 साल का अप्रेन्टिसशिप का अनुभव भी होना चाहिए।

और साथ ही उम्मीदवारों का उम्र एक उम्र सीमा के अंदर होना चाहिए। जिसके बारे में निम्नलिखित तालिका में दिया गया हैं।

CategoryEducational QualificationAge Limit
Engineering Graduate ApprenticeFull-time B.E./B.Tech. in relevant disciplinesAs per the Apprenticeship Rules
Degree in Any StreamFull-time Bachelor’s Degree in relevant field
Technician ApprenticeFull-time Diploma in related disciplines

PSTCL Recruitment 2025 Selection Process

PSTCL Recruitment 2025 के द्वारा निकले पदों पर नियुक्ति के लिए उम्मीदवारों को कुछ चयन प्रक्रिया को फॉलो करना पड़ेगा। इसमें सबसे पहले Graduate या Diploma के डिग्री के आधार पर मेरिट लिस्ट जारी किया जाएगा। उसके बाद, मेरिट लिस्ट द्वारा चयनित उम्मीदवारों का Shortlist किया जाता हैं।

अब, उम्मीदवारों के Document verification के लिए उन्हे बुलाया जाता हैं। उसके बाद मेडिकल टेस्ट किया जाता हैं। उसके बाद,सभी जाँचों में सफलतापूर्वक उत्तीर्ण उम्मीदवारों का पूर्णतः चयन होता हैं।

  • Merit List
  • Shortlist
  • Document Verification
  • Medical Test

How to Apply PSTCL Recruitment 2025

PSTCL Recruitment 2025 अनलाइन फॉर्म को अप्लाइ करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाईट www.pstcl.org पर जान होगा, उसके बाद नीचे दिए गए Steps को फॉलो कर आसानी से फॉर्म अप्लाइ कर सकते हैं।

Step 1. सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाईट www.pstcl.org पर जाइए।

Step 2. अब, स्क्रीन पर दिए गए Apply Link पर क्लिक करिए।

Step 3. लिंक ओपन होने पर, Application form में पूछे गए पर्सनल डिटेल्स को भयनपूर्वक पढिए।

Step 4. अब आवश्यक दस्तावेजों ( हस्ताक्षर,फोटो, पहचान पत्र आदि ) को स्कैन कर अनलाइन अपलोड करिए।

Step 5. Application Form के लिए लग रहे शुक राशि को अनलाइन माध्यम से पेमेंट करए।

Step 6. अब इस फॉर्म को Submit करना हैं। और साथ ही इस फॉर्म का एक छाया प्रति प्रिन्ट कर भविष्य में जरूरत के लिए अपने पास सुरक्षित रख ले।

Check Important Links

Notification
Apply Link
Official Website
Whatsapp Group
Telegram Channel