NPCIL RR Site Recruitment 2024: NPCIL में निकली Rawatbhata Rajasthan पर निकली 279 Post पर भर्ती

npcil rr site recruitment

NPCIL Recruitment 2024 Rawatbhata RR Site [279 Post] Notification Out for Stipendiary Trainee: न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NPCIL), रावतभाटा राजस्थान साइट (RR Site) द्वारा सीधी भर्ती के साथ 279 Category-II Stipendiary Trainees (Operator/ Maintainer) की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया हैं. NPCIL Vacancy 2024 के लिए अधिसूचना 17-23 अगस्त 2024 के रोजगार नोटिस पत्र में जारी की गई है और ऑनलाइन आवेदन 22 अगस्त 2024 से 11 सितंबर 2024 तक स्वीकार किए जाएंगे.

NPCIL RR Site Recruitment 2024 Notification

Recruitment OrganizationNuclear Power Corporation of India (NPCIL)
Post NameVarious Posts
Advt No.RR Site/HRM/04/2024
Vacancies279
Pay Scale/ SalaryVaries Post Wise
Job LocationAll India
CategoryNPCIL Recruitment 2024
Official Websitenpcil careers. co.in
PublisherSarkari Result ITI

NPCIL Recruitment 2024 Important Dates

NPCIL vacancy के लिए 17-23 अगस्त 2024 स्टाइपेंडरी ट्रेनी नोटिफिकेशन जारी की है, जिसका NPCIL online application 22 अगस्त 2024 को सुबह 10:00 बजे से शुरू होगया हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 11 सितंबर 2024 को शाम 04:00 बजे तक निश्चित किया गया हैं. आवेदन शुल्क का भुगतान 11 सितंबर 2024 को रात 11:59 बजे तक लागु हैं.

NPCIL Recruitment 2024 Application Fee

NPCIL Rawatbhata Rajasthan (RR Site) भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने के लिए General, OBC, and EWS candidates के लिए आवेदन शुल्क 100/- रुपये रखा गया हैं. वही SC, ST, PWD, ESM, and Female candidates के लिए आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है.

NPCIL RR SITE Recruitment 2024 Vacancy

Name of PostsTotal Posts
Category-ll Stipendiary
Trainee (ST/TN) Operator
153
Category-II Stipendiary
Trainee (ST/TN)
Maintainer
126
Total Posts279

Category-II Stipendiary Trainee (ST/TN) Maintainer Discipline Wise Distribution

DisciplineTotal Posts
Electrician28
Fitter54
Electronics14
Instrumentation26
Machinist/Turner2
Welder2
Total Posts126

NPCIL RR Site Recruitment 2024 Eligibility

NPCIL Rawatbhata Rajasthan Site Recruitment भर्ती 2024 के लिए पात्र होने के लिए आयु सीमा, योग्यता की जाँच करना अति आवश्यक हैं.

Age Limit: एनपीसीआईएल रावतभाटा राजस्थान साइट भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने की आयु सीमा 18-24 वर्ष होना चाहिए. आयु सीमा की गणना के लिए महत्वपूर्ण तिथि 11 सितंबर 2024 है. आरक्षित वर्गों को नियमानुसार आयु में छूट प्रदान की जाएँगी.

NPCIL RR SITE Recruitment Qualification 2024:

Posts NameQualifications
Category-II Stipendiary Trainee (ST/TN)-OperatorHSC (10+2) or ISC in Science stream (with Physics, Chemistry and Mathematics Subjects) with minimum 50% marks in aggregate.
Category-II Stipendiary Trainee (ST/TN)-Maintainer10th Pass + ITI Pass in Electrician/Fitter/Instrumentation/Electronics/ Machinist/Turner/Welder

NPCIL RR SITE Recruitment Selection Process

NPCIL RR SITE भर्ती 2024 की चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा के बाद शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी), दस्तावेज़ सत्यापन, मेंटेनर पदों के लिए कौशल परीक्षण और चिकित्सा परीक्षा के आधार पर प्रमाणित की जाएगी.

  • Written Exam (Stage-I, and Stage-II)
  • Physical Standards Test (PST)
  • Document Verification
  • Skill Test (Only for Maintainer Posts)
  • Medical Examination

Physical Standards Test (PST): NPCIL RR SITE vacancy में शारीरिक मानक परीक्षण के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम ऊंचाई 160 सेमी और न्यूनतम वजन 45.5 किलोग्राम होना चाहिए. यदि उम्मीदवार अन्यथा चिकित्सकीय रूप से फिट है तो शारीरिक मानकों में छूट मिल सकता हैं.

NPCIL RR SITE Recruitment Stipend and Salary 2024

StipendDuring 1st year of training stipend of ₹20,000/- Per Month.
During 2nd year of training stipend of ₹ 22,000/- Per Month.
Technician/BPay Matrix ₹ : 21,700/-
DA @ 50% of Pay : 10,850/-
Approximate Monthly
Emoluments (Pay + DA) : 32,550/-

How to apply for NPCIL Recruitment 2024 Application Form

NPCIL RR Recruitment 2024 Application Form भरने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें.

  • उम्मीदवारों को सबसे पहले NPCIL के ऑफिसियल वेबसाइट npcilcareers.co.in पर जाना हैं.
  • उसके बाद NPCIL Rawatbhata Rajasthan Site (RR Site) Recruitment Advt. No. RR Site/ HRM/ 04/2024 Notification और ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करना हैं.
  • आवेदन पत्र सही तरीके से पूरा डिटेल्स भरे और आवश्यक दस्तावेज, हस्ताक्षर और फोटो अपलोड करें.
  • उसके बाद अपने केटेगरी के हिसाब से आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म Submit करें.

NPCIL Recruitment 2024 Notification and Apply Link

Official websiteClick Here
NPCIL RR Site Recruitment 2024 Notification PDF Notification
NPCIL RR Site Vacancy 2024 Online FormApply Online
Join TelegramClick Here
Join WhatsAppClick Here
Scroll to Top