NCL Coal India Apprentice Recruitment

NCL Coal India Apprentice Recruitment : Northern Coalfields Limited की ओर से 1765 पदों की भर्तियाँ निकली हैं। यह फॉर्म अनलाइन मोड में भरा जाएगा। इस फॉर्म को ITI, Diploma, Degree वाले उम्मीदवार फॉर्म अप्लाइ कर सकते हैं। यह फॉर्म बहुत जल्द भरा जाएगा।

NCL Coal India Apprentice Recruitment का ओअनलाइन फॉर्म बहुत जल्द इसके आधिकारिक वेबसाईट जारी किया जाएगा। जिसके बारे में पूरी जानकारी नीचे दी गई हैं।

NCL Coal India Apprentice Recruitment Overview

इस फॉर्म को भरने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष की होनी चाहिए। और अधिकतम आयु 26 वर्ष की होनी चाहिए। इस फॉर्म को आईटीआई, डिप्लोमा पास उम्मीदवार अप्लाइ कर सकते हैं।

Recruitment OrganizationNorthern Coalfields Limited
Recruitment TypeApprentice
Total Posts1765 Posts
QualificationITI, Diploma, Degree
Application ModeOnline
Application Start Date Application Start Soon
Application Last DateUpdate Soon

NCL Coal India Apprentice Vacancy Details

Northern Coalfields Limited के द्वारा अलग – अलग पोस्ट पर 1765 भर्तियाँ निकली हैं। जिसके बारे में पूरी विवरण नीचे दिया गया हैं।

NCL Coal India Graduate Apprentice 2025

NCL Coal India की तरफ से Graduate उत्तीर्ण उम्मीदवारों के लिए अलग -अलग पोस्ट पर विभिन्न भर्तियाँ निकली हैं। जिसके बारे में नीचे Table में दिया गया हैं।

Post NameVacancies
Bachelor of Electrical Engineering73
Bachelor of Mechanical Engineering77
Bachelor of Computer Science2
Bachelor of Mining Engineering75

NCL Coal India Diploma Apprentice 2025

NCL Coal India Apprentice ने डिप्लोमा किए हुए उम्मीदवराओं के लिए अलग – अलग पोस्ट पर विभिन्न भर्तियाँ निकाली हैं, जिसके बारे में पूरी विवरण निम्नलिखित Table में दिया गया हैं।

Post NameVacancies
Diploma in Mining Engineering125
Diploma in Mechanical Engineering136
Diploma in Electrical Engineering136
Diploma in Electronics Engineering2
Diploma in Civil Engineering78
Back-office Management (Finance & Accounting)40
Diploma in Modern Office Management & Secretarial Practices80

NCL Coal India ITI Trade Apprentice 2025

NCL Coal India Apprentice 2025 के द्वारा आईटीआई ट्रैड के लिए अलग – अलग पदों पर विभिन्न भर्तियाँ निकली हैं। जिसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी निम्नलिखित Table में दिया गया हैं।

Post Name Vacancies
ITI Electrician319
ITI Fitter455
ITI Welder124
ITI Turner33
ITI Machinist6
ITI Electrician (Auto)4

NCL Apprentice Recruitment Age Limit 2025

इस फॉर्म को अप्लाइ करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होना चाहिए। और अधिकतम आयु 26 वर्ष होना चाहिए।

Minimum Age18 Years
Maximum Age26 Years

Age Relaxation

  • SC/ST उम्मीदवारों के लिए : 5 वर्ष
  • OBC उम्मीदवारों के लिए : 3 वर्ष
  • PwBD उम्मीदवारों के लिए : 10 वर्ष ओबीसी के लिए और 15 वर्ष एससी/एसटी उम्मीदवारो के लिए

NCL Coal India Apprentice Stipend

ApprenticeStipend
Graduate₹ 9000
Diploma₹ 8000
ITI TradeOne Year Trade : ₹7700
Two Year Trade : ₹ 8050

NCL Coal India Apprentice Selection Process

इस परीक्षा का चयन प्रक्रिया पूर्णतः मेरिट लिस्ट बेस्ड हैं। आईटीआई/डिप्लोमा/स्नातक के मार्क्स के आधार पर मेरिट लिस्ट जारी किया जाएगा।

How to Apply NCL Coal India Apprentice Recruitment 2025

NCL Coal India Apprentice अनलाइन फॉर्म को भरने के लिए उम्मीदवारों को इसके ऑफिसियल वेबसाईट पर जाकर निम्नलिखित चरणों का अनुसरण कर इच्छुक उम्मीदवार इस फॉर्म को आसानी से भर सकते हैं।

चरण 1. फॉर्म अप्लाइ करने हेतु सबसे पहले उम्मीदवारों को इसके ऑफिसियल वेबसाईट https://www.nclcil.in/ पर जाना होगा।

चरण 2. उसके बाद, होमपेज पर दिख रहे NCL recruitment 2025 के लिंक पर क्लिक करिए।

चरण 3. अब, आवेदन पत्र में अपनी सभी व्यक्तिगत जानकारियों को भरे।

चरण 4. उसके बाद आवेदन पत्र को मिलाकर आवेदन शुल्क अनलाइन माध्यम से पेमेंट करे।

चरण 5. अब, फॉर्म को सबमीट कर दीजिए। और इस फॉर्म का प्रिन्ट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख ले।

Check Important Links

Application Extend Notice
Notification
Join WhatsApp Group
Join Telegram Channel