Naval Apprentice Recruitment 2025 Notification, Apply Online for 275 Post

naval apprentice recruitment

Navy Apprentice Recruitment 2025 Notification: भारतीय नौसेना ने हाल ही में भारतीय नौसेना अप्रेन्टिस परीक्षा 2025 के लिए सूचना जारी कर दिया हैं। भारतीय नौसेना अप्रेन्टिस परीक्षा बहुत ज्यादा इंतजार नहीं कराएगा क्योंकि यह परीक्षा फरवरी माह के अंतिम दिन यानि की 28 फरवरी 2025 को होने वाली हैं।

Naval Apprentice Examination 2025 का Online फॉर्म भरने की शुरुआत 29 नवंबर से ही थी और परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 02 जनवरी को थी। मै आपके जानकारी के लिए यह बता दूँ कि भारतीय नौसेना अप्रेन्टिस परीक्षा CBT mode में न होकर Hand Written Exam होने वाली हैं।

Naval Dockyard Apprentice Vacancy 2025 में कुल 275 Various Posts होने वाले हैं। जिसमें आपको तरह – तरह के बेहतरीन Post मिलने वाले हैं। जो आपको इसी लेख में आगे के पाराग्राफ में जानने को मिलेंगे। और इसके साथ ही Naval Dockyard Apprentice Recruitment 2025 के सभी नए अपडेट भी जानने को मिलेंगे।

Naval Apprentice Recruitment 2025 Selection Process

सबसे पहले हम यह जानेंगे कि भारतीय नौसेना अप्रेन्टिस 2025 का सिलेक्शन प्रोसेस क्या हैं? और कैसे खुद इसके लिए बेहतर ढंग से Prepare करेंगे।

भारतीय नौसेना अप्रेन्टिस के परीक्षा का सबसे पहला कदम इसके Written Exam से शुरू होता हैं। जिसके के लिए इसके सिलेबस को काफी बेहतर ढंग और दृढ़संकल्प होकर स्मार्टली मेहनत करना पड़ेगा।

उसके बाद, इसका दूसरा कदम इंटरव्यू होता हैं। जिसमें आपका Intelligence, Body Language, Group discussion आदि चीजों का बेहतर से बेहतर ढंग से जांच किया हैं।

और उसके बाद तीसरा और अंतिम कदम, Medical Examination से होता हैं। जिसमें आपके Body से जुड़ी आपकी हेल्थ से संबंधित चीजों का जांच किया जा सकता हैं।

Naval Apprentice Recruitment 2025 Qualification

अब, आपके मन में एक सवाल जरूर आता होगा कि ” क्या कोई भी इस फॉर्म को अप्लाइ कर सकता है ?” तो मै आप सभी को यह बता दूँ की जी नहीं, इस फॉर्म को कोई भी व्यक्ति अप्लाइ नहीं कर सकता हैं।

Naval Dockyard Visakhapatnam Apprentice Recruitment 2025 फॉर्म को वही व्यक्ति भर सकता हैं जो 10th में 50% से सारे विषयों में उत्तीर्ण हो और इसके साथ ही NCVT/SCVT 65 % मार्क्स से Trades relevant कोर्स से ITI में पास हो। और इतना ही नहीं इसके साथ एक ”Age Limit ” भी होता हैं जिसके अंदर ही फॉर्म भरना होता हैं। जो आपको नीचे के पाराग्राफ में जानने को मिलेगा।

Naval Apprentice Recruitment 2025 Age Limit

अगर Naval dockyard Apprentice Recruitment 2025 का परीक्षा फॉर्म को भरने के लिए उम्र सीमा की बात करे तो जैसा कि निम्नलिखित Table मे ऐसा दिखाया जा रहा हैं कि निम्नतम उम्र 14 वर्ष है, पर यदि उच्चतम उम्र की बात करे तो इसमे ”The Apprentice Act 1961” के तहत कोई प्रतिबंध नहीं हैं।

Minimum Age14 Years
Maximum AgeNo restriction as per the Apprentice Act 1961

Naval Apprentice Recruitment 2025 Posts and Vacancies

नौसेना अपरेंटिस भर्ती में कुल पदों की संख्या 275 है जिसे सभी कैटोगरी के लोग फॉर्म को भर सकते है। अलग अलग ट्रेड के उम्मीदवार Naval Apprentice Recruitment 2025 के लिए पात्र होंगे.

Designated TradeTotalUROBCSCSTPwDEx-SM
Mechanic Diesel2513741
Machinist105311
Mechanic (Central AC & Cooling)105311
Foundryman5311
Fitter40211153
Pipe Fitter2513741
Mechanic Machine Tool Maintenance5311
Electrician2513741
Instrument Mechanic105311
Electronics Mechanic2513741
Welder (Gas & Electric)137321
Sheet Metal Worker2714742
Shipwright (Wood)2211632
Painter (General)137321
Mechanic Mechatronics105311
Computer Operator & Programming Assistant105311

Naval Apprentice Recruitment 2025 Important Dates

Naval Apprentice Recruitment 2025 परीक्षा से संबंधित Important Dates जो काफी महत्वपूर्ण हैं उन सभी Candidates को जानना , जो इस इग्ज़ैम फॉर्म को भरे हैं। ताकि वो अपना dates के अनुसार अपने Exam Preparation अच्छे ढंग से Schedule तैयार कर सके।

EventDate
Start Date for Online RegistrationNovember 29, 2024
Last Date to Apply OnlineJanuary 2, 2025
Written Exam DateFebruary 28, 2025
Declaration of Written Exam ResultsMarch 4, 2025
Interview and Medical Exam DatesMarch 7-19, 2025
Training Commencement DateMay 2, 2025

How to Apply Naval Apprentice Recruitment 2025

चरण 1. सबसे पहले Candidates को www.apprenticeshipindia.gov.in लिंक पर National Apprenticeship Promotion Scheme (NAPS) पोर्टल पर जमा पंजीकरण करना हैं ।

चरण 2. उसके बाद Candidates को अपनी सारी Educational details से लेकर अपने सारे Document संबंधित आवश्यक जानकारी का विवरण भरना होगा।

चरण 3. उसके बाद प्रोफाइल पूरा हो जाने के बाद, कंडीडटेस को ” Naval Dockyard” पर सर्च करना होगा।

चरण4. इसके बाद आवेदन पत्र को प्रिंट करके, हॉल टिकट की दो प्रतियों और सहायक दस्तावेजों के साथ, ” Naval Dockyard Apprentices School, Visakhapatnam” को डाक से भेजना होगा।

Indian Navy Apprentice Stipend

सभी उम्मीदवारों को 1 Year Trades के लिए stipend के तौर पर ₹ 7,700 मिलेगा और 2 Years Trades के लिए ₹ 8,050 मिलेगा.

1 Year Trades₹ 7,700
2 Years Trades₹ 8,050

Indian Navy Apprentice 2025 Apply Link

Apply now
Notification
Join Telegram
Join WhatsApp Group

निष्कर्ष : तो आशा करते है दोस्तों आपको इस जॉब के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी Indian Navy Apprentice 2025 Apply कैसे करना है, eligibility Criteria, Important Date इत्यादि… ऐसे ही जॉब से जुड़े जानकारी के लिए आप Sarkar Result ITI को फॉलो करें, और अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.