MPPTCL Apprentice Recruitment 2025, for ITI Candidates

MPPTCL Apprentice Recruitment 2025 : Madhya Pradesh Power Transmission Company Limited (MPPTCL) की ओर से 181 पदों की भर्तियाँ निकली हैं। जिसके लिए अनलाइन फॉर्म भरने शुरू हो चुका हैं।

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अनलाइन फॉर्म को 22 अप्रैल 2025 तक अप्लाइ कर सकते हैं। यह फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता MPPTCL अनुसार होना चाहिए।

इस फॉर्म को पूरी जानकारी नीचे दी गई हैं। जिसमे आवेदन लिंक, पात्रता मानदंडम, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क जैसी जानकारी नीचे साझा की गई हैं।

MPPTCL Apprentice Recruitment 2025 Overview

Recruitment OrganizationMadhya Pradesh Power Transmission Company Limited 
Recruitment TypeApprentice 
Total Posts 181
Application Mode Online
Application open Date Start
Application Last Date 22/04/2025
Qualification ITI Pass
Notification NumberPA/ (Ma.S.V.)/158
Official Websitemptransco.in

Apply Link & Notification Link

MPPTCL Apprentice Recruitment अनलाइन फॉर्म अप्लाइ करने के लिए इसके ऑफिसियल वेबसाईट पर नोटिफिकेशन जारी हो गया हैं। फॉर्म को इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 22 अप्रैल 2025 तक अप्लाइ कर सकते हैं। जिसका Apply Link और Notification Link निम्नलिखित हैं।

MPPTCL Apprentice Recruitment 2025 Official Notification

MPPTCL Apprentice Recruitment 2025 Apply now

Important Dates

EventDate
Notification Release Date19 March 2025
Application Start Date20 March 2025
Application Closing Date22 April 2025 (11:59 PM)
Apprenticeship Duration1 Year

MPPTCL Apprentice Vacancy Details 2025

MPPTCL Apprentice मे 181 पोस्ट्स की रीक्रूट्मन्ट निकली हैं। जिसमे तीन अलग – अलग ट्रैड हैं , जिसके पोस्ट्स निम्नलिखित टेबल में दिया गया हैं।

Trade NameNumber of Posts
Electrician82
Computer Operator and Programming Assistant (COPA)95
Stenographer (English)04
Total Posts181

MPPTCL Apprentice Recruitment Qualification 2025

किसी भी जाने – माने इंस्टिट्यूट से आईटीआई उत्तीर्ण उम्मीदवार MPPTCL Apprentice अनलाइन फॉर्म को भर सकते हैं।

Age Limit

फॉर्म अप्लाइ करने के लिए 01 जनवरी 2025 से उम्मीदवारों की निम्नतम आयु 18 वर्ष होना चाहिए। और अधिकतम आयु 25 वर्ष तक होना चाहिए। इससे अधिक आयु होने पर उम्मीदवार फॉर्म भरने के ले योग्य नहीं माने जाएंगे।

As On 01 January 2025
Minimum Age18 Years
Maximum Age25 Years

Selection Process

इसका चयन पूर्णतः मेरिट लिस्ट पर आधारित हैं। आईटीआई पास अंकों के आधार पर उम्मीदवारों का मेरिट लिस्ट जारी होता हैं। उसके बाद दस्तावेज सत्यापन होता हैं।

  • मेरिट लिस्ट बेस्ड
  • दस्तावेज सत्यापन

How to Apply MPPTCL Apprentice Recruitment 2025

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार MPPTCL Apprentice Recruitment अनलाइन फॉर्म को 22 अप्रैल 2025 तक भर सकते हैं। निम्नलिखित चरणों को पूरा कर उम्मीदवार आसानी से फॉर्म अप्लाइ कर सकते हैं।

चरण 1. उम्मीदवारों को सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाईट पर जाना पड़ेगा।

चरण 2. होमपेज पर दिख रहे Apply Link पर क्लिक करे। और अगर आप नए यूजर है तो पहले खुद का पंजीकरण करे।

चरण 3. आवेदन फॉर्म को शैक्षणिक योग्यता और पर्सनल विवरण के साथ भरे। साथ में आवश्यक दस्तावेजों को आवेदन फॉर्म मे स्कैन कर अपलोड करे।

चरण 4. आवेदन शुल्क अनलाइन मोड से जमा करे।

चरण 5. अंत में फॉर्म को सबमीट कर दे।

Application Fee

UR/EWS/OBCNILL
SC/STNILL
Application ModeOnline Mode

Check Important Links

Sarkari Result ITI WhatsApp Group
Sarkari Result ITI Telegram Channel
Check more information