MPPSC Librarian Recruitment 2025 Notification, Apply online

MPPSC Librarian Recruitment 2025
MPPSC Librarian Recruitment 2025

MPPSC Librarian Recruitment 2025 : Madhya Pradesh Public Service Commission (MPPSC) के द्वारा लाइब्रेरीयन की 80 पदों की भर्तियाँ निकली हैं। जिसका अनलाइन फॉर्म भरना शुरू हो गया हैं। यह अनलाइन फॉर्म 27 फरवरी 2025 से भरना शुरू हो गया हैं। इच्छुक उम्मीदवार इस फॉर्म को 26 मार्च 2025 तक भर सकते हैं।

इस फॉर्म को भरने के लिए उम्मीदवारों के पास MPPSC के अनुसार योग्यता होनी चाहिए। इस फॉर्म को भरने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष तक होना चाहिए।।

MPPSC Librarian Recruitment अनलाइन फॉर्म को भरने की सभी प्रक्रिया इस आर्टिकल में नीचे दी गई हैं। जिससे आपको काफी मदद मिलेगा। इसलिए इस आर्टिकल को नीचे तक ध्यानपूर्वक पढिए।

MPPSC Librarian Recruitment 2025 Overview

उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता Bachelor’s degree के साथ MPPSC SET/NTA होना चाहिए। हालांकि इस फॉर्म को इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 26 मार्च 2025 तक अप्लाइ कर सकते हैं। इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी नीचे दी गई हैं।

CountryIndia
StateMadhya Pradesh
OrganizationMadhya Pradesh Public Service Commission (MPPSC)
Post NameLibrarian
DepartmentHigher Education Department
Number Of Vacancies80
Eligibility CriteriaEducation: Bachelor’s degree + MPPSC SET/NTA NET qualification
Age Limit: 21–40 years (Relaxations for reserved categories)
Application FeeUR/OBC/EWS: ₹500
SC/ST/PwBD: ₹260
Selection ProcessWritten Exam (800 Marks)
Interview (100 Marks)
Pay Scale₹57,700/- (Academic Pay Level 10) + Allowances
Important DatesNotification: February 27, 2025
Application: February 27 to March 26, 2025
Official Websitehttps://mppsc.mp.gov.in/

MPPSC Librarian Recruitment 2025 Vacancy Details

Madhya Pradesh Public Service Commission (MPPSC) की ओर से 80 पदों की भर्तियाँ निकली हैं। जिसमें उम्मीदवारों की नियुक्ति लाइब्रेरीअन पद पर होगी। और इसकी category wise वैकन्सी डिटेल्स नीचे दी गई हैं।

  • अनारक्षित: 21
  • अनुसूचित जाति: 13
  • अनुसूचित जनजाति: 16
  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग: 08
  • अन्य पिछड़ा वर्ग: 22

MPPSC Librarian Recruitment 2025 Eligibility

इस फॉर्म को अप्लाइ करने के लिए उम्मीदवारों के पास MPPSC के द्वारा लागू की गई योग्यता होनी चाहिए। जिसमे उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता के साथ-साथ सही उम्र सीमा भी होनी चाहिए। जो कि निम्नलिखित विस्तृत रूप से जानकारी दी गई हैं।

Educational Eligibility

इस फॉर्म को अप्लाइ करने के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय से स्नातक उत्तीर्ण होना चाहिए।

Age Limit

इस फॉर्म के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु जनवरी 2025 से 21 वर्ष होना चाहिए। और अधिकतम आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए।

Minimum Age 21 Years
Maximum Age 40 Years

MPPSC Librarian Recruitment 2025 Application Fee

SC/ ST/ OBC (NCL)/ EWS/ PwD (Only For Domicile of MP)Rs. 250/-
For All Other CandidatesRs. 500/-
Payment Mode Online Using Debit Card/ Credit Card/ Internet Banking

MPPSC Librarian Recruitment 2025 Selection Process

MPPSC Librarian पोस्ट पर सिलेक्शन के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित चयन प्रक्रिया का पालन करना पड़ेगा।

  • लिखित परीक्षा : फॉर्म अप्लाइ करने बाद उम्मीदवारों का लिखित परीक्षा ऑफलाइन मोड में लिया जाएगा। जिसमे कुल 200 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। और इसमें प्रत्येक प्रश्न पर 4 अंक प्राप्त होंगे, यानि कि कुल 800 अंकों का परीक्षा लिया जाएगा। परीक्षा के दौरान की समय अवधि 3 घंटा रहेगी। यह परीक्षा हिन्दी और अंग्रेजी दोनो माध्यमों में होगी। इसमें गलत उत्तर कर लिए नेगटिव अंक नहीं दिए जाएगे। यह परीक्षा दो खंडों में पूछा जाएगा। जिस्मएँ Paper 1 में General Knowledge और Paper 2 में Library and Information Science से प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • साक्षात्कार : लिखित परीक्षा मे चयनित उम्मीदवारों का व्यक्तिगत इंटरव्यू होगा। जो की 100 मार्क्स का होगा। और इंटरव्यू अंग्रेजी भाषा में होगा।

How to Apply MPPSC Librarian Recruitment 2025

MPPSC Librarian Recruitment 2025 अनलाइन फॉर्म इसके ऑफिसियल वेबसाईट पर भरा जाएगा। इस फॉर्म क एबहरने के सभी Steps निम्नलिखित हैं।

Step 1. online form को अप्लाइ करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को इसके ऑफिसियल वेबसाईट पर जाना होगा।

Step 2. उसके बाद होमपेज पर दिख रहे अप्लाइ लिंक पर क्लिक करे।

Step 3. अब, Link open होने के बाद अपके स्क्रीन पर एक Application form आएगा जिसमें उम्मीदवारों को अपने सभी पूछे गए पर्सनल डिटेल्स को भरना होगा।

Step 4. उसके बाद पूछे गए आवश्यक डॉक्युमेंट्स को स्कैन कर Application Form में अपलोड करिए।

Step 5. अब, ऐप्लकैशन फॉर्म का आवेदन शुल्क अनलाइन माध्यम से जमा करिए।

Step 6. उसके बाद Application Form को सबमीट कर दे, और इसका एक छाया प्रति अपने पास निकालकर सुरक्षित रख लीजिए।

Check Important Links

Apply LinkApply now
Notification Download pdf
WhatsApp Group Join here
Telegram Channel Join here