Mahavitaran Malegaon Apprentice Recruitment 2025

Mahavitaran Malegaon Apprentice Recruitment 2025:  Mahavitaran Malegaon (Maharashtra State Electricity Distribution Company, Malegaon)  के द्वारा 128 पदों की भर्तियाँ निकली हैं। जिसको 10वीं और आईटीआई पास कंडीडटेस आवेदन कर सकते हैं।

Mahavitaran Malegaon Apprentice फॉर्म अनलाइन माध्यम से भरा जाएगा। यह अनलाइन फॉर्म को भरने का कार्य जारी हैं। इस फॉर्म को इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 05/03/2025 तक आवेदन कर सकते हैं।

आज का यह आर्टिकल उनलोगों के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं, जो इस “महावितरण मलेगोन अप्रेन्टिस रीक्रूट्मन्ट” को आवेदन करना चाहते हैं। उनके लिए काफी महत्वपूर्ण हैं यह आर्टिकल, तो इस आर्टिकल को अंतिम तक पढिए।

Mahavitaran Malegaon Apprentice Recruitment 2025 Overview

महावितरण मलेगोन अप्रेन्टिस अनलाइन फॉर्म को 10वीं पास उम्मीदवार के साथ – साथ आईटीआई पास उम्मीदवार भी अप्लाइ कर सकते हैं। इस फॉर्म के द्वारा योग्य उम्मीदवारों को 128 पदों पर नियुक्ति मिलने वाली हैं। जिसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी नीचे दी गई हैं।

Recruitment Organization Mahavitaran Malegaon
Recruitment Type Apprentice
Total Posts 128
Application Mode Online
Application open Date Start
Application Last Date 05/03/2025
Qualification 10th ITI
Age limit 18 Year to 30 Year
official website mahadiscom.in

Mahavitaran Malegaon Apprentice Recruitment Vacancy Details

इसके द्वारा कुल 128 पदों की भर्तियाँ निकली हैं। जिसका फॉर्म अप्लाइ करने अंतिम तारीख 05 मार्च 2025 तक ही हैं।

Post NameNo. of Vacancy
Trainee128

Mahavitaran Malegaon Apprentice Educational Criteria

इस अनलाइन फॉर्म को अप्लाइ करने के लिए उम्मीदवारों के पास कुछ जरूरी शैक्षणिक योग्यता का होना अनिवार्य हैं। जिसमे उम्मीदवार कम – से – कम 10 वीं पास होने चाहिए, और साथ में उम्मीदवारों के पास विभिन्न ट्रैड में आईटीआई उत्तीर्ण की डिग्री होनी चाहिए।

Post NameQualification
Trainee10th + ITI
Electrician, Lineman, COPA Trades

Age Limit

महावितरण मलेगोन अप्रेन्टिस फॉर्म को अप्लाइ करने के लिए जितना महत्वपूर्ण शैक्षणिक योग्यता का होना आवश्यक हैं। उतना ही आवश्यक उम्र सीमा भी सही होना बहुत जरूरी होता हैं। जिसके बारे में निम्नलिखित दी गई हैं।

  • निम्नतम आयु : Mahavitaran Malegaon Apprentice अनलाइन फॉर्म को आवेदन करने के लिए उमीदवारों की निम्नतम आयु 18 वर्ष से शुरू होती हैं।
  • अधिकतम आयु : Mahavitaran Malegaon Apprentice अनलाइन फॉर्म को आवेदन करने के लिए उमीदवारों की अधिकतम आयु 30 वर्ष तक होना चाहिए।

Mahavitaran Malegaon Apprentice Selection Process

इस परीक्षा का परिणाम पूर्णतः मेरिट लिस्ट पर निर्भर करता हैं। जिसके बारे निम्नलिखित जानकारी दी गई हैं।

  • मेरिट लिस्ट : इस फॉर्म को अप्लाइ करने के बाद उम्मीदवारों का मेरिट लिस्ट 10 वीं और आईटीआई के परिणाम के अनुसार मेरिट लिस्ट जारी किया जाएगा।
  • दस्तावेज सत्यापन : मेरिट लिस्ट में जिस भी उम्मीदवारों का नाम आएगा , और वो उम्मीदवार चयनित हो जाएगा, उसके बाद चयनित उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा।

Application Fee

इस अनलाइन फॉर्म को अप्लाइ करने के लिए किसी भी कटेगोरी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क राशि लागत नहीं हैं।

UR/EWS/OBCNILL
SC/STNILL
Application ModeOnline Mode

How to Apply Mahavitaran Malegaon Apprentice Recruitment 2025

इस अनलाइन फॉर्म को अप्लाइ करने के लिए उम्मीदवार इसके आधिकारिक वेबसाईट पर जाकर आसनी से फॉर्म अप्लाइ कर सकते हैं। इस फॉर्म को भरने की सारी डिटेल्स इसके notification में दिया गया हैं। जिसको आप समझकर आसानी से फॉर्म फिल उप कर सकते हैं।

Check Important Links

Apply now
Download Notification
Join Telegram Channel
Join WhatsApp Group