ITI Trainee Verification Kaise Kare, आईटीआई ट्रेनी वेरिफिकेशन कैसे करें

ITI Trainee Verification Kaise Kare: यदि आप भी ITI Admission करवाए है तो आपको ITI Trainee Verification करवाना अनिवार्य है. पहले NCVT संस्था द्वारा सभी कार्य किये जाते थे. और अब NCVT ITI Trainee Verification का कार्य लिए DGT ने सभी ITI College और Institute को सौपा गया हैं. जो भी आईटीआई छात्र नए सेशन में एडमिशन लिए है उनको आईटीआई ट्रेनी वेरिफिकेशन करवानी होगी.

सभी उम्मीदवारों को यह ध्यान में रखना होगा कि NCVT ITI Trainee Verification प्रक्रिया पिछले साल से बिकुल अलग हैं. आपको सत्यापन के लिए NCVT Mis के वेबसाइट पर न जाके अब आपको Skill India Portal पर जाना होगा.

हालंकि सभी आईटीआई छात्रों को ITI Trainee Verification को अपने निजी आईटीआई कॉलेज में जाकर करवानी होगी. यदि आप ऑनलाइन करने में समर्थ है तो आपको NCVT ITI Trainee Verification के लिए skillindiadigital.gov.in के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर करना होगा जिसका पूर्ण प्रक्रिया निचे दिया गया हैं.

ITI Trainee Verification 2024

DepartmentNCVT Mis
Admission Year2024
NoticeNCVT ITI Trainee Verification 2024 Official Link
Closing Date of admission30.10.2024
Start Date of academic02.09.2024
End Date of academic21.06.2025
Join TelegramJoin Telegram

ITI Trainee Verification Kaise Kare – आईटीआई ट्रेनी वेरिफिकेशन कैसे करें

एनसीवीटी आईटीआई ट्रेनी सत्यापन करने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करे.

  • सबसे पहले Skill India Digital Hub Portal पर जाएँ।
  • ऊपरी दाएँ कोने में लॉगिन बटन पर क्लिक करें।
  • वहां “Partner” विकल्प का चुनाव करे।
  • उसके बाद “ITI” पर क्लिक करे।
  • ITI में अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें और SIDH प्लेटफ़ॉर्म में लॉग करें।
  • 4 अंकों का पासवर्ड दर्ज करें, यानी अपने मोबाइल नंबर के साथ पंजीकृत, फिर Login बटन पर क्लिक करें।
  • आपको पंजीकृत/दर्ज मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP दर्ज करें, फिर “लॉगिन” बटन पर क्लिक करना हैं।
  • यदि आपको OTP प्राप्त नहीं होता है, तो “पुनः भेजें OTP” विकल्प पर क्लिक कर सकते हैं।
  • लॉगिन होने के बाद आप अपने Skill India portal के डैशबोर्ड पर पहुंच जायेंगे।
  • लॉगिन होने के बाद ट्रेनी वेरिफिकेशन के पहले आपको कैडिडेट्स का Shift और Unit सुधार का ऑप्शन मिलेगा।
  • जो उम्मीदवारों को अपनी Shift Unit में त्रुटि दिखे वे लोग उसका सुधर करें.।
  • उसक बाद ही Trainee Verification करीए।
  • सत्यापन के लिए Trainee Verification सेक्शन में जाकर Verify आप्शन पर क्लिक करें.
  • NCVT Trainee Verification के लिए 3 Steps को पूरा करना होगा जैसे – Verify Mobile Number, Trainee Photo और KYC.

Steps to complete ITI Trainee Verification 2024

Skill India digital portal द्वारा जारी किये गये ITI Trainee Verification स्टेप्स को आप निचे भी देख सकते हैं.

ITI Trainee Verification Official Link

Trainee Verification Link
Join Telegram
Join WhatsApp Group