ITBP Admit Card 2025 Download

ITBP Admit Card 2025

ITBP Admit Card: Indo-Tibetan Border Police Force भर्ती परीक्षा का फॉर्म जिन अभ्यर्थियों ने भरा होगा अब उनका इंतजार खत्म हुआ क्योंकि ITBP ने हाल फिलहाल में ही ITBP Admit Card को अपने ऑफिसियल वेबसाईट पर जारी किया हैं।

ITBP ने 8 जनवरी 2025 को अपने आधिकारिक वेबसाईट पर Admit Card को जारी कर दिया है। ITBP की शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) और शारीरिक मानक परीक्षा (PST) जनवरी महीने के अंतिम सप्ताह या फरवरी महीने के शुरुआती सप्ताह में हो सकती हैं।

ITBP (PET और PST) की परीक्षा का ऐड्मिट कार्ड 8 जनवरी से उपलब्ध हैं , तो उम्मीदवारों को केवल अब अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर उसकी छायाप्रति अपने पास रख लेना चाहिए। ताकि परीक्षा के दिन हड़बड़ी में उम्मीदवारों से कोई गड़बड़ी न हो।

ITBP (PET/PST) Admit Card डाउनलोड से लेकर इस परीक्षा की सारी जानकारी दी गई हैं। ताकि उम्मीदवारों को कोई परेशानी न हो।

ITBP Admit Card 2025 Announce

इंडो – भारत बॉर्डर पुलिस फोर्स का परीक्षा फॉर्म जिन अभ्यर्थियों ने भरा होगा वो सभी अभ्यर्थियों इन दिनों परिक्षा को लेकर काफी जोर – शोड़ से तैयारी कर रहे होंगे क्योंकि कुछ दिनों पहले यानि कि 8 जनवरी 2025 को ITBP ने अपने आधिकारिक वेबसाईट पर ऐड्मिट कार्ड को जारी कर दिया हैं।

ITBP (PET और PST) इग्ज़ैम का ऐड्मिट कार्ड को डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों की जन्म तिथि और आवेदन संदर्भ संख्या या रोल नंबर की जरूरत पड़ेगी। ITBP (PET/PST) Admit Card को डाउनलोड करने के सारे स्टेप्स दूसरे खंड में बताया जाएगा।

ITBP (PET/PST) Admit Card में बहुत महत्वपूर्ण बातों को दर्शाया गया हैं , जिसमें परीक्षा का दिनांक, रिपोर्टिंग समय, परीक्षा स्थल का नाम आदि के साथ ही यही बताया गया हैं कि परीक्षा कौन – कौन सी दस्तावेज ले जाना अनिवार्य हैं। और कौन सी चीजे को लेकर जाना सख्त वर्जित हैं।

परीक्षा में उम्मीदवारों को ADMIT CARD के साथ – साथ एक पहचान पत्र ( आधार कार्ड, वोटर कार्ड आदि ) को लेकर जाना अनिवार्य हैं। उम्मीदवार की एक पासपोर्ट साइज़ फोटो परीक्षा परिसर में लकर जाना हैं।

ITBP (PET/PST) Admit Card Observation

ITBP (PET/PST) Admit Card के बारे में विभिन्न महत्वपूर्ण जानकारियां को नीचे दिए गए Table में दिया गया हैं, जिसमें भर्ती वर्ष, परीक्षा तारीख, पोस्ट नाम आदि दिया गया हैं।

DetailsInformation
Recruitment AgencyIndo Tibetan Border Police
Post NameVarious Posts
Recruitment Year2024
Admit Card Released Date08 January 2025
Exam TypePET/PST
Exam DateJanuary/February 2025
Official Websiterecruitment.itbpolice.nic.in
Helpline Number011-24369482, 011-24369483
Helpline Emailcomdtrect@itbp.gov.in

ITBP (PET/PST) Admit Card Download Link

ITBP (PET/PST) Admit Card को डाउनलोड करने के लिए ITBP के ऑफिसियल वेबसाईट recruitment.itbpolice.nic.in पर विजिट करना पड़ेगा। उम्मीदवार को Admit card की एकल छाया प्रति अवश्य ही निकलवाकर अपने पास में रख लेना चाहिए क्योंकि परीक्षा परिसर में ऐड्मिट कार्ड की छाया प्रति लेकर जाना अनिवार्य हैं।

ITBP ऐड्मिट कार्ड 2025 डाउनलोड लिंक

How to Download ITBP (PET/PST) Admit Card 2025

ITBP (PET/PST) Admit Card 2025 को डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को उनकी आवेदन संदर्भ संख्या या रोल नंबर तथा जन्म तिथि की आवश्यकता पड़ेगी। ITBP (PET/PST) Admit Card को डाउनलोड करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को पूरा करने पड़ेंगे।

Step 1. सबसे पहले, उम्मीदवार को ITBP के आधिकारिक वेबसाईट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाना पड़ेगा।

Step 2. होमपेज पर दिख रहे एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें , “पीईटी/पीएसटी 2024 के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करें” लिंक पर क्लिक करे।

Step 3. अब, पूछे गए विवरण को जैसे रोल नंबर और जन्म तिथि को उसके सही स्थान में भरे।

Step 4. दिए गए स्क्रीन कैपचा कोड को भरकर प्रक्रिया को पूरा करे।

Step 5. अपना ऐड्मिट कार्ड को देखने के लिए ”सबमीट” बटन पर क्लिक करे। परीक्षा केंद्र पर लेकर जाने के लिए Admit Card की एक छाया प्रति निकाल ले।

Important Instructions for ITBP Admit Card 2025

परीक्षा में जाने से पहले कुछ बातों को ध्यान में रखते हुए , कुछ नियमों का पालन करते हुई जाना चाहिए। जिससे आप एक अनुषाशीत उम्मीदवार लगे। जो की निम्नलिखित हैं।

उम्मीदवार को परीक्षा में जाने के समय अपने साथ कुछ आवश्यक दस्तावेज को अपने साथ लेकर जाने चाहिए जो अनिवार्य हो जैसे ऐड्मिट कार्ड की एक छाया प्रति, अपना एक पहचान पत्र ।

उम्मीदवार को कुछ चीजे परीक्षा में लेकर जाना सख्त वर्जित होता हैं जैसे की मोबाईल phones, कैलक्यूलेटर और स्मार्ट वाच आदि चीजों को लेकर जाना मना होता हैं।

ITBP (PET/PST) Admit Card 2025 Test Details

ITBP की शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) और शारीरिक मानक परीक्षा (PST) के बारे में निम्नलिखित संक्षिप्त जानकारी हैं। जिससे उम्मीदवारों को पोरीक्षा की तैयारी करने में काफी मदद मिलेगा।

Test TypeDetails
Physical Efficiency Test (PET)Includes physical tasks like running, high jump, long jump, etc., depending on the post applied for.
Physical Standard Test (PST)Involves measurements of height, weight, and chest expansion to ensure candidates meet the required physical criteria.