Indian Army Agniveer Recruitment 2025: Apply for 8th, 10th, 12th, ITI Pass

Indian Army Agniveer Recruitment 2025
Indian Army Agniveer Recruitment 2025

Indian Army Agniveer Recruitment 2025 : Indian Army Agniveer की भर्ती 10 वीं पास, 12 वीं पास और आईटीआई पास उम्मीदवारों के लिए निकली हैं। इंडियन आर्मी अग्निवीर का अनलाइन फॉर्म भरना इसके ऑफिसियल वेबसाईट पर शुरू हो चुका हैं।

Indian Army Agniveer Recruitment फॉर्म अनलाइन माध्यम से भरा जाएगा। इसका फॉर्म को भरने की शुरुआत 12 मार्च 2025 से हो चुकी हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस फॉर्म को 10 अप्रैल 2025 तक अनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

जो भी उम्मीदवार इंडियन आर्मी अग्निवीर फॉर्म को अप्लाइ करना चाहते हैं। उनके लिए इस आर्टिकल में काफी महत्वपूर्ण जानकारियाँ नीचे दी गई हैं। इस आर्टिकल में इंडियन आर्मी अग्निवीर फॉर्म को अप्लाइ करने के लिए Age Limit, Qualification, Selection Process, Vacancy Details आदि के बारे में जानकारी दी गई हैं।

Indian Army Agniveer Recruitment 2025 Overview

Indian Army Agniveer की कितनी वैकन्सी निकली हैं। इसकी जानकारी इसके ऑफिसियल वेबसाईट पर अभी नहीं बताई गई हैं। इच्छुक उम्मीदवार इस फॉर्म को 10 अप्रैल 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।

Recruitment Rally AuthorityJoin Indian Army
Advt No2025
Total PostAs Per Schedule
Notification 2025 Release DateMarch 2025
Registration Start Date12 March 2025
Registration Last Date10 April 2025
Pay Exam Fee Last Date10 April 2025
Exam DateJune 2025 (Tentative)
Admit Card Release DateJune 2025 (Tentative)
Answer Key DateNotify Soon
Result DateNotify Soon
Educational Qualification10th, 12th, ITI
LocationIndia
Official Websitejoinindianarmy.nic.in

Indian Army Agniveer Vacancy Details 2025

आपको यह बता दे कि अभी तक Indian Army Agniveer Vacancy Details के बारे में इसके ऑफिसियल वेबसाईट पर कोई जानकारी साझा नहीं की गई हैं।

Indian Army Agniveer Educational Criteria

इंडियन आर्मी अग्निवीर में नियुक्ति पाने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं, 12वीं और आईटीआई उत्तीर्ण होना चाहिए।

शारीरिक योग्यता

Post NameHeightChest
Agniveer General Duty166 cm77 (+5 CM expansion)
Agniveer Technical165 cm77 (+5 CM expansion)
Agniveer Office Assistant / Store Keeper Technical162 cm77 (+5 CM expansion)
Agniveer Tradesman 10th Pass (Dresser, Chef, Steward, Washermen & Support Staff (Equipment Repairer))166 cm 77 (+5 CM expansion)
Agniveer Tradesman 8 th Pass (Mess Keeper and House Keeper)166 cm77 (+5 CM expansion)

Indian Army Agniveer Salary Details

जैसा कि आप सभी को यह पता हैं कि यह नौकरी 4 साल की होती हैं। चार साल तक मिलने वाले वेतन के बारे में नीचे दिया गया हैं।

YearsMonthly Salary (₹)In Hand Salary (₹)30% Fund (₹)
1st Year₹30,000/-₹21,000/-₹9,000/-
2nd Year₹33,000/-₹23,100/-₹9,900/-
3rd Year₹36,500/-₹25,580/-₹10,950/-
4th Year₹40,000/-₹28,000/-₹12,000/-

Indian Army Agniveer Recruitment 2025 Age Limit

For Agniveer (General Duty)17½ – 21 Years
For Agniveer (Technical)17½ – 21 Years
For Agniveer (Clerk / Store Keeper Technical)17½ – 21 Years
For Agniveer Tradesmen 8 th pass17½ – 21 Years

Selection Process

सबसे पहले उम्मीदवारों का लिखित परीक्षा लिया जाएगा। उसके बाद लिखित परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों को शारीरिक जांच के लिए बुलाया जाएगा इसके साथ ही उम्मीदवारों का दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल जांच भी किया जाएगा। उसके बाद सभी टेस्टस क्वालफाइ करने वाले उम्मीदवारों का फाइनल सिलेक्शन होगा।

  • लिखित परीक्षा
  • शारीरिक दक्षता जांच
  • दस्तावेज सत्यापन
  • मेडिकल जांच
  • फाइनल सिलेक्शन

How to Apply Indian Army Agniveer Recruitment 2025

Indian Army Agniveer Recruitment अनलाइन फॉर्म को भरने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले इसके आधिकारिक वेबसाईट पर जाकर निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना पड़ेगा।

Step 1. फॉर्म अप्लाइ करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले indian army के आधिकारिक वेबसाईट पर जाना पड़ेगा।

Step 2. उसके बाद स्क्रीन पर दिए गए Apply Link पर क्लिक करे।

Step 3. अब आवेदन पत्र में पर्सनल डिटेल्स को भरिए।

Step 4. उसके बाद आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन कर आवेदन पत्र में अपलोड करिए।

Step 5. आवेदन पत्र को ध्यानपूर्वक मिला कर आवेदन शुल्क अनलाइन माध्यम से जमा करे।

Step 6. उसके बाद फॉर्म को सबमीट कर दे और इसका एक प्रिन्ट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख ले।

Application Fee

CategoryFees
General/ OBC/ EWS₹250/-
SC/ ST₹250/-
Payment ModePay the Exam Fee Online Debit Card, Credit Card, Net Banking, UPI Mode.

Check Important Links

Apply nowClick here
Notification LinkDownload here
WhatsApp Group Join here
Telegram ChannelJoin here