ICSIL Driver Recruitment 2025 Notification Out, Apply Online

ICSIL Driver Recruitment 2025: Intelligent Communication Systems India Limited (ICSIL)  के द्वारा 27 पदों की भर्तियाँ निकली हैं। 10 वीं पास candidates के लिए यह ICSIL Driver Recruitment 2025 निकली हैं। यह फॉर्म अनलाइन मोड मे भरा जाएगा।

आईसीएसआईएल ड्राइवर भर्ती अनलाइन फॉर्म को भरने की शुरुआत 16 फरवरी 2025 से ही हैं। और इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस फॉर्म को 26 फरवरी 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।

हालांकि यह फॉर्म अनलाइन मोड में आवेदन किया जाएगा। इस आर्टिकल में ICSIL Driver Recruitment 2025 के Vacancy Details, Application Fee, Eligibility Criteria, Selection Process, Application Form आदि के बारे में जानकारी प्रस्तुत की गई हैं। तो इच्छुक उम्मीदवार आज के इस आर्टिकल को नीचे तक ध्यान से पढिए।

ICSIL Driver Recruitment 2025 Overview

ICSIL Driver Recruitment 2025 फॉर्म को 10 वीं पास के साथ जिनके पास valid LMV License रहेगा वहीं उम्मीदवार इस फॉर्म को अप्लाइ कर सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवार इसका अनलाइन फॉर्म 16/02/2025 से 26/02/2025 तक आवेदन कर सकते हैं। जिसमे उम्मीदवारों की नियुक्ति Driver पोस्ट पर होगी।

Recruitment Organization Intelligent Communication Systems India Limited
Recruitment Type Driver
Total Posts 27
Application Mode Online
Application open Date 16/02/2025
Application Last Date 26/02/2025
Qualification 10th pass
valid LMV License

ICSIL Driver Recruitment 2025 Vacancy

ICSIL Driver Recruitment 2025 के द्वारा 27 पदों की भर्तियाँ निकली हैं। इसके द्वारा Driver पदों की नियुक्ति की जाएगी।

ICSIL Driver Recruitment 2025 Eligibility Criteria

ICSIL Driver Recruitment 2025 अनलाइन फॉर्म को अप्लाइ करने के लिए उम्मीदवारों के पास 10 वीं पास का सर्टिफिकेट kे साथ-साथ इच्छुक उम्मीदवारों के पास valid LMV License भी होना अनिवार्य हैं।

Age Limit

इस फॉर्म को अप्लाइ करने के लिए उम्मीदवारों की आयु ICSIL Driver Recruitment 2025 kे Notification kे आधार पर होना चाहिए। जिसके बारे में निम्नलिखित Table में गया हैं।

Minimum Age18 Years 
Maximum Age 50 Years

Selection Process

इच्छुक उम्मीदवारों को परीक्षा पास करने के लिए इसके कुछ प्रक्रियाओं को पूरा करने पड़ेंगे। जिस्मएँ सबसे पहले,

  • Shortlist : सबसे पहले उम्मीदवारों का नाम उनके 10 वी के सर्टिफिकेट के आधार पर Shortlist किया जाता हैं।
  • Interview : उसके बाद Shortlist किए गए उम्मीदवारों का Interview लिया जाता हैं।
  • Document Verification : और अंत में चयनित उम्मीदवारों का दस्तावेज सत्यापन किया जाता हैं।

Application Fee

UR/EWS/OBCRs 590/-
SC/STRs 590/-
Application Fee ModeOnline Mode

How to fill ICSIL Driver Recruitment 2025

ICSIL Driver Recruitment 2025 अनलाइन फॉर्म को अप्लाइ करने kे लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाईट पर जाना पड़ेगा। उसके बाद निम्नलिखित चरणों का अनुसरण कर आसानी से फॉर्म अप्लाइ कर सकते हैं।

चरण 1. इच्छुक उम्मीदवारों को सबसे पफले इसके ऑफिसियल वेबसाईट पर जाना होगा।

चरण 2. उसके बाद, होमपेज पर Apply Online Link दिया गया होगा, जिस पर क्लिक कर ओपन करना हैं।

चरण 3. लिंक ओपन होने के बाद Application form को ध्यानपूर्वक भरिए।

चरण 4. आवश्यक दस्तावेज (हस्ताक्षर, फोटो, पहचान पत्र आदि) को स्कैन कर अपलोड करिए।

चरण 5. उसके बाद Application fee online mode से जमा कर, फॉर्म को Submit कर दे।

चरण 6. अब, इसका एक छायाप्रति डाउनलोड कर, प्रिन्ट करे और अपने पास सुरक्षित रख ले।

Check Important Links

Apply now Click Here
Notification Download PDF
WhatsApp Group Join now
Telegram ChannelJoin now