DME AP Senior Resident Recruitment 2025, Apply now

DME AP Senior Resident Recruitment
DME AP Senior Resident Recruitment

DME AP Senior Resident Recruitment 2025 :  The Directorate of Medical Education Andhra Pradesh (DME AP) की ओर से 1183 पदों की बम्पर भर्ती निकली हैं। जिसका अनलाइन फॉर्म भरना DME के ऑफिसियल वेबसाईट पर शुरू हो चुका हैं।

DME AP Senior Resident Recruitment 2025 अनलाइन फॉर्म को भरने की शुरुआत 7 मार्च 2025 से हो चुकी हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस अनलाइन फॉर्म को 22 मार्च 2025 तक भर सकते हैं। इसके द्वारा उम्मीदवारों की नियुक्ति सीनियर रेसीडेंट पोस्ट पर होगी।

जो भी उम्मीदवार इस फॉर्म को भरने की रुचि रखते हैं। उनके लिए इस अनलाइन फॉर्म के बारे मे पूरी जानकारी लेना बहुत महत्वपूर्ण हैं। इस आर्टिकल में DME AP Senior Resident भर्ती के बारे में पूरी जानकारी दी गई हैं। इसलिए इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक नीचे तक पढिए।

DME AP Senior Resident Recruitment 2025 Overview

DME के द्वारा कुल 1183 पदों की भर्तियाँ निकली हैं। जिसके द्वारा उम्मीदवारों की नियुक्ति सीनियर रेसीडेंट पोस्ट पर होगा। और यह फॉर्म 7 मार्च 2025 से भरना शुरू हैं। और इस फॉर्म को भरने की अंतिम तिथि 22 मार्च 2025 तक हैं।

DME AP Recruitment 2025
Organization NameDirectorate of Medical Education Andhra Pradesh (DME AP)
Post NameSenior Resident
No. of Posts1183
Application Starting Date7th March 2025 (Started)
Application Closing Date22nd March 2025
Mode of ApplicationOnline
CategoryGovernment Jobs
Job LocationAndhra Pradesh
Selection ProcessMerit List
Official Websitedme.ap.nic.in

DME AP Senior Resident Recruitment Details

DME AP की ओर से Senior Resident पोस्ट पर 1183 भर्तियाँ निकली हैं।

Post NameVacancy details
Senior Resident1183

DME AP Senior Resident Recruitment Qualification

इस अनलाइन फॉर्म को भरने के लिए उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता नीचे दी गई हैं।

  • उम्मीदवार MD/MS/MCh/DM/MDS Post graduate होने चाहिए।
  • डेंटल सर्जरी में मास्टर होनी चाहिए।

DME AP Senior Resident Recruitment Age Limit

इस फर्म को अप्लाइ करने हेतु उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष की होनी चाहिए। इच्छुक उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 44 वर्ष तक होना चाहिए।

Minimum Age 18 Years
Maximum Age44 Years

Selection Process

DME AP के द्वारा सीनियर रेसीडेंट पोस्ट की नियुक्ति मेरिट लिस्ट के आधार पर की जाएगी।

DME AP Senior Resident Recruitment Application Fee

इस form को अप्लाइ करने के लिए आवेदन शुल्क लगेंगे। जो की कटेगोरी वाइज़ नीचे टेबल में दिया गया हैं।

CategoryFee
OCsRs. 2000/-
BC/SC/STRs. 1000/-

Salary

सीनियर रेसीडेंट के पद पर नियुक्ति होने के बाद चयनित उम्मीदवारों की मासिक वेतन निम्नलिखित टेबल में दिया गया हैं।

Post NamePay
Senior ResidentBroad Specialties: Rs. 80,500/- per month
Super Specialties: Rs. 97,750/- per month
Dentistry: Rs. 74,750/- per month

How to Apply DME AP Senior Resident Recruitment 2025

DME AP Senior Resident Recruitment 2025 अनलाइन फॉर्म को अप्लाइ करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले इसके आधिकारिक वेबसाईट पर जाकर निम्नलिखित चरणों का अनुसरण कर उम्मीदवार आसानी से फॉर्म अप्लाइ कर सकते हैं।

चरण 1. फॉर्म अप्लाइ करने हेतु सबसे पहले उम्मीदवारों को DME के ऑफिसियल वेबसाईट पर जाना होगा।

चरण 2. उसके बाद होमपेज दिख रहे Career अनुभाग में जाकर Apply link को क्लिक करना हैं।

चरण 3. अब, स्क्रीन पर खुले हुए Application फॉर्म को बिना किसी प्रकार के गलती हुए भरना हैं।

चरण 4. उसके बाद आवेदन फॉर्म में मांगे गए आवश्यक दस्तावेजों (हस्ताक्षर,फोटो, पहचान पत्र आदि) को स्कैन कर आवेदन फॉर्म में अपलोड करे।

चरण 5. अब, ऐप्लकैशन फॉर्म को अच्छी तरह से मिलाकर आवेदन शुल्क अनलाइन माध्यम से जमा करे।

चरण 6. अंत में आवेदन फॉर्म को Submit कर दे और इसका एक प्रिन्ट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लीजिए।

Check Important Links

Apply Link Click here
Notification pdfClick here
Join WhatsApp GroupJoin Here
Join Telegram channelJoin Here