CSL CMSRU Project Engineer Recruitment

CSL CMSRU Project Engineer Recruitment: Cochin Shipyard Limited (CSL) की ओर से 7 पोस्ट की भर्तियाँ निकाली गई हैं।CSL CMSRU Project Engineer Recruitment अनलाइन फॉर्म को अप्लाइ करने की शुरुआत 04/02/2025 से हो चुकी हैं।

CSL CMSRU Project Engineer Recruitment फॉर्म को वो ही कंडीडटेस अप्लाइ कर सकते हैं, जिनके पास किसी भी विषय से स्नातक उत्तीर्ण की डिग्री होगी।। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस फॉर्म को 03/03/2025 तक ही अप्लाइ कर सकते हैं। इसीलिए इच्छुक उम्मीदवार ये कोशिश करे की 3 मार्च से पहले ही इस अनलाइन फॉर्म को अप्लाइ कर दीजिए।

CSL CMSRU Project Engineer Recruitment अनलाइन फॉर्म को उम्मीदवार इसके ऑफिसियल वेबसाईट पर विज़िट कर आसानी से आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवार इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक नीचे तक पढिए। क्योंकि इस आर्टिकल में csl cmsru project engineer recruitment के बारे में नीचे सभी जानकारियाँ साझा किया गया हैं।

CSL CMSRU Project Engineer Recruitment overview

CSL CMSRU Project Engineer Recruitment फॉर्म को अनलाइन मोड में भरा जाएगा। यह फॉर्म 4 फरवरी 2025 से लेकर 3 मार्च 2025 तक भरा जाएगा। हालांकि इस फॉर्म को अप्लाइ करने के लिए उम्मीदवारों का सही उम्र और Graduation की डिग्री अनिवार्य हैं।

Recruitment Organization Cochin Shipyard Limited
Recruitment Type Project Engineer
Total Posts 07
Application Mode Online
Application open Date 04/02/2025
Application Last Date 03/03/2025
Qualification Graduate

CSL CMSRU Project Engineer Vacancy Details

जैसा कि मैंने आपको पहले ही यह बता दिया हैं कि CSL CMSRU Project Engineer Recruitment में कुल 7 पदों की भर्ती निकाली गई हैं। जिसके द्वारा Project Engineer की नियुक्ति की जाएगी। जिसके बारे में नीचे दिए गए Table में जानकारी हैं।

Post NameNo. of Vacancy
Project Officer (Mechanical)03
Project Engineer (Electrical)03
Project Engineer ( Electronics)01

CSL CMSRU Project Engineer Recruitment Eligibility

Educational Eligibility

CSL CMSRU Project Engineer Recruitment अनलाइन फॉर्म को वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जिनके पास किसी भी विषय से प्राप्त Graduation उत्तीर्ण की सर्टिफिकेट हो। जिसके बारे में विस्तृत जानकारी निम्नलिखित Table में हैं।

Post NameQualification
Project Officer (Mechanical)Bachelor of degree in Mechanical Engineering with 60% marks in recognized Institute.
Project Engineer (Electrical)Bachelor of degree in Electrical Engineering with 60% marks in recognized Institute.
Project Engineer ( Electronics)Bachelor of degree in Electronics / Electronics & Communication / Electronics & Instruction Engineering with 60% marks in recognized Institute

Age Limit

उम्मीदवारों का निम्नतम उम्र 03/03/2025 तक 18 वर्ष का रहना चाहिए। और अधिकतम आयु 30 वर्ष तक रहना चाहिए। जैसा की निम्नलिखित तालिका में दर्शाया गया हैं।

As on03/03/2025
Minimum Age 18 Years
Maximum Age 30 Years

CSL CMSRU Project Engineer Recruitment Selection Process

Project Engineer में नियुक्ति के लिए उम्मीदवारों को कुछ प्रोसेस कको पूरा करने होंगे। जिसमें सबसे पहले उम्मीदवारों का लिखित परीक्षा के रूप में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे।

लिखित परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों का Powerpoint Presentation का परीक्षण किया जाएगा।

इसमें Step को पूरा कर चयनित उम्मीदवारों का पर्सनल इग्ज़ैम यानि की इंटरव्यू लिया जाता हैं।

Application Fee

इस फॉर्म को अप्लाइ के लिए अलग- अलग कटेगोरी के लिए अलग -अलग Application fee निम्नलिखित तालिका में जानकारी व्यक्त की गयी हैं।

UR/EWS/OBCRs 400
SC/ST/PwBDNILL
Application ModeOnline Mode

How to Apply CSL CMSRU Project Engineer Recruitment

CSL CMSRU Project Engineer Recruitment फॉर्म को इसके ऑफिसियल वेबसाईट पर जाकर और नीचे दिए गए स्टेप्स का अनुसरण कर आसानी से फॉर्म अप्लाइ कर सकते हैं।

Step 1. सबसे पहले, उम्मीदवारों को इसके आधिकारिक वेबसाईट पर विजिट करना पड़ेगा।

Step 2. लिंक ओपन होने के बाद आपको Register के ऑप्शन पर क्लिक कर अपना पंजीकरण कर लीजिए।

Step 3. उसके बाद आपको  Login Id & Password मिलेगा, जिससे आप अपना आवेदन आसानी से भर पाएंगे।

CSL CMSRU Project Engineer Recruitment Salary

इस परीक्षा के द्वारा चयनित उम्मीदवारों का नियुक्ति हो जाने पर उन्हें उनको मासिक आय (वेतन) दिया जाएगा। जिसके बारे में नीचे दिया गया है।

Contract PeriodConsolidated pay
(per month)
Compensation for Extra Hours of Work
(per month)
First yearRs.37,000Rs.3,000
Second yearRs.38,000Rs.3,000
Third yearRs.40,000Rs.3,000

Important Links

Notification
Apply now
Whatsapp Group
Telegram Channel
more sarkari jobs