CSIR-CLRI Recruitment 2025 for technical assistant

CSIR-CLRI Recruitment 2025 for technical assistant: Central Leather Research Institute (CSIR CLRI) के द्वारा Technical Assistant के लिए 22 पदों की भर्तियाँ निकाली हैं। जिसका अनलाइन फॉर्म 31/02/2025 से भरना शुरू हो गया हैं।

जिस उम्मीदवारों ने BSc, Diploma किया हो। वो इस अनलाइन फॉर्म को अप्लाइ कर सकते हैं। हालांकि योग्य और इच्छुक उम्मीदवार इस अनलाइन फॉर्म को 01/03/2025 तक इसके ऑफिसियल वेबसाईट पर आवेदन कर सकते हैं।

CSIR-CLRI Recruitment 2025 अनलाइन फॉर्म को अप्लाइ करने से पहले इसके बारे में सारी जानकारियों को जान लेना आवश्यक हैं। आज के इस आर्टिकल में CSIR-CLRI Recruitment 2025 for technical assistant के बारे में सम्पूर्ण जानकारी नीचे दी गई हैं।

CSIR-CLRI Recruitment 2025 Overview

उम्मीदवारों के पास इस फॉर्म को अप्लाइ करने के लिए लगभग 1 महीने का समय मिल रहा हैं लेकिन जितना जल्दी फॉर्म को अप्लाइ कर दे उतना ही बेहतर होता हैं। क्योंकि अंतिम समय में वेबसाईट धीरे काम करने लगता हैं।

इस फॉर्म को भरने के लिए उम्मीदवारों के पास कुछ योग्यता भी होना चाहिए। जिसका जिक्र नीचे किया गया हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस अनलाइन फॉर्म को 31 जनवरी 2025 से लेकर 01 मार्च 2025 तक भर सकता हैं।

CSIR-CLRI Recruitment Details 2025

Central Leather Research Institute (CSIR CLRI) ने 22 पदों की भर्तियाँ Technical Assistant पद के लिए निकाली हैं। जिसका अनलाइन फॉर्म भरने की स्टार्टिंग इसके ऑफिसियल वेबसाईट पर हो चुकी हैं। हालांकि यह फॉर्म वही उम्मीदवार अप्लाइ कर सकते हैं जिनके पास BSc, Diploma उत्तीर्ण होने की डिग्री हो।

CSIR-CLRI Recruitment Details 2025 के बारे में नीचे दिए गए Table में विस्तृत जानकारी प्रदर्शित की गई हैं।

Post CodePost NameNo. of Vacancy
TA 2501Technical Assistant03
TA 2502Technical Assistant01
TA 2503Technical Assistant01
TA 2504Technical Assistant01
TA 2505Technical Assistant04
TA 2506Technical Assistant02
TA 2507Technical Assistant03
TA 2508Technical Assistant01
TA 2509Technical Assistant01
TA 25010Technical Assistant01
TA 25011Technical Assistant04

CSIR-CLRI Recruitment 2025 Eligibility Criteria

CSIR-CLRI Online Form 2025 को कोई भी इच्छुक उम्मीदवार अप्लाइ नहीं कर सकता हैं। जो उम्मीदवार इस अनलाइन फॉर्म को आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास निम्नलिखित Eligibility जरूर ही होनी चाहिए।

Educational Eligibility

CSIR-CLRI Online Form 2025 को आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास BSc (Chemistry, Physics, Zoology) और Diploma (Leather Technology, Design / Fashion,  Textile etc.) में उत्तीर्ण की डिग्री होनी चाहिए।

Age Limit

CSIR-CLRI Online Form 2025 को आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की निम्नतम आयु 18 वर्ष होना चाहिए और अधिकतम आयु 28 वर्ष तक होना चाहिए। हालांकि यह जानकारी निम्नलिखित Table में दी गई हैं।

Minimum Age 18 Years
Maximum Age 28 / 31 /33 Years

CSIR-CLRI Recruitment 2025 Required Documents

इस अनलाइन फॉर्म को अप्लाइ करने के लिए उम्मीदवारों के पास निम्नलिखित दस्तावेजों का होना अनिवार्य हैं।

  • जन्म तिथि प्रमाण
  • सभी शैक्षणिक मार्कशीट और प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • हाल ही का पासपोर्ट आकार फोटो
  • स्व-मूल्यांकित अनुभव प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • उम्मीदवारों द्वारा हस्ताक्षर
  • एनओसी प्रमाणपत्र

CSIR-CLRI Recruitment 2025 Application Fee

CSIR-CLRI Recruitment 2025 फॉर्म को अप्लाइ करने के लिए Application Form का Fee निम्नलिखित Table में Category wise ऐप्लकैशन फी दिया गया हैं।

UR/EWS/OBCRs 500
SC/ST/PwBD/ ESM/ Women/ CSIR EmployeesNILL
Application ModeOnline Mode

CSIR-CLRI Recruitment 2025 Selection Process

CSIR-CLRI Recruitment 2025 अनलाइन फॉर्म भरने के बाद selection Process की पहली प्रक्रिया Shortlist के जरिए शुरू होगी। उसके बाद, दूसरी प्रक्रिया में उम्मीदवारों का Trade Test होगा।

फिर, तीसरी प्रक्रिया में Trade Test में उत्तीर्ण उम्मीदवारों का Written Exam होगा, चौथे प्रक्रिया में Written इग्ज़ैम में उत्तीर्ण उम्मीदवारों का Document Verification होगा और सारी Process को सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद उम्मीदवारों का नाम Merit List में जारी होगा।

How to Apply CSIR-CLRI Recruitment 2025

CSIR-CLRI online form 2025 को आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को इसके आधिकारिक वेबसाईट पर जाकर निम्नलिखित चरणों को पूरा करना पड़ेगा। और इच्छुक उम्मीदवार यह कोशिश जरूर करे कि इस फॉर्म को 1 मार्च से पहले अप्लाइ कर पाए।

चरण 1. सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाईट पर जाए।

चरण 2. उसके बाद, उम्मीदवार अपना नाम, ईमेल आइडी और पासवर्ड दर्ज कर लॉगिन हो जाइए।

चरण 3. अब स्क्रीन पर दिख रहे Application Form को अपना पर्सनल डॉक्युमेंट्स भरकर प्रक्रिया को पूरा करे।

चरण 4. उसके बाद Application Fee अनलाइन मोड से जमा कर फॉर्म को Submit कर दीजिए।

चरण 5. सभी प्रक्रिया सम्पन्न होने के बाद उम्मीदवार Online Application का प्रिन्ट कर अपने पास सुरक्षित रख लीजिए।

Check Important Links

Notification Click Here
Official Websitehttps://clri.org
Apply Link Click Here
Join WhatsApp GroupClick Here
Join Telegram ChannelClick Here