CISF Constable Driver Recruitment 2025 Apply Online, Notification out for 1124 Post

CISF Constable Driver Recruitment 2025: Central Industrial Service Force (CISF) ने हाल ही में 1124 पदों की वैकन्सी निकाली हैं। जिसमें से 845 पद Constable / Driver के लिए हैं, और 279 पद Constable / Driver Cum Pump Operator के लिए हैं।

CISF Constable Driver Recruitment 2025 अनलाइन फॉर्म भरने की आवेदन प्रक्रिया 3 फरवरी 2025 से शुरू होगी। और इस अनलाइन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 4 मार्च 2025 तक होगी। अगर 4 मार्च 2025 के बाद कोई भी उम्मीदवार इस अनलाइन फॉर्म को अप्लाइ कर रहा हैं तो उसका कोई मान्य नहीं होगा।

CISF Constable Driver Recruitment online form को उम्मीदवार इसके आधिकारिक वेबसाईट पर अप्लाइ कर सकते हैं। हालांकि अभी इसके आधिकारिक वेबसाईट cisfrectt.cisf.gov.in पर अनलाइन फॉर्म भरने वाला लिंक सक्रिय नहीं हुआ हैं। लेकिन यह लिंक बहुत जल्द सक्रिय होगी।

आपके जानकारी के लिए यह बता दूँ की CISF Constable Driver Recruitment 2025 का अनलाइन फॉर्म केवल पुरुष उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं। इस फॉर्म के बारे में सभी जानकारियाँ जैसे Selection Process, Age Limit, Eligibility इत्यादि नीचे दी गई हैं।

CISF Constable Driver Recruitment 2025

CISF Constable Driver Recruitment 2025 अनलाइन फॉर्म को केवल पुरुष उम्मीदवार ही अप्लाइ कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन फॉर्म को भरने के लिए उम्मीदवारों को इसके ऑफिसियल वेबसाईट cisfrectt.cisf.gov.in पर जाना पड़ेगा।

जैसा कि मैंने यह बताया हैं कि अनलाइन फॉर्म भरने की लिंक अभी तक Activate नहीं हुआ हैं। यह लिंक 03 फरवरी 20-25 से Activate हो जाएगा। जो भी उम्मीदवार CISF Constable Driver को जॉइन करना चाहते हैं, वो उम्मीदवार CISF Constable Driver Online Form 2025 को 04 मार्च 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।

CISF Constable Driver Category wise Vacancy Details 2025

CISF के द्वारा कुल 1124 वैकन्सी निकाली गई हैं। जिसमें से 845 पोस्ट Constable / Driver पदों के लिए नियुक्त किया हैं और 279 पोस्ट Constable / Driver Cum Pump Operator पदों के लिए नियुक्त किया हैं। नीचे दिए गए TABLE में CISF Constable Driver Category wise Vacancy Details दिया गया हैं।

Post NameUREWSOBCSCSTTotal Post
Constable / Driver 3448422812663845
Constable / Driver Cum Pump Operator11627754120279

CISF Constable Driver Recruitment 2025 Eligibility

CISF Constable Driver Recruitment 2025 को अप्लाइ करने से पहले इस पद के लिए क्या – क्या योग्यताएं होनी चाहिए, सभी उम्मीदवारों के लिए ये जाना लेना अति आवश्यक हैं। CISF Constable Driver Recruitment 2025 Eligibility के बारे में विस्तृत जानकारी नीचे दिए गए तालिका में दर्शाई गई हैं।

Gender Only Male candidates
Educational Qualification 10th Passed Out
Driving LicenseHeavy Motor Vehicle OR Transport Vehicle / Light Motor Vehicle / Motor Cycle with Gear
Experiences3 Year Driving Experience HMV / Transport Vehicle OR LMV / Motor Cycle with Gear
Running800 Meter Run in 03 Min 15 Second
High Jump3 Feet 6 Inch (3 Chance)
Long Jump 11 Feet (3 Chance)
Height167 CMS
Chest80-85 CMS
Minimum Age21 Years
Maximum Age27 Years

CISF Constable Driver Recruitment 2025 Age Relaxation

उम्मीदवारों को CISF Constable Driver Online Form 2025 भरने की तारीख 3 फरवरी 2025 से शुरू होगी और 4 मार्च 2025 तक भरी जाएगी। इस फॉर्म को भरने के लिए उम्र सीमा निर्धारित की गई हैं, जिसमें उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 27 वर्ष तक होनी चाहिए।

इसी के साथ CISF Constable Driver Online Form 2025 पर अलग अलग कटेगरी के उम्मेदवारों को ”केन्द्रीय औधौगिक सेवा बल” द्वारा उम्र में कुछ छूट भी दी जा रही हैं।

  • SC/ST Candidates के लिए 5 वर्ष की छूट दी जा रही हैं।
  • OBC Candidates के लिए 3 वर्ष की छूट दी जा रही हैं।

CISF Constable Driver Exam 2025 Selection Process

उम्मीदवारों को CISF Constable Driver Exam 2025 को पास कर CISF Constable Driver में चयनित होने के लिए कुछ चयन प्रक्रिया को पूरा करना पड़ेगा , जो निम्नलिखित हैं।

Physical Efficiency Test (PET) and Physical Standard Test (PST): उम्मीदवारों को कुछ शारीरिक दक्षता परीक्षा और शारीरिक मानक परीक्षा से होकर गुजरना पड़ेगा।

Document Test: उसके बाद उमीदवारों की शैक्षणिक योग्यता, ड्राइविंग लाइसेन्स और कुछ अलगग दस्तावेजों की जांच होगी।

Written Examination: उसके बाद उम्मीदवारों से लिखित परीक्षा लिया जाएगा। जिसमें 5 विषयों से बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। वो पाँच विषय General Knowledge, Mathematics, Analytical Aptitude, Observation Ability, and English/Hindi Language हैं।

How to Fill CISF Constable Driver Online Form 2025

उम्मीदवारों को CISF Constable Driver Online Form 2025 को भरने के लिए कुछ निम्नलिखित चरणों से होकर गुजरना पड़ेगा।

चरण 1. सबसे पहले, CISF Constable Driver Online Form 2025 को भरने के लिए इसके ऑफिसियल वेबसाईट cisfrectt.cisf.gov.in पर जाए।

चरण 2. उसके बाद ईमेल आइडी और चालू फोन नंबर के द्वारा खुद को पंजीकृत करे।

चरण 3. स्क्रीन पर प्रदर्शित पत्र में अपना व्यक्तिगत दस्तावेजों को भरे।

चरण 4. आवेदन संबंधी सभी स्कैन डॉक्युमेंट्स फोटो, हस्ताक्षर, आइडी प्रूफ को आवेदन पत्र में अपलोड कर ले।

चरण 5. उसके बाद Application Fee को Debit Card, Credit Card, Net Banking के द्वारा जमा करे।

चरण 6. अब, एक बार भरे गए डिटेल्स को ध्यानपूर्वक पढ़कर सबमीट कर दे। और भविष्य में पड़ने वाले काम के लिए इसकी एक छाया प्रति निकाल लीजिए,

Important Dates

EventsDates
Application Begin Date03/02/2025
Last date for Apply Online04/03/2025
Pay Exam Fee Last Date04/03/2025
Exam dateAs Per Schedule
Admit Card AvailableBefore Exam

Important Links

Apply linkcisfrectt.cisf.gov.in
Telegram channel Join Telegram
WhatsApp GroupJoin WhatsApp Group