Bihar WCDC Recruitment 2024: बिहार जिला स्तर बहाली 10/12वीं पास सीधी भर्ती ऑनलाइन आवेदन शुरू

bihar wcdc recruitment

Bihar WCDC Recruitment 2024: बिहार जिला स्तर बहाली 10/12वीं पास सीधी भर्ती ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चूका हैं.

महिला एवं बाल विकास निगम, बिहार की तरफ से एक नई भर्ती को लेकर नोटिफिकेशन को जारी कर दिया गया है इस भर्ती में 5 अलग-अलग प्रकार के पदों पर भर्ती निकाली गई हैं. यदि आप Bihar WCDC Vacancy 2024 Apply करना चाहते है तो इस आर्टिकल में को पढ़ना चाहिए.

यदि आप भी कक्षा 10 और 12वी पास उम्मीदवार तो MTS, Data Entry Operator सहित अन्य पदों पर नई भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं.

महत्वपूर्ण बात यह है कि Bihar WCDC recruitment 2024 का आवेदन प्रक्रिया 28 जून 2024 से लेकर 15 जुलाई 2024 तक सुनिश्चित किया गया हैं.

आर्टिकल में मैंने Bihar WCDC Recruitment Apply link, Qualification, Age Limit, इत्यादि जानकारी और Important Links को साझा किया है जो आपके लिए उपयोगी हैं.

Bihar WCDC Recruitment 2024

Recruitment OrganisationWomen & Child Development Corporation (WCDC) Bihar
Article NameBihar WCDC Vacancy 2024
Total Post5
Job Location Bihar, India
Salaryपदों के आधार पर
Qualifications10th/12th pass
Starting Date28.06.2024
Last Date15.07.2024
Official websitehttps://gopalganj.nic.in
Join Telegram ChannelTelegram Channel
Join Whats App ChannelWhatsApp Channel
More Government JobsSarkari Naukari Jobs

Bihar WCDC Vacancy 2024

गोपालगंज जिले मे 12वीं पास युवाओं हेतु MTS, Data Entry Operator सहित अन्य पदों पर नई भर्ती, के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी हो चूका हैं. जिसमे जॉबकर्ता की वेतन 12 हजार से 23 हजार तक होंगी.

जो भी उम्मीदवार गोपालगंज जिला समाहणालय कार्यालय मे MTS, DEO जॉब पाना चाहते है वे आसानी से Bihar WCDC Vacancy job के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. निचे डायरेक्ट link मिल जाएगा.

भर्ती के लिए आपको ऑफलाइन आवेदन करना होगा. देर न करते हुए पूरी आवेदन प्रक्रिया के बारे मे बताएंगे ताकि आपको Bihar WCDC Recruitment application form भरने में परेशानी न हों.

Total Post:

Name of the Post Total Post 
Gender Specialist 1
Specialist in Financial Literacy1
Account Assistant 1
DEO 1
MTS 1
Total 5 Post

Bihar WCDC Recrutiements Date

Starting Date28.06.2024
Last Date15.07.2024
Last Payment Dateजल्द ही सूचित किया जाएगा
Admit Cardजल्द ही सूचित किया जाएगा
Exam Date 2024जल्द ही सूचित किया जाएगा
Resultजल्द ही सूचित किया जाएगा

Bihar WCDC Recruitment Age Limit

Bihar WCDC Recruitment के लिए उम्मीदवार के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 37 वर्ष होनी चाहिए. नियमानुसार, आयु में छूट भी उपलब्ध है जिसे आप Notification में देख सकते हैं.

Minimum Age for Male18 वर्ष से लेकर 37
Maximum Age Female40 Years 
Age relaxationआयु में छूट के लिए कृपया अधिसूचना पढ़ें

Bihar WCDC Recruitment Educational Qualification

Post NameEducational QualificationExperience
Gender Specialist सामाजिक कार्य/अन्य सामाजिक विषयों में समाजशास्त्र/ग्रामीण विकास/ग्रामीण प्रबंधन LSW/मनोविज्ञान/महिला अध्ययन में स्नातकजेंडर केंद्रित विषय में सरकारी/गैर सरकारी संगठन के साथ न्यूनतम 3 वर्ष का कार्य अनुभव
Specialist in Financial Literacyअर्थशास्त्र वाणिज्य में  स्नातकोत्तर  वित्तीय साक्षरता/वित्तीय समावेशन केंद्रित विषय में सरकारी /गैर सरकारी संगठन के साथ न्यूनतम 3 वर्ष का कार्य अनुभव
Account Assistant वाणिज्य में स्नातक B.Comसंबंधित क्षेत्र में सरकारी गैर सरकारी संगठन के साथ न्यूनतम 3 वर्ष का कार्य अनुभव
DEO कंप्यूटर/IT में डिप्लोमा सहित स्नातकडाटा प्रबंधन प्रक्रिया दस्तावेजीकरण और वेब आधारित रिपोर्टिंग प्रारूप आदि में सरकारी/गैर सरकारी IT आधारित संगठनों के साथ न्यूनतम 3 साल का अनुभव
MTS किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 प्रणाली के माध्यम से दसवीं कक्षा उत्तीर्ण 

Bihar WCDC Recruitment Eligibility Criteria

  • उम्मीदवार बिहार का स्थानीय निवाशी होनी चाहिए.
  • दसवीं पास और बारहवी पास होना चाहिए.
  • कंप्यूटर कोर्स /टाइपिंग होना चाहिए.
  • फॉर्म भरने से संबंधित सभी जरूरी डॉक्यूमेंट होना चाहिए.

Document Required for Bihar WCDC Recruitment 2024

  • Aadhar card.
  • Income, caste and residence certificate.
  • Mobile number
  • Email Address
  • Passport size photo and signature Photo
  • Bank Passbook
  • Educational qualification certificate – 10th/12th

How to Apply Online for Bihar WCDC Recruitment

बिहार WCDC भर्ती 2024 फॉर्म अप्लाई करने निचे दिए गये स्टेप्स को फॉलो करें.

  1. Bihar WCDC Vacancy 2024 में ऑनलाइन आवेदन सबसे पहले Official Website – https://gopalganj.nic.in पर जाना हैं.
  2. होम पेज पर Careers का ऑप्शन मिलेगा, उसपर आपको क्लिक करना हैं
  3. अब आपको Bihar WCDC Vacancy 2024 ( आवेदन लिंक 28 जून, 2024 के दिन सक्रिय किया जायेगा ) के विकल्प पर क्लिक करना हैं.
  4. उसके तुरंत बाद, आपके सामने इसका Application Form खुलेगा.
  5. अब आपको एप्लीकेशन फॉर्म सभी जानकारी सही-सही भरना हैं.
  6. सभी जरूरी दस्तावेज और फोटो सिगनेचर भी अपलोड करने होंगे, यदि मांगे तो.
  7. अन्त में फॉर्म में भरी जानकारी की जांच करे और Submit बटन पर क्लिक करें.
  8. जिसके बाद आपको आवेदन की स्लीप प्राप्त होगा. उसे Print Out निकल लेना होगा.

उपरोक्त सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप Bihar WCDC Recruitment भर्ती मे आवेदन कर सकते है औऱ बिहार में नौकरी प्राप्त कर सकते है.

Bihar WCDC Recruitment Link

Sarkari Result ITI Official websiteHomepage
WCDC Vacancy in Bihar NotificationDownload
Online Application formApply online
Sarkari Result Telegram ChannelJoin Here
Sarkari Result WhatsAppJoin Here
Scroll to Top