Bihar Gram Kachahari Sachiv Recruitment 2025: पंचायती राज विभाग, बिहार सरकार के द्वारा 1583 पदों की भर्ती के लिए Bihar Gram Kachahari Sachiv Recruitment 2025 का आवेदन जारी कर दिया हैं।
Bihar Gram Kachahari Sachiv Recruitment 2025 फॉर्म भरने की प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी हैं। इस फॉर्म को भरने की तिथि 16 जनवरी 2025 से ही शुरू हैं, और इस फॉर्म को भरने की अंतिम तिथि 29 जनवरी 2025 तक की हैं। जो भी उम्मीदवार इस फॉर्म को भरने के लिए इच्छुक हैं, वो इस फॉर्म को दिए गए तारीख के बीच कर सकते हैं।
आपको हमारे इस sarkariresultiti.com वेबसाईट पर Bihar Gram Kachahari Sachiv Recruitment 2025 की सभी प्रकार की जानकारियाँ प्राप्त हो जाएगी। फॉर्म को भरने की अंतिम तिथि, चयन प्रक्रिया, उम्मीदवार की योग्यता, फॉर्म भरने की प्रक्रिया आदि सभी प्रकार की जानकारियाँ प्राप्त होगी।
Bihar Gram Kachahari Sachiv Recruitment 2025 Overview
आर्टिकल का नाम | बिहार ग्राम कचहरी सचिव भर्ती 2025 |
विभाग का नाम | पंचायती राज विभाग, बिहार सरकार |
पोस्ट का नाम | ग्राम कचहरी सचिव |
कुल पदों की संख्या | 1583 |
आवेदन करने का माध्यम | ऑनलाइन |
क्वालिफिकेशन | इंटरमीडिएट (10+2) उत्तीर्ण |
आवेदन करने की शुरुआत तिथि | 16 जनवरी 2025 |
आवेदन करने की अंतिम तिथि | 29 जनवरी 2025 |
आधिकारिक वेबसाइट | ps.bihar.gov.in |
परीक्षा की तिथि | schedule के अनुसार |
Bihar Gram Kachahari Sachiv Recruitment 2025 Important Dates
जहां तक मैंने आपको यह बता दिया हैं कि Bihar Gram Kachahari Sachiv Recruitment 2025 को अप्लाइ करने की प्रक्रिया शुरू हैं। जिसमें आवेदन करने की पहली तिथि 16/01/2025 से लेकर अंतिम तिथि 29/01/2025 तक हैं। Bihar Gram Kachahari Sachiv Recruitment 2025 से संबंधित नीचे दिए गए Table में कुछ Important Dates हैं।
Process | Dates |
Apply Start Date | 16.01.2025 |
Apply Last Date | 29.01.2025 |
Exam Date | According to Schedule |
Bihar Gram Kachahari Sachiv Recruitment 2025 Age Limit
किसी भी आवेदन को अप्लाइ करने के लिए पहले उम्मीदवार का उम्र देखा जाता हैं कि, क्या उम्मीदवार उस फॉर्म को भरने के लिए योग्य हैं भी या नहीं? Bihar Gram Kachahari Sachiv Recruitment 2025 को अप्लाइ करने के लिए उम्मीदवारों का उम्र एक सीमा के अंदर होनी चाहिए।
इस Bihar Gram Kachahari Sachiv Recruitment 2025 फॉर्म को अप्लाइ करने के लिए उम्मीदवार का उम्र 01/08/2025 तक होनी चाहिए। जो निम्नलिखित हैं।
- उम्मीदवार का न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
- पुरुष उम्मीदवार का अधितकम आयु: 37 वर्ष
- महिला उम्मीदवार की अधिकतम आयु: 40 वर्ष
बिहार ग्राम कचहरी सचिव भर्ती 2025 के आवेदन के लिए उम्मीदवारों को उम्र में अतिरिक्त छूट मिल रही हैं।
Bihar Gram Kachahari Sachiv Recruitment 2025 Selection Process
अगर आप एक ऐसे उम्मीदवार हैं जो Bihar Gram Kachahari Sachiv Recruitment 2025 फॉर्म को आवेदन करने जा रहे हैं। और यदि आपको इस परीक्षा के चयन प्रक्रिया के बारे में नहीं जानते हैं तो मैं आपको यह बता दूँ कि इस परीक्षा में कोई लिखित परीक्षा नहीं होने वाली हैं इसमें उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर की जाएगी।
Bihar Gram Kachahari Sachiv 2025 Important Documents
Bihar Gram Kachahari Sachiv Recruitment 2025 आवेदन को भरने के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी।
- 12वीं कक्षा उत्तीर्ण का मार्कशीट/ सर्टिफिकेट
- जाति प्रमाण पत्र और निवास प्रमाण पत्र
- चालू मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी
- पासपोर्ट साइज फोटो एवं हस्ताक्षर
How to Apply Bihar Gram Kachahari Sachiv Recruitment 2025
जिन उम्मीदवारों को Bihar Gram Kachahari Sachiv Recruitment 2025 का फॉर्म अनलाइन आवेदन करना, उनको नीचे दिए गए कुछ Steps को पूरा करना पड़ेगा।
Step 1. सबसे पहले उम्मीदवारों को इसके आधिकारिक वेबसाईट ps.bihar.gov.in पर जाना होगा।
Step 2. स्क्रीन पर दिए गए आवेदन फॉर्म को ध्यानपूर्वक पढ़कर application फॉर्म को भरकर रजिस्टर के ऑप्शन पर क्लिक कर देना हैं।
Step 3. अब आपको एक लॉगिन आइडी और पासवर्ड प्राप्त होगा जिसकी मदद से लॉगिन पोर्टल पेज पर लॉगिन हो जाना हैं।
Step 4. अब इस लोगिन पोर्टल पेज पर आपको सभी जरूरी दस्तावेज को स्कैन करके अपलोड कर देना है इसके बाद आपको एक रशीद प्राप्त होगी जिसे सुरक्षित रख लेना है।