Bihar Beltron Programmer Vacancy 2024: BELTRON में प्रोग्रामर्स के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू

Bihar Beltron Programmer Vacancy 2024: BELTRON में प्रोग्रामर्स का ऑनलाइन पंजीकरण शुरू हो चूका हैं. जो भी उम्मीदवार Bihar Beltron Programmer recruitment के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है वे पूरी जानकारी पढ़ नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं।

बिहार स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कार्पोरेशन लि० में प्रोग्रामर के लिए रजिस्ट्रेशन के इच्छुक अभ्यर्थी बिहार स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कार्पोरेशन लि० (BELTRON), के वेबसाईट https://bsedc.bihar.gov.in पर दिनांक 11.11.2024 (सोमवार) से उपलब्ध लिंक के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आपको निचे तक पढना चाहिए.

Bihar Beltron Programmer Vacancy 2024 notification

बिहार स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कार्पोरेशन लि० (वेल्ट्रॉन) मैनपावर एजेन्सी के माध्यम से राज्य सरकार के विभागों/कार्यालयों/ निकायों को मैनपावर एजेन्सी के माध्यम से कम्प्यूटर तकनीकी कर्मियों (प्रोग्रामर सहित) की सेवा संविदा के आधार पर उपलब्ध करायी जाती है।

उपर्युक्त अभ्यर्थियों का रजिस्ट्रेशन Bihar State Electronics Development Corporation Ltd. द्वारा कराया जाता है। CBT पर आधारित दक्षता परीक्षा में सफल होने के उपरांत चयन योग्य अभ्यर्थियों की सूची (पैनल) निगम की मैनपावर एजेन्सी को उपलब्ध करा दी जाती है। विभागों द्वारा अलग-अलग समय में मॉग के अनुसार इसी सूची (पैनल) में से एजेन्सी द्वारा Deployment एवं भुगतान आदि किया जाता है। वर्तमान में वेल्ट्रॉन द्वारा प्रोग्रामर की सूची (पैनल) तैयार किया जाना है।

Recruitment OrganizationBihar State Electronics Development Corporation
PositionProgrammer
Article NameBihar Beltron programmer Recruitment
Advertisement No.5570/2024
Admit Card Statusadmit card download
Beltron Exam Start DateUpdate soon
Sarkari Result ITI official websitesarkariresultiti.com
Beltron Helpline Number0612-2281814, 2281815

Beltron Programmer Vacancy 2024 Eligibility Criteria – बेल्ट्रॉन प्रोग्रामर रिक्ति 2024 पात्रता मानदंड

इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थियों से प्रोग्रामरों के लिए अर्हताएँ, शर्ते तथा आवश्यक सूचनाएँ निम्न प्रकार से है:

  1. शैक्षणिक योग्यता: बेल्ट्रॉन प्रोग्रामर में निर्धारित योग्यता BTech(CS), BE(CS), MCA, B.Sc Engg. (CS), M.Sc IT होगा.
  2. उम्र सीमा: आपकी उम्र दिनांक 01.08.2024 को न्यूनतम 21 तथा अधिकतम 59 वर्ष होनी चाहिए।
  3. आरक्षण: सभी अधियाचनाओं में राज्य सरकार की आरक्षण नीति का पालन किया जायगा तथा रोस्टर के अनुसार अभ्यर्थियों को प्रेषित कराया जायगा।
  4. सेवा शर्ते: निर्धारित सेवा शर्तों के साथ चयनित अभ्यर्थी एजेन्सी के साथ एकरारनामा करेंगे। निगम के चयनित सेवा प्रदाता द्वारा प्रेषित अभ्यर्थी बेल्ट्रॉन से अधियाचना करने वाले कार्यालयों में उनकी आवश्यकतानुसार तथा उनके निर्देश में अर्थात वाह्य शर्तों पर कार्य करेंगे।  

Application Fee – आवेदन शुल्क

Beltron Programmer Online Registration के लिए सभी उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन शुल्क के रूप में रू० 1000.00 देना होगा और केवल बिहार राज्य के महिला/अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति एवं दिव्यांग अभ्यर्थी (40% या उससे अधिक) के लिए रू० 250.00 रूपये देना होगा.

  • SC/ ST/ All Female of Bihar: Rs.250/-
  • All Other Candidates : Rs.1000/-
  • Pay fee through online mode.

अभ्यर्थी को उपर्युक्त परीक्षा शुल्क के अलावा विभिन्न बैंकों द्वारा निर्धारित चार्ज भी देना हैं. जिसे ऑनलाईन भुगतान के क्रम में बैंक द्वारा अपने आप बैंक चार्ज के रूप में ले लिया जाएगा.

सभी आवेदक द्वारा फोटो, हस्ताक्षर, शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण-पत्र, वैध जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र आदि अपलोड करना होगा।  

BELTRON Programmer Vacancy 2024 Selection Process

अभ्यर्थियों की चयन परीक्षा का प्रकार CBT आधारित MCQ (Multiple Choice Question) परीक्षा होगी। इस परीक्षा में कुल 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे तथा प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक दिये जायेंगे, जिसमें निगेटिव मार्क्स का प्रावधान नहीं होगा। दक्षता परीक्षा IGNOU के MCA Syllabus के आधार पर होगी। चयन हेतु कट ऑफ मार्क निर्धारित किया जायेगा।

  • निर्धारित दक्षता स्तर पर महिलाओं, अनुसूचित जाति एवं जनजाति अभ्यर्थियों को प्रत्येक स्तर के मूल्यांकन में 10% तथा दिव्यांग अभ्यर्थियों (सक्षम पदाधिकारी द्वारा प्रदत न्यूनतम 40% दिव्यांगता का प्रमाण पत्र) को 15% की अधिमानता दी जायगी। परीक्षा उपरान्त अभ्यर्थियों के लिए कट ऑफ अंक निर्धारित कर पैनल संधारित किया जाएगा।
  • सेवा प्रदाता एजेन्सी, रजिस्टर्ड तथा गुणवत्ता परीक्षित अभ्यर्थियों का पैनल संधारित करेगा। अधियाचनाएँ प्राप्त होने पर इस पैनल से अभ्यर्थियों के सेवा की मांग की जा सकती है। सेवा देने के लिए इन अभ्यर्थियों को एजेन्सी से परस्पर स्वीकार्य एग्रीमेंट करना होगा। एकरारनामें की व्यवस्था अभ्यर्थियों के बेल्ट्रॉन या अधियाची विभागों में नियुक्ति का आधार नहीं होगा।
  • प्राप्तांक के अनुक्रम में मेधा सूची आधारित पैनल बनाई जायेगी तथा विभागों / कार्यालयों/ निकायों से प्राप्त अधियाचना के विरूद्ध पैनल से प्रतिनियुक्ति में 100 Point आरक्षण रोस्टर के अनुसार आरक्षण का लाभ दिया जाएगा।
  • ऑन-लाईन आवेदन फार्म के अनुसार आवेदको द्वारा निर्देशानुसार फार्म भरे जाएगें एवं कागजात / प्रमाण पत्र अपलोड करना होगा।
  • उम्मीदवारों को फार्म भरने में पूरी सावधानी बरतना होगा. अपूर्ण एवं गलत कागजात वर्णित स्थान पर upload नहीं करने की स्थिति में भी आवेदन अस्वीकार होगा.
  • समय-समय पर इस संबंध में निगम के Website – https://bsedc.bihar.gov.in पर सूचनाएँ प्रकाशित की जा सकती है। एडमिट कार्ड पर परीक्षा की तिथि, समय एवं केन्द्र अंकित होगा। जो लिंक के माध्यम से डाउनलोड किया जा सकता है।
  • यदि कोई समस्या/शिकायत हो तो हेल्प लाईन नं० 0612-2281814, 2281615 पर कार्यालय अवधि में संपर्क कर सकते है।
  • अभ्यर्थियों को निर्देश दिया जाता है कि आगे की सूचना हेतु नियमित रूप से निगम के वेबसाइट को देखते रहें।

Beltron Programmer Vacancy Date

EventDate
Advertisement Release DateNovember 4, 2024
Application Start DateNovember 11, 2024
Application End DateDecember 10, 2024

Bihar Beltron Programmers Recruitment 2024 Link

Beltron Programmer Recruitment Notification PDF
Beltron Programmer Apply Online
Join Telegram
Join WhatsApp Group