AIBE 19 Exam Result 2024, Merit List and Cut Off

AIBE 19 Exam Result 2024

AIBE 19 Exam Result 2024, Merit List and Cut Off: बार कॉउन्सलिंग ऑफ इंडिया (BCI) द्वारा लिया गया aibe 19 exam का परिणाम बहुत जल्द इसके आधिकारिक वेबसाईट पर जारी होने वाला हैं।

ऐसा आशा किया जा रहा है कि बार कॉउन्सलिंग ऑफ इंडिया(BCI) के द्वारा इस सप्ताह में aibe 19 exam result 2024 को इसके ऑफिसियल वेबसाईट allindiabarexamination.com घोषित किया जा सकता हैं। हालांकि aibe 19 द्वारा आधिकारिक तौर पर यह घोषणा नहीं की गई हैं।

aibe 19 exam 2024 22 दिसम्बर 2024 को आयोजित हुआ था। परीक्षा के कुछ दिनों बाद ही यानि की 28 दिसम्बर 2024 को ही इसके आधिकारिक वेबसाईट पर जारी हुआ था। अब, उम्मीदवारों को ये उम्मीद था कि 10 जनवरी 2025 तक उनका परिणाम घोषित हो सकता हैं।

लेकिन, कुछ दिनों में ही aibe 19 exam result 2024 को यानि कि एक सप्ताह के अंदर घोषित किया जा सकता हैं। aibe 19 exam 2024 के बारे में सम्पूर्ण विवरण दिया जाएगा।

AIBE 19 Exam Result 2024 Overview

AIBE 19 Result 2024
AspectDetails
Exam NameAll India Bar Examination (AIBE) 19
Exam Conducting AuthorityBar Council of India (BCI)
Exam Date22nd December 2024
Result Declaration DateExpected in early 2025 (Exact Date TBD)
Result AvailabilityOnline at the official AIBE website
Official Websitehttp://www.allindiabarexamination.com/
Normalisation MethodYes, applied to ensure fairness across different sets of questions
Qualifying Marks (General Category)40% of the total marks
Qualifying Marks (SC/ST Category)35% of the total marks
Scorecard AvailabilityAfter the result is declared
Certificate IssuanceDownloadable after qualifying for the exam
Steps to Check Result1. Visit the official website
2. Enter roll number & DOB
3. Submit to view the result
Steps to Download Certificate1. Log in to the AIBE portal
2. Go to the result section
3. Download the certificate
Merit ListReleased with the result, showing top performers
Download LinkWill be available on the homepage once the result is announced

AIBE 19 Exam 2024

aibe 19 exam 2024 वह इग्ज़ैम हैं जो हाल में बार कॉउन्सलिंग ऑफ इंडिया के द्वारा साल में दो बार ऑल इंडिया बार इग्ज़ैमनैशन को लिया जाता हैं। जिसमें स्नातक पास वो कंडीडटेस सम्मिलित हैं जो कानून का अध्ययन करने रुचि रखते हैं।

aibe 19 exam 2024 के आधिकारिक वेबसाईट पर ये साफ-साफ कहा गया हैं कि  “यह परीक्षा किसी सदस्य के बुनियादी स्तर के ज्ञान का आकलन करने और उम्मीदवार के विश्लेषणात्मक कौशल का आकलन करने के अलावा कानून के अभ्यास में प्रवेश करने के लिए न्यूनतम बेंचमार्क निर्धारित करने के लिए आयोजित की जाती है।”

How to Check AIBE 19 Exam Result 2024

aibe 19 exam result 2024 को इस सप्ताह में जारी किया जा सकता हैं। aibe 19 exam result 2024 को जांच करने के लिए कुछ निम्नलिखित चरणों को पूरा करना पड़ेगा।

चरण 1. aibe 19 exam result 2024 को चेक करने के लिए सबसे पहले AIBE के ऑफिसियल वेबसाईट allindiabarexamination.com पर जाना होगा।

चरण 2. अब, होमपेज पर दिख रहे ‘AIBE 19 परिणाम 2024’ को खोजकर उस क्लिक करे ।

चरण 3. अब, दिए गए विवरण जैसे जन्म तिथि, रोल नंबर और कैपचा कोड भरकर सभी प्रक्रियाओं को पूरा कर सबमीट बटन पर क्लिक करे।

चरण 4. अब aibe 19 exam result 2024 स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।

चरण 5. aibe 19 exam result 2024 को भविष्य में कार्य के लिए इसके एक प्रति को डाउनलोड कर लीजिए।

AIBE 19 Exam 2024 Result Details

aibe 19 exam result 2024 में रिजल्ट डाउनलोड करने के बाद आपको निम्नलिखित विवरण देखने को मिलेंगे।

  • उम्मीदवार का नाम
  • उम्मीदवार का रोल नंबर
  • परीक्षा में प्राप्त कुल अंक
  • उम्मीदवार की योग्यता स्थिति

AIBE 19 Exam Result 2024 Merit List

AIBE 19 Exam का परिणाम घोषित होने बाद, उम्मेदवारों का मेरिट लिस्ट घोषित किया जाएगा। Merit List में उन उम्मीदवारों का नाम आएगा जिनका सर्वाधिक अंक आये होंगे।

जिन उम्मीदवारों का नाम अगर मेरिट लिस्ट में नहीं आये तो इससे निराश नहीं होना हैं क्योंकि उम्मीदवारों का मुख्य Goal मेरिट लिस्ट में नाम आना नहीं होता हैं, बल्कि कानून अध्ययन कर उसका अच्छी तरह से ज्ञान लेना हैं।

Check Important Link

Join WhatsApp
AIBE 19 Exam Result
Join Telegram

निष्कर्ष: दोस्तों, आशा करते हैं कि आपको AIBE 19 Exam Result 2024 के बारे में Result Date, Merit List, Cut Off, Result Details इत्यादि सभी जानकारियाँ प्राप्त हो चुकी होगी। अगर ये जानकारी आपके लिए लाभदायक साबित हुई तो अपने सभी AIBE Exam ऊममीदवार दोस्तों के पास भी इस पोस्ट को भेजकर उनकी मदद करे।