AAI WR Non-Executive Recruitment 2025

AAI WR Non-Executive Recruitment 2025 :  Airport Authority of India (AAI) की ओर से 206 पदों की भर्तियाँ निकली हैं। जिसमे जूनियर असिस्टन्ट और सीनियर असिस्टन्ट पदों की न्यूक्ति होगी।

AAI WR Non-Executive Recruitment का फॉर्म अनलाइन माध्यम से भरा जाएगा। इस अनलाइन फॉर्म को भरने की शुरुआत हो चुकी हैं। इच्छुक उम्मीदवार इस फॉर्म को 25/02/2025 से 24/03/2025 तक अप्लाइ कर सकते हैं। उम्मीदवार इस फॉर्म को AAI के ऑफिसियल वेबसाईट पर जाकर आसानी से आवेदन कर सकते हैं।

जो भी उम्मीदवार इस फॉर्म को भरने में रुचि रखते हैं या इस फॉर्म को भरने के लिए योग्य हैं। यह आर्टिकल उन सभी के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं। इस आर्टिकल में AAI WR Non-Executive Recruitment के Qualification , Age Limit, Selection Process, How to Apply आदि के बारे जानकारियाँ साझा किया गया हैं। तो आज के इस आर्टिकल को ध्यान पूर्वक पढिए।

AAI WR Non-Executive Recruitment Overview

AAI WR Non-Executive Recruitment अनलाइन फॉर्म को अप्लाइ करने वाले उम्मीदवार स्नातक उत्तीर्ण होने चाहिए। साथ ही उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 विश और अधिकतम आयु 30 वर्ष तक रहना अनिवार्य हैं। इच्छुक उम्मीदवार इस अनलाइन फॉर्म को 24 मार्च 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।

Name of the AuthorityAIRPORTS AUTHORITY OF INDIA
Name of the RecruitmentDIRECT RECRUITMENT OF NON EXECUTIVES IN VARIOUS DISCIPLINES UNDER
AIRPORTS AUTHORITY OF INDIA, WESTERN REGION
Name of the ArticleAAI WR Non-Executive Recruitment 2025
Type of ArticleLatest Job
Who Can Apply?All India Applicants Can Apply
Name of the PostNon Executive
No of Vacancies206 Vacancies
Mode of ApplicationOnline
Online Application Starts From25th February, 2025
Last Date of Online Application24th March, 2025

AAI WR Non-Executive Recruitment Vacancy Details

Airport Authority of India (AAI) के द्वारा कुल 206 पदों की भर्तियाँ निकली हैं। जिसमे उम्मीदवारों का चयन जूनियर असिस्टन्ट और सीनियर असिस्टन्ट वेस्टर्न क्षेत्र के लिए होगा। अलग – अलग पोस्ट पर विभिन्न भर्तियाँ निकली हैं। जिसके बारे में निम्नलिखित विवरण Table में दिया गया हैं।

Post NameNo. of Post
Junior Assistant (Fire Service)168
Senior Assistant (Official Language02
Senior Assistant (Accounts)11
Senior Assistant Electronics21
Senior Assistant Operations04

AAI WR Non-Executive Recruitment Qualification

AAI WR Non-Executive अनलाइन फॉर्म को अप्लाइ करने के लिए उम्मीदवारों के पास अलग -अलग पोस्ट के लिए अलग – अलग शैक्षणिक योग्यता होना चाहिए, जिसके बारे में निम्नलिखित जानकारी दी गई हैं।

  • For Junior Executive (Fire Services): इस पोस्ट के लिए उम्मीदवार 10 वीं, 12 वीं उत्तीर्ण होने चाहिए, और इसके साथ ही  Mechanical और Automobile में डिप्लोमा और हेवी मोटर का ड्राइविंग लाइसेंस भी होना चाहिए।
  • For Senior Assistant (Accounts): किसी भी स्ट्रीम से स्नातक डिग्री और 1-2 साल का अनुभव होना चाहिए।
  • For Senior Assistant (Electronics): Electronics / Telecommunication / Radio Engineering में डिप्लोमा के साथ 2 साल का अनुभव होना चाहिए।
  • For Senior Assistant (Operation):किसी भी स्ट्रीम से स्नातक डिग्री के साथ Light Motor Vehicle (LMV)  का ड्राइविंग
  • For Senior Assistant (Official Language): दो साल के अनुभव के साथ हिन्दी विषय से मास्टर डिग्री और अंग्रेजी से स्नातक उत्तीर्ण होना चाहिए।

Age Limit

इस अनलाइन फॉर्म को अप्लाइ करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होना चाहिए। और अधिकतम आयु 30 वर्ष तक होना चाहिए। जैसा कि निम्नलिखित Table में दर्शाया गया हैं।

Minimum Age 18 Years
Maximum Age 30 Years

Age Relaxation

SC/ST: 5 years
OBC (NCL): 3 years
PwBD: 10 years (additional relaxation for SC/ST/OBC)
Ex-Servicemen: As per government norms
Ex-Agniveers: 3 years (5 years for the first batch)

Selection Process

AAI WR Non-Executive पोस्ट पर नियुक्ति के लिए उम्मीदवारों को AAI के द्वारा लागू चयन प्रक्रिया को फॉलो करना होगा। जो की निम्नलिखित हैं।

  • ऑनलाइन लिखित परीक्षा (सभी पदों के लिए)
  • कौशल परीक्षण (केवल वरिष्ठ सहायक – [लेखा और राजभाषा] पदों के लिए)
  • केवल जूनियर सहायक पदों के लिए पीईटी/पीएमटी
  • केवल जूनियर असिस्टेंट पदों के लिए ड्राइविंग टेस्ट
  • दस्तावेज़ सत्यापन
  • मेडिकल जांच

Important Dates

Important Dates for AAI Non-Executive Apply Online
EventDate
Notification Release Date3rd February 2025 (NR)
25th Feb 2025 (WR)
Online Application Start Date4th February 2025 (NR)
25th February 2025 (WR)
Last Date to Apply5th March 2025 (NR)
24th March 2025 (WR

How to Apply AAI WR Non-Executive Recruitment 2025

AAI WR Non-Executive Recruitment को अप्लाइ करने के लिए उम्मीदवारों को इसके ऑफिसियल वेबसाईट पर जाकर नीचे दिए गए Steps को फॉलो कर आसानी से फॉर्म अप्लाइ कर सकते हैं।

Step 1. सबसे पहले उम्मीदवारों को इसके ऑफिसियल वेबसाईट पर जाना होगा।

Step 2. उसके बाद, होम पेज पर दिख रहे Apply Link पर क्लिक करे।

Step 3. लिंक ओपन होने के बाद Application Form को सावधानी पूर्वक भरिए।

Step 4. उसके बाद आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन कर Application form men अपलोड करे।

Step 5. अब, Application Fee को अनलाइन माध्यम से जमा करे।

Step 6. अब, Application form को Submit कर दे। और इसका एक प्रिन्ट निकाल कर अपने पास रख लीजिए।

Check Important Links

Apply now
Download Notification
Join WhatsApp Group
Join Telegram Group