IBPS Professor Recruitment 2025, Apply for Professor & Data Analyst Posts

IBPS Professor Recruitment 2025 : बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) की ओर से प्रोफेसर और डाटा ऐनलिस्ट पद की भर्ती निकली हैं। इसके लिए फॉर्म अनलाइन अप्लाइ किया जाएगा।

अनलाइन फॉर्म 01अप्रैल 2025 से भरना शुरू हो चुका हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस फॉर्म को 21 अप्रैल 2025 तक भरा जाएगा।

फॉर्म की पूरी जानकारी इस आर्टिकल मे साझा किया गया हैं। जिसमे शैक्षणिक योग्यता, उम्र सीमा, आवेदन शुल्क, चयन प्रक्रिया आदि के बारे में पूरी जानकारी साझा की गई हैं।

IBPS Professor Recruitment 2025 Overview

DetailsInformation
Post NameProfessor and Data Analyst
Employment TypeRegular
Selection ProcessPresentation,
Group Exercises, and Personal Interviews
Place of PostingIBPS, Mumbai
Online Application Start Date01.04.2025
Online Application Last Date21.04.2025
Official Websiteibps.in

IBPS Professor Recruitment 2025 Apply Link

IBPS Professor Recruitment अनलाइन फॉर्म का नोटिफिकेशन इसके आधिकारिक वेबसाईट पर जारी कर दिया गया हैं। जिसका अनलाइन फॉर्म भरना शुरू हो चुका हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार फॉर्म को 21 अप्रैल 2025 तक अप्लाइ कर सकते है। जिसका Apply Link नीचे दिया गया हैं।

IBPS Professor Recruitment 2025 Apply Now

IBPS Professor Recruitment 2025 Qualification

IBPS Professor Recruitment form भरने के लिए प्रोफेसर पद के लिए उम्मीदवारों के पास औद्योगिक मनोविज्ञान, संगठनात्मक मनोविज्ञान, शैक्षिक मापन या साइकोमेट्रिक्स में पोस्ट ग्रैजुवैशन होना चाहिए।

Data Analyst के लिए : B.E/B. Tech/ M.E/ कंप्युटर साइंस में M.Tech/ IT/ Data Science/ Electronics और Communications/ Machine Learning और AI / M.Sc. (Maths / Statistics / Economics / IT) / 60% से MCA पास होना चाहिए।

Age Limit

Professor पोस्ट के लिए इच्छुक उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 47 वर्ष की होनी कहही और उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 55 वर्ष का होना चाहिए।

और Data Analyst पोस्ट के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 23 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष होना अनिवार्य हैं।

PostAge Limit (as of 01.04.2025)
Professor andMinimum 47 years
Maximum 55 years
Data AnalystMinimum 23 years
Maximum 30 years

Selection Process

IBPS के अंतर्गत होने वाले परीक्षा जिसमे दो पोस्ट शामिल हैं। दोनों पोस्ट्स का चयन प्रक्रिया अलग – अलग हैं जो नीचे टेबल में दर्शाया गया हैं।

IBPS Recruitment 2025 Selection Process
Post NameSelection process
ProfessorPresentation, Group Exercises and Personal Interview.
Data AnalystOnline Exam, Group Exercises and Personal Interview.

How to Check IBPS Professor Recruitment 2025

IBPS Professor Recruitment फॉर्म अप्लाइ करने की सभी स्टेप्स नीचे दिया गया हैं।

Step 1. उम्मीदवारों को सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाईट पर जाए।

Step 2. उसके बाद उम्मीदवारो को पंजीकरण करना होगा।

Step 3. आवेदन फॉर्म को अपनी व्यक्तिगत विवरण से भरे। फॉर्म में आवश्यक दस्तावेजों को (फोटो, हस्ताक्षर, पहचान पत्र आदि) को अपलोड करे।

Step 4. अब, सबकुछ बढ़िया से मिलकर आवेदन शुल्क अनलाइन मोड से पेमेंट करे।

Step 5. अब, फॉर्म को सबमीट कर दे और फॉर्म का एक प्रिन्ट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख ले।

Application Fee

IBPS Professor Recruitment फॉर्म का फी 1000 रुपया हैं। उम्मीदवार आवेदन शुल्क पेमेंट डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेटवर्क बैंकिंग आदि अनलाइन माध्यम से कर सकते हैं।

All Category Application FeeRs. 1,000/-
Payment ModeDebit Card, Credit Card, Network Banking etc Online Mode

Check Important Links

Official NotificationClick Here
Telegram ChannelJoin Here
WhatsApp GroupJoin Here