PSPCL Apprentice Recruitment 2025, Apply for 2600 Vacancies

PSPCL Apprentice Recruitment 2025
PSPCL Apprentice Recruitment 2025

PSPCL Apprentice Recruitment : Punjab State Power Corporation Limited (PSPCL) की ओर से आईटीआई पास उम्मीदवारों के लिए कुल 2600 पदों की भर्तियाँ निकली हुई हैं। जिसका अनलाइन फॉर्म भरना शुरू हो चुका हैं।

PSPCL Apprentice Recruitment अनलाइन फॉर्म 07 मार्च 2025 से भरना शुरू हो चुका हैं। इस अनलाइन फॉर्म को इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 17 अप्रैल 2025 तक अप्लाइ कर सकते हैं।

जो उम्मीदवार आईटीआई उत्तीर्ण हैं। या जो उम्मीदवार इस फॉर्म को भरने के लिए इच्छुक हैं। उनके लिए यह आर्टिकल काफी महत्वपूर्ण हैं। क्योंकि आपको एक आर्टिकल से PSPCL Apprentice Recruitment के बारे में सभी जानकारी प्राप्त हो जाएगी। इसीलिए इस आर्टिकल को नीचे तक ध्यान से पढिए।

PSPCL Apprentice Recruitment 2025 Overview

इस भर्ती ITI Wireman और Electrician posts पर निकली हुई हैं। जिसका अनलाइन फॉर्म 07/03/2025 से लेकर 17/04/2025 तक आवेदन किया जा सकता हैं।

Recruitment Organization Punjab State Power Corporation Limited
Recruitment Type Apprentice
Total Posts 2600
Application Mode Online
Application open Date 07/03/2025
Application Last Date17/04/2025
Qualification ITI

PSPCL Apprentice Vacancy Details 2025

PSPCL के द्वारा कुल 2600 पदों की भर्तियाँ निकली हैं। जिसमे PSPCL के लिए 2500 भर्तियाँ और PSTCL के लिए 1000 पदों की भर्तियाँ निकली हैं।

Post NameNo. of Vacancy
PSPCL2500
PSTCL1000

PSPCL Apprentice Recruitment 2025 Qualification

इस फॉर्म को अप्लाइ करने के लिए उम्मीदवार wireman और इलेक्ट्रिशन से आईटीआई पास होने चाहिए।

Post NameQualification
PSPCL Wireman और Electrician में आईटीआई उत्तीर्ण
PSTCL Wireman और Electrician में आईटीआई उत्तीर्ण

Age Limit

इस फॉर्म को अप्लाइ करने के लिए 01/01/2025 से उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होना चाहिए और अधिकतम आयु अप्रेन्टिस रूल के हिसाब से होना चाहिए।

As on01/01/2025
Minimum Age 18 Years
Maximum Age As per Apprentice rule

PSPCL Apprentice Recruitment Selection Process 2025

इसके द्वारा उम्मीदवारों को सिलेक्शन पाने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों का लिखित परीक्षा अनलाइन माध्यम से लिया जाएगा। उसके बाद चयनित उम्मीदवारों का नाम मेरिट लिस्ट के जरिए जारी किया जाएगा और चयनित उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा।

सभी प्रक्रियाओं को सफलतापूर्वक पास करने वाले उम्मीदवारों का जॉइनिंग लेटर आएगा।

  • अनलाइन परीक्षा
  • मेरिट लिस्ट
  • दस्तावेज सत्यापन
  • जॉइनिंग लेटर

Exam Pattern

अनलाइन परीक्षा में Wireman/Electrician trade से संबंधित 70 प्रश्न पूछे जाएंगे और पंजाबी ग्रामर से 20 प्रश्न तथा सामान्य ज्ञान से कुल 10 प्रश्न पूछे जाएंगे । ऐसे कुल 100 प्रश्नों की परीक्षा ली जाएगी।

TopicNo. of Question
Question related to the wireman / electrician trade70
Knowledge of Punjabi Grammar20
General Knowledge10

How to Apply PSPCL Apprentice Recruitment 2025

PSPCL Apprentice Recruitment अनलाइन फॉर्म को अप्लाइ करने के लिए उम्मीदवारों को इसके ऑफिसियल वेबसाईट पर जाकर निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो कर उम्मीदवार आसानी से फॉर्म अप्लाइ कर सकते हैं।

Step 1. फॉर्म अप्लाइ करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाईट www.pspcl.in पर जाना पड़ेगा।

Step 2. उसके बाद होमपेज पर दिख रहे “Apprenticeship Lineman Trade 2025-26” लिंक पर क्लिक करे।

Step 3. अब, अपना ईमेल आइडी और फोन नंबर दर्ज कर खुद को पंजीकृत करे।

Step 4. आवेदन पत्र को सावधानी से सभी शैक्षणिक विवरण को भरिए।

Step 5. आवश्यक दस्तावेजों (हस्ताक्षर, फोटो, पहचान पत्र आदि) को आवेदन पत्र में अपलोड करे।

Step 6. उसके बाद आवेदन शुल्क को अनलाइन माध्यम से पेमेंट करे।

Step 7. अंत में फॉर्म को सबमीट कर दे और इसका प्रिन्ट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख ले।

PSPCL Apprentice Recruitment Application Fee

UR/EWS/OBCRs.1180
SC/STRs.590
Application ModeOnline Mode

PSPCL Apprentice Recruitment 2025 Apply Link

PSPCL Apprentice Recruitment अनलाइन फॉर्म भरना इसके ऑफिसियल वेबसाईट www.pspcl.in पर शुरू हो चुका हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस फॉर्म को 17 अप्रैल 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। जिसका आवेदन लिंक और नोटफकैशन लिंक नीचे दिया गया हैं।

PSPCL Apprentice Recruitment 2025 Apply Link

PSPCL Apprentice Recruitment 2025 Notification Link

Salary

Post NameSalary
PSPCLRs.7,700
PSTCLRs.7,700

Check Important Links

Join Telegram Channel
Join WhatsApp Group
Sarkari Jobs