Bihar Police Constable Recruitment 2025 Notification Released, Apply Online

Bihar Police Constable Recruitment 2025 Notification Released : Central Selection Board of Constable (CSBC), Bihar की ओर से कांस्टेबल पदों की 19,838 भर्तियाँ निकली हैं। 10+2 उत्तीर्ण उम्मीदवार इस फॉर्म को अप्लाइ कर सकते हैं।

Bihar Police Constable Recruitment फॉर्म अनलाइन मोड में भरा जाएगा। यह अनलाइन फॉर्म 18 मार्च 2025 से भरने की शुरुआत्त होगी। इच्छुक उम्मीदवार इस फॉर्म को 18 अप्रैल 2025 तक अप्लाइ कर सकते हैं।

वह उम्मीदवार जो बिहार कांस्टेबल को परीक्षा फॉर्म भरना चाहते हैं। उनके लिए आज का यह आर्टिकल काफी महत्वपूर्ण हैं। इस आर्टिकल में बिहार कांस्टेबल के बारे में सभी जानकारियाँ दी गई हैं। जिसमे चयन प्रक्रिया, उम्र सीमा, शैक्षणिक योग्यता, शारीरिक योग्यता आदि के बारे में जानकारी दी गई हैं।

Bihar Police Constable Recruitment 2025 Overview

इस फॉर्म को इच्छुक उम्मीदवार 18 मार्च 2025 से लेकर 18 अप्रैल 2025 तक अप्लाइ कर सकते हैं। यह फॉर्म उम्मीदवार बिहार पुलिस के ऑफिसियल वेबसाईट पर जाकर भर सकते हैं। जिसके लिए कुल 19,838 पदों की भर्तियाँ निकली हैं।

Recruitment BoardCentral Selection Board of Constable (CSBC), Bihar
Post NameConstable
Total Vacancies19,838
Application ModeOnline
Application Start Date March 18, 2025
Last Date to ApplyApril 18, 2025
Official Websitecsbc.bihar.gov.in

Important Dates

Notification Release Date07 March 2025
Online Application Start Date18 March 2025
Last Date to Apply Online18 April 2025
Written Exam Date To be announced
PET Exam Date To be announced

Bihar Police Constable Vacancy Details 2025

बिहार पुलिस कांस्टेबल की 19,838 पदों की बम्पर भर्ती निकली हैं। जिसमे कटेगोरी वाइज़ अलग – अलग भर्तियाँ हैं।

CategoryTotal Posts 
Unreserved7935
EWS1983
SC3174
ST199
EBC3571
Backward class including transgenders2381
Backward class women595
Total19838

Educational Criteria

इस अनलाइन फॉर्म को सभी 10th और 12th पास उम्मीदवार भर सकते हैं।

Age Limit

यह फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवारों की निम्नतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए। और अधिकतम आयु कटेगोरी वाइज़ निम्नलिखित टेबल में दिया गया हैं।

Minimum Age18 Years
Maximum Age for Unreserved (UR)25 Years
Maximum Age for  Backward Class (BC) & EBC27 Years
Maximum Age for SC/ST30 Years
Maximum Age for Female Candidates (All Categories)28 Years

Selection Process

सबसे उम्मीदवारों का लिखित परीक्षा लिया जाएगा, उसके बाद लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवारों का शारीरिक दक्षता परीक्षा होगा, जिसमे उम्मीदवार की शारीरिक दक्षता को देखा जाएगा। उसके बाद दस्तावेज सत्यापन किया जाएगा। तब, सभी प्रक्रिया में सफल उम्मीदवारों का नाम मेरिट लिस्ट में जारी किया जाएगा।

  • लिखित परीक्षा
  • शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)
  • दस्तावेज सत्यापन
  • मेरिट लिस्ट

How to Fill Bihar Police Constable Recruitment 2025

Bihar Police Constable Recruitment अनलाइन फॉर्म को भरने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाईट पर जाकर निम्नलिखित Steps को फॉलो कर इच्छुक उम्मीदवार आसानी से फॉर्म अप्लाइ कर सकते हैं।

Step 1. इस अनलाइन फॉर्म को अप्लाइ करने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों सबसे पहले बिहार पुलिस के ऑफिसियल वेबसाईट https://csbc.bihar.gov.in/ पर जाना होगा।

Step 2. उसके बाद उमीदवारों को “बिहार पुलिस भर्ती 2025” लिंक पर क्लिक करे।

Step 3. अब, स्क्रीन पर दिख रहे आवेदन पत्र में पूछे गए सभी व्यक्तिगत विवरण को भरिए।

Step 4. उसके फॉर्म में आवश्यक दस्तावेज (हस्ताक्षर, फोटो, पहचान पत्र आदि) को स्कैन कर अपलोड करिए।

Step 5. अब, आवेदन पत्र में भरे सभी विवरणों को ध्यान से मिलकर आवेदन शुल्क अनलाइन माध्यम से पेमेंट करे।

Step 6. उसके बाद आवेदन पत्र को सबमीट कर दीजिए। और आवेदन पत्र का प्रिन्ट निकाल कर भविष्य में काम के लिए अपने पास सुरक्षित रख ले।

आवश्यक दस्तावेज

बिहार पुलिस कांस्टेबल फॉर्म को भरने के लिए उम्मीदवारों के निम्नलिखित आवश्यक दस्तावेजो की जरूरत होगी।

  • 10वीं और 12वीं की अंकतालिकाएं और प्रमाण पत्र
  • श्रेणी प्रमाणपत्र (आरक्षित श्रेणियों के लिए)
  • निवास प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • फोटो पहचान प्रमाण (आधार कार्ड/वोटर आईडी/ड्राइविंग लाइसेंस)
  • पासपोर्ट आकार का फोटो
  • हस्ताक्षर (स्कैन की गई प्रति)

Application Fee

For SC/ST/Female/Transgender CandidatesRs. 180/-
For All Other CandidatesRs. 675/-

Check Important Links

Apply Link (Available on 18-03-2025)Click here
Notification Click here
WhatsApp Group Join Here
Telegram ChannelJoin Here