RITES Senior Technical Assistant Recruitment 2025

RITES Senior Technical Assistant Recruitment 2025 : Rail India Technical and Economic Service (RITES) की ओर से 24 पदों की भर्तियाँ निकली हैं। जिसके द्वारा  उम्मीदवारों की नियुक्ति Senior Technical Assistant पोस्ट पर होगी।

RITES Senior Technical Assistant Recruitment 2025 का फॉर्म अनलाइन फॉर्म मे भरा जाएगा। यह अनलाइन फॉर्म 06 मार्च 2025 से भरना शुरू हो चुका हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस फॉर्म को 19 मार्च 2025 तक भर सकते हैं।

इस फॉर्म को भरने के सभी Steps नीचे दिया गया हैं। इस आर्टिकल में RITES Senior Technical Assistant के Vacancy Details, Selection Process, Qualification, Age Limit आदि के बारे में जानकारी नीचे दी गई हैं।

RITES Senior Technical Assistant Recruitment 2025 Overview

RITES की ओर से कुल 24 पदों की भर्तियाँ निकली हैं। और यह Application Form 06/03/2025 से 19/03/2025 तक अप्लाइ किया जा सकता हैं। इस फॉर्म को अप्लाइ करने के लिए उम्मीदवार डिप्लोमा पास होना चाहिए।

जैसा की आप सभी ये जान चुके हैं कि RITES की ओर से Senior Technical Assistant पदों की भर्तियाँ निकली हैं। और इसके बारे में पूरी जानकारी नीचे दी गई हैं।

Recruitment OrganizationRail India Technical and Economic Service
Recruitment Type Senior Technical Assistant
Total Posts 24
Application Mode Online
Application open Date 06/03/2025
Application Last Date 19/03/2025
Qualification Diploma Pass

Important Dates

EventDate
Commencement of Online Application6 March 2025
Last Date for Online Application19 March 2025
Issuance of Admit Card (Tentative)20 March 2025
Written Test23 March 2025

Category Wise Vacancy

इस फॉर्म के द्वारा कुल 24 पदों की भर्तियाँ निकली हैं। इसमे अलग – अलग कटेगोरी के लिए अलग -अलग भर्तियाँ निकली हैं। जिसके बारे में निम्नलिखित टेबल में विस्तृत जानकारी दी गई हैं।

CategoryNo. of Vacancy
UR12
EWS02
OBC (NCL)06
SC03
ST01
Total24

Age Limit

इस फॉर्म को अप्लाइ करने के लिए 19/03/2025 से उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए। और अधिकतम आयु 40 वर्ष तक होना चाहिए।

  • न्यूनतम आयु : 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु : 40 वर्ष

Educational Criteria

Senior Technical Assistant के पद पर नियुक्ति के लिए उम्मीदवार डिप्लोमा पास होने चाहिए। हालांकि इसके लिए उम्मीदवारों के पास विभिन्न क्षेत्रों में पीएससी स्लीपर प्लांट (उत्पादन/सामग्री परीक्षण/निरीक्षण/गुणवत्ता आश्वासन/गुणवत्ता नियंत्रण) या प्रबलित सीमेंट कंक्रीट निर्माण कार्यों में कम – से – कम 2 सालों की अनुभव रहना चाहिए।

Selection Process

RITES Senior Technical Assistant Recruitment 2025 अनलाइन फॉर्म अप्लाइ करने के बाद उमीदवारों का लिखित परीक्षा होता हैं। उसके बाद लिखित परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा।

  • लिखित परीक्षा : सबसे पहले उम्मीदवारों का लिखित परीक्षा लिया जाएगा। जिसमें अलग-अलग विषयों से 125 प्रश्न पूछे जाएंगे। जिसकी कुल समय-अवधि 2.5 घंटे की होगी और दिव्यंगजन उम्मीदवारों के लिए 3 घंटे का समय – अवधि रहेगी।
  • दस्तावेज सत्यापन : उसके बाद लिखित परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों का दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा।
  • चिकित्सा जांच : उसके बाद उम्मीदवारों का चिकित्सा जांच के लिए बुलाया जाएगा।

How to Apply RITES Senior Technical Assistant Recruitment 2025

RITES Senior Technical Assistant Recruitment 2025 फॉर्म को अप्लाइ करने के सभी स्टेप्स नीचे दिया गया हैं। जिसको फॉलो कर आप आसानी से अपन फॉर्म अप्लाइ कर सकते हैं।

Step 1. इस फर्म को अप्लाइ करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाईट पर जाना पड़ेगा।

Step 2. उसके बाद होमेपेज पर दिख रहे Carrier अनुभाग पर जाकर, “RITES Senior Technical Assistant Recruitment 2025” के लिंक पर क्लिक करे।

Step 3. उसके बाद Application form में पूछे गए पर्सनल डिटेल्स को भरिए।

Step 4. अब, आवेदन पत्र में सभी आवश्यक दस्तावेज सहित शैक्षिक प्रमाण पत्र, अनुभव प्रणाम पत्र और श्रेणी प्रणाम पत्र (यदि लागू हो) स्कैन कर अपलोड करिए।

Step 5. आवेदन पत्र में लिखे गए सभी विवरण को ध्यानपूर्वक मिलकर आवेदन शुल्क अनलाइन माध्यम से पेमेंट करे।

Step 6. अंत में, आवेदन पत्र को सबमीट कर दे, और इस आवेदन पत्र का एक प्रिन्ट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख लीजिए।

Application Fee

UR/EWS/OBCRs 300
SC/ST/PwBDRs 100
Application ModeOnline Mode

Check Important Links

Apply now
Download Notification pdf
Join WhatsApp pdf
Join Telegram pdf