Indian Navy HQANC Tradesman Mate, Exam Date

Indian Navy HQANC Tradesman Mate: Indian Navy के द्वारा ITI उत्तीर्ण उम्मीदवारों के लिए 362 पदों की धमाकेदार Indian Navy HQANC Tradesman Mate की भर्तियाँ निकाली गई थी। हालांकि यह फॉर्म 26/08/2023 को भरने की शुरुआत हुई थी। और योग्य और इच्छुक उम्मीदवार इस फॉर्म को 25/09/2023 तक भरे थे।

जिसमें कुल 63740 फॉर्म भरे गए थे। जिसमें से कुल 61679 उम्मीदवार ही इस exam देने के लिए योग्य हैं। जिन उम्मीदवारों ने Indian Navy HQANC Tradesman Mate Exam के लिए application form अप्लाइ किया होगा। अब, उन सबका इंतजार खत्म होने वाला हैं।

क्योंकि Indian Navy HQANC Tradesman Mate का परीक्षा बहुत जल्द होने वाली हैं। यह परीक्षा फरवरी के लास्ट सप्ताह या मार्च महीने तक जरूर ही ले ली जाएगी।

Indian Navy HQANC Tradesman Mate के Exam Date सहित और सभी जानकारियों को जानने के लिए इस आर्टिकल को नीचे तक अवश्य पढिए।

Indian Navy HQANC Tradesman Mate Overview

Indian Navy HQANC Tradesman Mate की परीक्षा feb/mar महीने तक हो जाएगी। यह कुल 362 पदों की भरटीऑयन निकाली गई हैं।

Recruitment OrganizationIndian Navy
PostsTradesman Mate
Total Posts362
Qualifications10th+ITI
Application ModeOnline
Application Start Date26-08-2023
Application Last Date25-09-2023
Selected List Date23-01-2025

Indian Navy HQANC Tradesman Mate Qualification

Indian Navy HQANC Tradesman Mate परीक्षा फॉर्म को अप्लाइ करने के लिए उम्मीदवारों के पास 10th पास का सर्टिफिकेट एक जाने माने बोर्ड से होनी चाहिए। इसके साथ ही उम्मीदवार ITI उत्तीर्ण भी होना चाहिए।

Indian Navy HQANC Tradesman Mate Age Limit

इस फॉर्म को अप्लाइ करने के लिए उम्मीदवारों का निम्नतम आयु 18 वर्ष का और अधिकतम आयु 25 वर्ष का होना अनिवार्य हैं। इस उम्र सीमा से उम्मीदवारों का उम्र थोड़ा सा भी इधर – उधर नहीं होना चाहिए। नहीं तो उम्मीदवार फॉर्म अप्लाइ करने के लिए एलिजबल नहीं माने जाएंगे।

Minimum Age18 Years
Maximum Age25 Years

Indian Navy HQANC Tradesman Mate Selection Process

Tradesman Mate में चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को Application फॉर्म भरने के बाद आवेदकों का स्क्रीनिंग किया जाता हैं। उसके बाद, चयनित उम्मीदवारों का लिखित परीक्षा लिया जाता हैं। जिसके आधार पर उम्मीदवारों को पूर्णतः चयनित किया जाता हैं।

Indian Navy HQANC Tradesman Mate Application Fee

Indian Navy HQANC Tradesman Mate फॉर्म को अप्लाइ करने के लिए आवेदन शुल्क नीचे दिए गए Table में दी गई हैं।

General / OBC / EWSNill
SC / ST Nill

Indian Navy HQANC Tradesman Mate Salary

इस पोस्ट के नियुक्ति के बाद उम्मीदवारो का मासिक वेतन ₹ 18000-56900 तक रहने वाला हैं।

Indian Navy Recruitment 2023 List of Eligible Candidates out

Indian Navy HQANC Tradesman Mate परीक्षा को देने के लिए योग्य उम्मीदवारों की संख्या निम्नलिखित तालिका में बताई गई हैं।

Total Posts362
Total form fill up63740
No. of Eligible to examination61679
No. of Not Eligible2061

दोस्तो, हम आशा करते हैं कि “Indian Navy HQANC Tradesman Mate, Exam Date” आर्टिकल से जरूर ही आपको हेल्प मिला होगा। क्योंकि हम इस पोस्ट में सारी जानकारियाँ विस्तार sए बताएं हैं, जिसमें Eligibility Criteria, Application Fee, Salary, Selection Process आदि सम्मिलित हैं। और आप इस आर्टिकल से संतुष्ट हैं तो अपने दोस्तों के पास भेजकर उनकी भी मदद करिए।

Check Important Links

Notification Click Here
Official Website karmic.andaman.gov.in
Whatsapp Group Click Here
Telegram channel Click Here
Know more informationClick Here