Hisar Apprentice Recruitment 2025, Apply Link

Hisar Apprentice Recruitment 2025: The Hariyana Roadways के द्वारा कुल 90 पोस्ट की भर्तियाँ निकली गई है। इस फॉर्म को अप्लाइ करने के लिए उम्मीदवारों की qualification 10th के साथ ITI उत्तीर्ण भी होना चाहिए।

हालांकि इस फॉर्म को भरने की शुरुआती तारीख 12/02/ 2025 हैं। और योग्य और इच्छुक उम्मीदवार Hisar Apprentice Recruitment 2025 फॉर्म को 18/02/2025 तक अप्लाइ कर सकते हैं।

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार Hisar Apprentice Recruitment 2025 के बारे में पूरी जानकारी समझ ले, जो की नीचे दी गई हैं। आज के इस आर्टिकल में Age Limit, Educational Eligibility, Selection Process, How to apply आदि की जानकारियाँ दी गई हैं।

Hisar Apprentice Recruitment 2025 Overview

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार Hisar Apprentice Recruitment 2025 फॉर्म को अनलाइन आवेदन 12 फरवरी 2025 से कर सकते हैं। और अंतिम तारीख 18 फरवरी 2025 तक भर सकते हैं।

जो भी कंडीडटेस 10 वीं के साथ आईटीआई पास हैं वो इस फॉर्म को आसानी से इसके ऑफिसियल वेबसाईट पर जाकर भर सकते हैं।

Recruitment Organization The Haryana Roadways
Recruitment Type Apprentice
Total Posts 90
Application Mode Online
Application open Date 12/02/2025
Application Last Date 18/02/2025
Qualification 10th + ITI

Hisar Apprentice Recruitment 2025 Vacancies

Hisar Apprentice Recruitment 2025 मे अगर Vacancies की बात करे तो मैं आपको यह बता दूँ की इसमें 90 पदों की भर्तियाँ निकाली गई हैं। जिसमे अलग – अलग पोस्ट पर अलग – अलग भर्तियों के बारे मे नीचे Table में दी गई है।

Post NameNo. of Vacancy
Mechanical Diesel30
Welder09
Electrician12
Motor Mechanic22
Carpenter08
Copa02
Turner02
Steno Hindi03
Painter02

Hisar Apprentice Recruitment 2025 Qualification

Hisar Apprentice Recruitment 2025 फॉर्म को अप्लाइ करने के लिए उम्मीदवारों के पास 10 वी उत्तीर्ण के सर्टिफिकेट और इसके साथ ही ITI उत्तीर्ण का सर्टिफिकेट भी होना जरूरी हैं। जिस भी उम्मीदवारों के पास ये सब योग्यता होगी, वही इस फॉर्म को अप्लाइ 16 फरवरी 2025 तक कर सकते हैं।

Hisar Apprentice Recruitment के द्वारा निकली गई सभी पदों, जिसमें Mechanical Diese, Welder, Electrician, Motor Mechanic, Carpenter, Copa, Turner, Steno, Painter के लिए उम्मीदवारों के पास 10 वीं पास के साथ आईटीआई उत्तीर्ण होना अनिवार्य हैं।

Hisar Apprentice Recruitment 2025 Age Limit

इस फॉर्म को अप्लाइ करने लिए उम्मीदवारों का सही उम्र भी होना उतना ही जरूरी हैं जितना कि शैक्षणिक योग्यता का होना। Hisar Apprentice Recruitment अनलाइन फॉर्म को अप्लाइ करने के लिए उम्मीदवारों का निम्नतम आयु 18 वर्ष होना अनिवार्य हैं। और अधिकतम आयु 24 वर्ष तक होना चाहिए। जैसा कि नीचे दिए गए Table में दिखाया गया हैं।

As on01/01/2025
Minimum Age 18 Years
Maximum Age 24 Years

Hisar Apprentice Recruitment Selection Process

यह परीक्षा मेरिट बेस्ड हैं। इस इग्ज़ैम में कोई भी लिखित परीक्षा नहीं लिया जाता हैं। इस फॉर्म को अप्लाइ करने के बाद सबसे पहले चयनित उम्मीदवारों का नाम मेरिट लिस्ट में आता हैं।

उसके बाद, चयनित उम्मीदवारों का Document Verification किया जाता हैं। इस स्टेप के बाद चयनित उम्मीदवारों का Medical Test होता हैं। जिसमें सबकुछ सही रहने पर उम्मीदवारों का चयन पूर्णतः हो जाता हैं।

Hisar Apprentice Recruitment 2025 Application Fee

इस फॉर्म को बिल्कुल मुफ़्त में अप्लाइ किया जा सकता हैं, क्योंकि इस फॉर्म के लिए किसी भी कटेगरी के लिए कोई भी शुल्क राशि नहीं हैं। जैसा कि आपको नीचे दिए गया तालिका में दिखाया जा रहा हैं।

UR/EWS/OBCNILL
SC/STNILL

How to Apply Hisar Apprentice Recruitment 2025

Hisar Apprentice Recruitment 2025 अनलाइन फॉर्म को अप्लाइ करने के लिए उम्मीदवारों को इसके ऑफिसियल वेबसाईट पर जाना पड़ेगा। उसके बाद नीचे दिए गए चरणों का अनुसरण कर आसानी से इस फॉर्म को अप्लाइ कर सकते हैं।

चरण 1. सबसे पहले इसके आधिकारिक वेबसाईट पर जाइए।

चरण 2. उसके बाद स्क्रीन पर दिख रहे Apply link पर क्लिक करे।

चरण 3. अब, application फॉर्म में मांगे गए सभी पर्सनल डिटेल्स को सही – सही भरिए।

चरण 4. Application Form को पुनः चेक कर ‘Submit’ कर दीजिए।

चरण 5. अब , इस Application Form का एक छाया प्रति निकाल कर अपने पास रख लीजिए, ताकि इसके बिना आगे की प्रक्रिया न रुके।

Check Important Links

Notification
Apply Link
Join WhatsApp Group
Join Telegram Group
Check More Information