NTA CMAT Exam Admit Card 2025 Out

NTA CMAT Exam Admit Card 2025 Out

NTA CMAT Exam Admit Card 2025 Out: National Testing Agency (NTA) द्वारा NTA CMAT Exam Admit Card 2025 का इसके ऑफिसियल वेबसाईट exam.nta.ac.in पर जारी हो गया हैं।

अब, उम्मीदवारों को NTA CMAT के वेबसाईट पर जाकर अपना ऐड्मिट कार्ड डाउनलोड करना हैं। ऐड्मिट कार्ड डाउनलोड करने की सारी प्रक्रिया नीचे दिया गया हैं।

NTA CMAT Exam 25 जनवरी 2025 को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा दो पालियों मे आयोजित की गई हैं। जिसमे में पहली पाली सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक तथा दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक होगी। NTA CMAT Exam Computer Based Test (CBT) mode मे होगा।

NTA CMAT Exam Admit Card 2025 Out

NTA CMAT Exam 2025 का Admit Card 20 जनवरी 2024 को अपने ऑफिसियल वेबसाईट exam.nta.ac.in पर जारी किया हैं। उम्मीदवारों को NTA CMAT Exam Admit Card 2025 को डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार की आवेदन क्रमांक और जन्म तिथि की आवश्यकता पड़ेगी।

परीक्षा परिसर में उम्मीदवारों को अपने साथ Admit Card लेकर जाना अत्यंत आवश्यक हैं। इसलिए Admit Card की एक छाया प्रति की प्रिन्ट कर अपने साथ सुरक्षित रख ले।

Admit Card इसीलिए भी बहुत जरूर है कि उसमे उम्मीदवारों का पर्सनल डिटेल्स के परीक्षा पेपर का समय, रेपोर्टिंग का समय, परिक्षा केन्द्र का नाम तथा अनेक महत्वपूर्ण निर्देश दिया रहता हैं, जिसमें परीक्षा में परिसर में कौन-कौन सी वस्तुओं को ले जाने की अनुमति हैं और किस प्रकार की वस्तुओं को लेकर जाना सख्त वर्जित हैं।

NTA CMAT Exam Pattern 2025

NTA CMAT Exam Pattern 2025 के बारे में निम्नलिखित Table में दिया गए हैं।

CMAT Exam PatternDetails
Mode of ExamComputer-Based Test (CBT)
SectionsLogical Reasoning & Critical Thinking
 Quantitative Techniques & Data Interpretation
 Language Comprehension
 Innovation and Integration

How to Download NTA CMAT Exam Admit Card 2025

अब, यदि बात करे NTA CMAT Exam Admit Card 2025 को डाउनलोड करने के बारे में तो यह बता दूँ की इस ऐड्मिट कार्ड को हाल ही इसके आधिकारिक वेबसाईट पर जारी किया गया हैं। NTA CMAT Exam Admit Card 2025 को डाउनलोड करने की निम्नलिखित Steps हैं। जिसको उम्मीदवार फॉलो कर आसानी से अपना NTA CMAT Exam Admit Card 2025 को डाउनलोड कर सकते हैं।

Step 1. NTA CMAT Exam Admit Card 2025 डाउनलोड करने के लिए इसके आधिकारिक वेबसाईट exam.nta.ac.in/CMAT पर जाए।

Step 2. अब, स्क्रीन पर प्रदर्शित ”ADMIT CARD DOWNLOAD” लिंक पर क्लिक करे।

Step 3. उचित स्थान पर अपना आवेदन संख्या और जन्म तिथि भरे।

Step 4. अब, सारी प्रक्रिया पूरी करने के बाद ”लॉग इन” कर, अपना Admit card डाउनलोड करे।

ऐड्मिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद अगर किसी भी उम्मीदवारों के Admit Card में किसी भी प्रकार की त्रुटि हो तो आप ”National Testing Agency(NTA)” से 011-40759000 पर या cmat@nta.ac.in पर ई-मेल द्वारा संपर्क कर सकते हैं।

NTA CMAT Admit Card 2025 Information mentioned

NTA CMAT 2025 Admit Card में परीक्षा से संबंधित उमीदवारों के लिए बहुत महत्वपूर्ण बातें दी गई होती हैं जो निम्नलिखित हैं।

  • Candidate’s name
  • Roll number, category, gender, date of birth
  • Parent’s details and address
  • Photo and signature
  • Exam date and timings
  • Reporting time
  • Test centre address
  • Exam-related guidelines

NTA CMAT Exam selection Process

National Testing Agency (NTA) द्वारा CMAT की परीक्षा होती हैं। जिसमें अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) द्वारा उचित संस्थानों द्वारा प्रस्तावित प्रबंधन पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए किया जाता है।

CMAT परीक्षा को पास करने के बाद, अगले संस्थानों के लिए उम्मीदवारों को अलग से आवेदन करना पड़ेगा। CMAT परीक्षा के परिणाम के बाद संस्थानों द्वारा ही कट -ऑफ और नामांकन क्राइटिरीआ निर्धारित होती हैं।

आगे की चयन प्रक्रिया में Group Discussion (GD) और Personal Interview (PI) होता हैं। उम्मीदवार का चयन GD और पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर ही होता हैं।