Nainital Bank Clerk Admit Card 2025 Download: नैनीताल बैंक क्लर्क एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का तरीका

nainital bank clerk admit card

Nainital Bank Clerk Admit Card 2025 Download: नैनीताल बैंक क्लर्क परीक्षा 2025 के लिए जिन बैंकिंग उम्मीदवारों ने आवेदन किया होगा, उन सभी उम्मीदवारों का इंतजार पूर्णतः खत्म हो गया, क्योंकि Nainital Bank Clerk 2025 परीक्षा के लिए बैंकिंग उम्मीदवारों को Admit card 4 जनवरी 2025 को ही जारी कर दिया गया हैं।

12 जनवरी 2025 को होने वाले Nainital Bank Clerk Exam 2025 का Admit card पूर्णरूप से नैनीताल बैंक आधिकारिक वेबसाईट www.nanitalbank.co.in पर रिलीज कर दिया हैं।

उम्मीदवारों को अपना कुछ महत्वपूर्ण जानकारियों को भरकर Admit Card को डाउनलोड कर लेना हैं। Nainital Bank Clerk Admit Card 2025 को डाउनलोड करने की पूरी प्रक्रिया नीचे दी गई हैं।

Nainital Bank Clerk Admit Card 2025 Out

Nainital Bank Clerk Admit Card 2025 को डाउनलोड करने के लिए बैंकिंग उम्मीदवारों को अपना लॉगिन क्रेडेन्सियल या पंजीकरण संख्या, पासवर्ड और जन्म तिथि की जरूरत अत्यंत आवश्यक पड़ेगी। Nainital Bank Clerk Exam 2025 का भर्ती अभियान का पहला चरण 12 जनवरी 2025 से शुरू होने वाली हैं।

बैंकिंग उम्मीदवारों को Nainital Bank Clerk द्वारा आये हुए कॉल लेटर को परीक्षा परिसर में ले जान अत्यंत आवश्यक हैं, अन्यथा उम्मीदवारों को परीक्षा परिसर में बैठने की अनुमति नहीं प्राप्त होगी। इसीलिए बैंकिंग उम्मीदवारों की वो सभी Document ले जाने चाहिए जिसको Nainital Bank Clerk द्वारा जारी की गई हैं।

Nainital Bank Clerk Exam Process 2025

Nainital Bank Clerk Exam 2025 की होने की दो फेज हैं। जिसमें पहले फेज में Exam अनलाइन माध्यम से होगा और दूसरा माध्यम Interview रहेगा। इस परीक्षा के प्रक्रिया के बारे में विशेष जानकारी निम्नलिखित Table के द्वारा जानेंगे।

Nainital Bank Clerk Admit Card 2025

ParameterDetails
OrganizationNainital Bank
Exam NameNainital Bank Clerk Recruitment 2025
PostClerk (Customer Support Associate)
CategoryAdmit Card
StatusReleased
Nainital Bank Clerk Admit Card 202504th January 2025
Nainital Bank Clerk Exam Date12th January 2025
Details Required to DownloadRegistration/Roll Number and Password/Date of Birth
Details Mentioned on Admit CardRegistration Number, Roll Number, Candidate’s Name. Reporting Time, Exam venue, Exam Day Details etc.
Selection ProcessOnline Exam and Interview
Sarkari Result ITIsarkariresultiti.com
Official Websitewww.nainitalbank.co.in

Nainital Bank Clerk Exam Pattern 2025

Nainital Bank Clerk Exam Pattern 2025 को समझना बहुत जरूरी हैं क्योंकि बिना इग्ज़ैम पैटर्न समझे किसी भी इग्ज़ैम को देना नासमझी वाली काम होगी। इस इग्ज़ैम में 5 subjects को पढ़ना होगा जिसमें ReasoningEnglish LanguageGeneral Awareness (with special reference to banking)Computer Knowledge, और Quantitative Aptitude हैं।

Nainital Bank Clerk Exam 2025 में कुल 200 प्रश्नों की संख्या होती हैं। जिसमें प्रत्येक उत्तरों पर 1 अंक प्राप्त होते हैं तो ये Exam कुल 200 अंक का होता हैं। साथ ही इसमें एक प्रश्न गलत हो जाने पर 0.25 अंक कट लिए जाते हैं।

Nainital Bank Clerk Exam 2025 की कुल समय अवधि 145 मिनट की होती हैं। Nainital Bank Clerk Exam Pattern 2025 को और बेहतर ढंग से समझने के लिए निम्नलिखित Table को अवश्य पढे।

Nainital Bank Clerk Exam Pattern 2025:

S. No.SubjectTotal QuestionsTotal MarksDuration
1Reasoning404035 minute
2English Language404035 minute
3General Awareness (with
special reference to banking)
404020 minute
4Computer Knowledge404020 minute
5Quantitative Aptitude404035 minute
Total200200145 minute

Important Date


Event
Date
Application Begin04/12/2024
Last Date for Apply Online22/12/2024
Pay Examination Fee Last Date22/12/2024
Exam DateJanuary 2025
Admit Card Available04/01/2025

How to Download Nainital Bank Clerk Admit Card

Nainital Bank Clerk Admit Card, 4 जनवरी 2024 को ही इसके ऑफिसियल वेबसाईट पर जारी होगा। जिसका प्रथम चरण का परीक्षा 12 जनवरी 2025 को आयोजित होगा। Nainital Bank Clerk Admit Card 2025 को डाउनलोड करने के लिए निम्नलिखित Steps हैं, जो बैंकिंग उम्मीदवारों के लिए बहुत लाभकारी हैं।

Step 1. Nainital Bank Clerk Admit Card 2025 को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले इसके Official Website www.nainitalbank.co.in पर जाए। इसका डायरेक्ट link निचे दिए गये हैं।

Step 2. उसके बाद , होमपेज पर दिख रहे  ‘Career/Recruitment’ सेक्शन पर क्लिक करे।

Step 3. अब स्क्रीन पर दिख रहे ”Nainital Bank Clerk Admit Card 2025 ” पर क्लिक करे।

Step 4. अब अपना पासवर्ड , पंजीकरण संख्या अथवा जन्म तिथि को भरे ।

Step 5. कैपचा कोड को दर्ज कर, लॉगिन बटन पर क्लिक करे।

Step 6. अब, स्क्रीन पर दिख रहे Admit Card को डाउनलोड कर उसका एक प्रिन्ट भी निकाल ले, ताकि बाद में ऐड्मिट कार्ड को लेकर कोई परेशानी न हो।

Admit card में आपका परीक्षा केंद्र का नाम, परीक्षा का समय, अवधि, रोल नंबर आदि कई विशेष जानकारियाँ होती हैं इसीलिए इसको बहुत संभाल कर अपने पास रखे। परीक्षा परिसर में Admit card लेकर जाना अत्यंत आवश्यक हैं। क्योंकि Admit Card न ले जाने पर परीक्षा परिसर में जाने की अनुमति नहीं मिलेगी।

Nainital Bank Clerk Admit Card Download Link

Admit Card Download
Join Telegram
Join WhatsApp Group

निष्कर्ष : तो आशा करते है दोस्तों आपको इस जॉब के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी Nainital Bank Clerk Admit Card Download kaise Kare, Notification PDF, eligibility Criteria, Important Date इत्यादि… ऐसे ही जॉब से जुड़े जानकारी के लिए आप Sarkar Result ITI को फॉलो करें, और अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.