SECR Nagpur Apprentice Merit list 2024: साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे नागपुर अपरेंटिस के लिए ज्वाइन मेरिट लिस्ट जारी

यदि अपने भी साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे नागपुर अपरेंटिस के लिए फॉर्म भरा था तो आपको यह जानकारी खुशी होगी की आपका भी SECR Apprentice Nagpur Joining Merit list जारी कर दिया गया हैं.

वे सभी उम्मीदवार SECR Nagpur Apprentice 2024 Merit list pdf की जांच कर सकते हैं जिन्होंने 09-05-2024 का फॉर्म भरा था.

जानकारी के मुताबिक आपको बता दे कि SECR Nagpur Apprentice DV Merit list 21जून 2024 को जारी किया गया था. जो की 24-06-2024 से 02-07-2024 तक चली, फिर 28-10-2024 को सभी सिलेक्टेड उम्मीदवारों की Joining Merit list जारी कर दी गयी हैं.

SECR Nagpur Apprentice Merit list 2024

Railway ZoneSouth East Central Railway Nagpur
Recruitment TypeApprenticeship
Total Posts861
QualificationsITI Pass
Application ModeOnline
Application Start Date10-04-2024
Application Last Date09-05-2024
DV Merit list21 June 2024
Joining Merit list28-10-2024
Join TelegramClick Here

SECR Nagpur Apprentice Reporting Date 2024

जो भी उम्मीदवार South East Central Railway Nagpur के लिए सेलेक्ट हुए है उनको 11 नवम्बर को 10:00 to 17:00 के बिच दिए गये एड्रेस पर उपस्थित हो जाना हैं.

VenueSECR Institute Kadbi Chowk, In fornt of Mangal Mandap, Kamptee Road Nagpur
Time10:00 to 17:00
Date of Reporting11-11-2024 to 21-11-2024

SECR Nagpur Apprentice Reporting Date 2024

SECR Nagpur Apprentice merit list में आने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए उनके ट्रेड के हिसाब से रिपोर्टिंग डेट के बारे में बताया गया हैं.

Sr. No.TradeSr. No. of CandidatesDate of reporting for training
01COPA01 to 10511.11.2024
02Secretarial Assistant/ Steno(English)01 to 1512.11.2024
03Steno(Hindi)01 to 0512.11.2024
04Mechanical Diesel01 to 88
05Electrician01 to 8813.11.2024
06Electrician89 to 17614.11.2024
07Wireman01 to 5718.11.2024
08Fitter01 to 7619.11.2024
09Carpenter01 to 2620.11.2024
10Machinist01 to 2120.11.2024
11Plumber01 to 2320.11.2024
12Painter01 to 1321.11.2024
13Electronic Mechanics01 to 1121.11.2024
14Welder01 to 1621.11.2024
15Turner01 to 0921.11.2024
16Mason01 to 0321.11.2024
17MMTM01 to 0721.11.2024
18Cable jointer0121.11.2024
Total652

SECR नागपुर अपरेंटिस 2024 निर्देश

  • उपर्युक्त सूचीबद्धता को सक्षम प्राधिकारी का अनुमोदन प्राप्त है।
  • सूचीबद्धता केन्द्रीय प्रारूप में वैध जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के सत्यापन के अधीन अनंतिम है।
  • इस प्रतिष्ठान में प्रशिक्षुता प्रशिक्षण की अवधि पूरी होने पर प्रशिक्षुओं को कोई रोजगार प्रदान करना नियोक्ता की ओर से अनिवार्य नहीं होगा और न ही प्रशिक्षु की ओर से नियोक्ता के अधीन रोजगार स्वीकार करना अनिवार्य होगा।
  • चयनित उम्मीदवारों की गैर-रिपोर्टिंग के कारण उत्पन्न होने वाली कमी को पूरा करने के लिए उपरोक्त ट्रेडों में समुदायवार उपलब्ध स्टैंड-बाय उम्मीदवारों को रखा गया है।
  • सूचीबद्ध उम्मीदवारों को सरकारी अधिकृत doctor (Gaz.) द्वारा हस्ताक्षरित मेडिकल फिटनेस प्रमाण पत्र लाना चाहिए, जो केंद्रीय/राज्य अस्पताल के सहायक सर्जन के पद से नीचे का न हो। सूचीबद्ध उम्मीदवारों को संलग्न प्रोफार्मा (Annexure – “A”) के अनुसार घोषणा प्रस्तुत करनी चाहिए।
  • अधिक जानकारी के लिए, कृपया S.E.C Railway की आधिकारिक वेबसाइट https://secr.indianrailways.gov.in देखें।
  • अभ्यर्थी कृपया ध्यान दें कि प्रशिक्षु के लिए रेलवे प्रशासन की ओर से कोई आवास/भोजन/भोजन की व्यवस्था नहीं की गई है। प्रशिक्षुता प्रशिक्षण अवधि के दौरान अभ्यर्थी अपने आवास/भोजन/भोजन की व्यवस्था स्वयं कर सकते हैं।

Important Link

SECR Nagpur Joining Merit list Pdf
SECR Nagpur DV Merit list PDF
Join Telegram
Join WhatsApp Group