MPESB ITI Training Officer admit card 2024: Madhya Pradesh Examination Board (MPESB) ने तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग (ITI Training Officer) भर्ती परीक्षा 2024 के लिए Admit Card अपलोड कर उम्मीदवारों के लिए जारी कर दिए हैं. सभी योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in के माध्यम से अपने MP ITI Training Officer Recruitment Admit Card Download कर सकते हैं।
MPESB ITI Training Officer भर्ती परीक्षा 30 सितंबर को दो पालियों में आयोजित की जाएगी – सुबह 9 बजे से 11 बजे तक और दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक. MPESB Examination Board का लक्ष्य कुल 450 रिक्तियों को भरना है. परीक्षा प्रक्रिया से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन देख सकते हैं.
MP Training Officer ITI Online Exam Mode Time Table
Exam Date & Day
Session
Reporting Time
Important Instructions Time
Answer Marking Time
30.09.2024 से
प्रथम
प्रातः 7:00 से 8:00 बजे तक
08:50 से 09:00 बजे तक (10 मिनट)
प्रातः 09:00 से 11:00 बजे तक (2:00 घंटे)
द्वितीय
दोपहर 12:00 से 1:00 बजे तक
01:50 से 02:00 बजे तक (10 मिनट)
प्रातः 02:00 से 04:00 बजे तक (2:00 घंटे)
MP ITI Training Officer Vacancy 2024
Type of Recruitment
Category-Wise Vacancies
Total
UR
EWS
SC
ST
OBC
Direct Recruitment
131
40
71
89
119
450
Steps to Download MP ITI Training Officer Admit Card
MP ITI Training Officer Admit Card डाउनलोड करने के लिए स्टेप्स को फॉलो करें.
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाएं
एडमिट कार्ड ऑप्शन पर क्लिक करें.
उसके बाद ‘ITI Training officer Recruitment Test – 2024’ लिंक पर क्लिक करना हैं.
लॉगिन करने के लिए विवरण भरें जैसे Application Number, Date of Birth, First 2 Letters of Mother Name+Last 4 digit of Your Aadhar No, Select Your Subject.
उसके बाद Captcha code भरें.
Search पर क्लिक करे अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करें
परीक्षा में प्रवेश के लिए इसे प्रिंट करें.
MP ITI TO Admit Card Important Points:
आवेदक द्वारा माता का नाम एवं आधार न. जो ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म में भरा गया है.
Example:
1) SANGEETA + ******1234 = SA1234
2) S SHARMA + ******1234 = S 1234
3) S. SHARMA + ******1234 = S.1234
4) SMT SANGEETA + ******1234 = SM1234
5) MRS. SANGEETA + ******1234 = MR1234
MP ITI TO Paper Code & Paper Name Details
PAPER CODE
PAPER NAME
PAPER-A
Fitter
PAPER-B
Welder
PAPER-C
Electrician
PAPER-D
Computer Operator and Programming Assistant
PAPER-E
Turner
PAPER-F
Machinist
PAPER-G
Mechanic Diesel
PAPER-H
Mechanic Motor Vehicle
PAPER-I
Surveyor
PAPER-J
Stenographer Secretarial Saaistant (Hindi)
PAPER-K
Employability Skills /Social Study
PAPER-L
Maintenance Mechanic
MP ITI Training Officer Recruitment 2024 Selection Process
MPESB ITI Training Officer Bharti 2024 की चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा, दस्तावेज़ सत्यापन और चिकित्सा परीक्षा के आधार पर होता हैं.