ITI Fail Students Kya kare: आईटीआई फेल छात्र क्या करें जानिए पूरी जानकारी

ITI fail student kya kare

ITI Fail Students Kya kare | ITI Fail candidates Result 2024 | ITI raise a Grievance kya hai 2024 | ITI Fail Students Exam Kab Hoga

जय हिंद दोस्तों! Sarkari Result ITI में आप सभी का बहुत-बहुत स्वागत है. आईटीआई का 12 और 16 अगस्त को जो प्रैक्टिकल का एग्जाम हुआ था उसका बाकी सीबीटी एग्जाम 22 अगस्त से शुरू हो गया था। काफी सारे कैंडिडेट जो 1st year और 2nd Year के परीक्षा दिए थे, उसमें से सभी का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. 15 सितंबर को शाम 7 बजे और 10 बजे तक ITI Result 2024 Live हो चूका था.

काफी सारे कैंडिडेट जो हैं, अच्छे नंबर से पास हो गए हैं लेकिन कई ऐसे भी विद्यार्थी मिले हैं, जिनका रिजल्ट फेल आ गया है. वे लोग किसी ना किसी विषय (प्रैक्टिकल में, थ्योरी में या एंप्लॉयबिलिटी स्किल में) में फेल हो चुके हैं. तो वे ITI Fail Students Kya kare, कैसे पास होंगे? कब तक होगा? कितना ग्रेस नंबर मिलेगा? मिलेगा कि नहीं मिलेगा? इसकी जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से जानेगे.

तो पूरी जानकारी के लिए सरकारी रिजल्ट आईटीआई के साथ जुड़े रहे. और भी कई सारी वैकेंसीज जो है आई हुई है, चैनल के माध्यम से आप चेक आउट कर लीजिएगा। और इसरो की वैकेंसी आने वाली है अभी शॉर्ट नोटिस आउट हुआ है और एक रेलवे की भी अप्रेंटिसशिप आने वाली है. उसका फॉर्म भरना अभी शुरू नहीं हुआ है. जैसे ही आएगा आपको अपडेट कर देंगे. आप टेलीग्राम चैनल से जरूर जुड़ें.

ITI Result Kaise Check Kare – आईटीआई रिजल्ट कैसे चेक करें

आपको Skill India Digital Portal Login पर जाना है, Login पर क्लिक करना है, फिर ITI Trainee Result 2024 पर क्लिक करना हैं.

आपको अपना Roll number दर्ज करना है, Roll number में “00” को हटा करके “R” लिख देना है. फिर date of birth (mm/dd/yyyy) एंटर करिएगा.

उसके बाद आपका सबमिट पर दबाइए. अब आपका Menu पर क्लिक करना हैं. यहां View Result पर क्लिक करिए और यहां रिजल्ट देखें.

तो काफी सारे कैंडिडेट जो ITI pass कर लिए है, उनके लिए तो अच्छी खबर है. वो अपना एक दो दिन के अंदर उनका Marksheet आएगा और अपना ITI Certificate PDF Download कर पाएंगे.

ITI Fail Students Kya kare – आईटीआई फेल छात्र क्या करें

ऐसे कई सारे छात्र है जो फेल है वे क्या कर सकते हैं. जैसे कोई कैंडिडेट का 33 में से 24 नंबर ही है. 100 में 33 नंबर लाना था लेकिन इनका 24 नंबर ही बस है.

Multiskill 50 नंबर का था, 17 नंबर लाना था, एक नंबर अधिक है 18 नंबर ये पास है. लेकिन 33 में 24 नंबर है, नौ नंबर कम है. 9 नंबर अगर लाते तो ये जो पास हो जाते हैं. इनको अब एग्जाम नहीं देना पड़ता लेकिन इनको ग्रेस नंबर भी नहीं मिलेगा. ग्रेस मार्क्स सबको मिल चुका है जो भी कैंडिडेट 6 नंबर तक कम उनके मार्क्स आए हैं.

जैसे कैंडिडेट का 33 नंबर मिनिमम मार्क्स है. 33 नंबर लाना था लेकिन इनका 24 आया है. अगर छ नंबर कम लाते तो इनका हो जाता लेकिन नौ नंबर कम है तो इनका ग्रेस नंबर नहीं मिलेगा और इनको फिर से एग्जाम देना पड़ेगा.

ऐसे जो भी कैंडिडेट्स हैं जिनका 6 नंबर से ज्यादा कम है, 7 नंबर, 8 नंबर कम है तो उनका जो है ग्रेस नंबर उनको नहीं मिला है. लेकिन जिसका 6 नंबर कम है तो उनको ग्रेस नंबर मिल गया. जैसे 17 नंबर मिनिमम लाना था अगर 11 नंबर भी लाए हैं तो इनका जो है ग्रेस मिल गया होता तो लेकिन यहां पर 33 नंबर का है मात्र 24 लाए हैं तो इनका नहीं हुआ है।

अब इनको अलग से उस विषय का एग्जाम देना पड़ेगा. जैसे यदि आपका Theory में नंबर कम है तो उनको इसी का परीक्षा देना होगा.

ITI Fail Students Exam Kab HogaITI Supplementary Exam Apply online

यदि आप भी आईटीआई परीक्षा में फ़ैल हो गए है तो आपको उस विषय के लिए दोबारा परीक्षा देना होगा. नवंबर के फर्स्ट या सेकंड वीक तक में आपका एग्जाम हो जाएगा.

हालंकि, अभी रिजल्ट आउट हुआ है, अक्टूबर में इनका ITI supplementary exam फॉर्म भराएगा. ऐसे जो भी कैंडिडेट्स हैं जो किसी सब्जेक्ट में फेल है तो सभी कैंडिडेट का नवंबर में एग्जाम होगा. इसके अलावा इसके पहले जो भी कैंडिडेट फेल थे 2021 के, 2019 के, 2020 के, 2018 के, 2018, 2019, 2020 और 2021 और 2022 के भी कैंडिडेट सभी का और 23 वाले फर्स्ट ईयर के उन सभी के जो फेल कैंडिडेट हैं, उन सबका एग्जाम नवंबर में होने वाला है.

ITI supplementary exam का नोटिस आपको 15 से 20 दिनों के अंदर ही देखने के लिए मिल जाएगा और उस नोटिस में आपको एग्जाम का डेट दिया रहेगा कि एग्जाम का डेट कब है.

सीबीटी एग्जाम का फीस कब जमा करना है, प्रैक्टिकल का कब जमा करना है और जो भी क्या है प्रैक्टिकल में फेल है अगर गवर्नमेंट आईटीआई से होंगे तो फेल हो गए होंगे या एब्सेंट होंगे तो फेल हो गए होंगे या जीरो नंबर दिखा रहे हैं तो फेल हो गए होंगे तो इन सभी कैंडिडेट का जो भी फेल है.

ITI Grievance Portal

यदि किस छात्र को ऐसा लग रहा है कि वे सभी भी क्वेश्चन करके आए तो 24 नंबर कैसे आ सकता है तो इनको एक बार रिचेक करने के लिए Grievance नाम का ऑप्शन आता है. Grievance Portal खुलता है जहां से आप ऑनलाइन कंप्लेन कर सकते हैं. लेकिन उसमें दिक्कत है कि उसमें से आप किसी का रिजल्ट का नंबर नहीं बढ़ा आज तक और किसी का नाम पिता नाम में सुधार करना वो हो जाता है लेकिन रिजल्ट नहीं बढ़ता है, क्योंकि जो आप करियर रहेगा वही आपको मिलता है.

प्रैक्टिकल में हो सकता है कि कोई एग्जाम देने कैंडिडेट गया लेकिन आईटीआई किसी कारणों से उनका अनुपस्थित कर दे तो हो सकता है या आप एग्जाम देने गए और जीरो नंबर आया है तो भी आपका नंबर बढ़ जाएगा. जीरो नंबर आया है एग्जाम दिया तो बढ़ जाएगा, लेकिन नंबर आया है तो आप नहीं बढ़ सकता है.

नंबर बढ़ने या पास होने के लिए आपको एग्जाम देना पड़ेगा. बाकी आप अपने ITI College or institutes में जाये और जरूर एक बार सम्पर्क करें.

जो भी ऐसे छात्र है जो फेल हो गए हैं आप आप ITI में जाकर के बताइए उनको वो एक बार आप अपने तरफ से कंप्लेन कर देंगे. एक बार चेक कर लेंगे कि क्या उनके तरफ से कोई गड़बड़ी तो नहीं है और होगी तो और होगी तो सुधार करवा देंगे नहीं तो आपको नवंबर में एग्जाम देना पड़ेगा है.

उम्मीद करते हैं आपको पूरी जानकारी मिल गई होगी जो भी फेल कैंडिडेट है आपको भटकने की जरूरत नहीं है. आप एक बार फिर फिर से तैयारी करिए एग्जाम का एग्जाम आपका नवंबर के फर्स्ट वीक में होगा एग्जाम से रिलेटेड अपडेट आपको अधिकारी वेबसाइट Sarkari Result ITI पर मिल जाएगा.

Important link

Official websiteClick Here
iti supplementary examCheck here
Sarkari ITI JobClick Here
Sarkari Result ITI TelegramJoin Now
Sarkari Result ITI WhatsApp ChannelJoin Now
Scroll to Top