Har Ghar Tiranga Certificate Download Kaise Kare, Registration, Apply online

har ghar tiranga

Har Ghar Tiranga Certificate Download Kaise Kare, Registration, Apply online भारत सरकार द्वारा 15 अगस्त 2024 को 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 9 से 15 अगस्त 2024 तक हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है. “Har Ghar Tiranga 2024” एक अभियान है जिसका लक्ष्य आज़ादी का अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) केउपलक्ष में लोगों को तिरंगा घर लाने और भारत की आज़ादी को चिह्नित व फहराने के लिए प्रोत्साहित करना हैं. इस वर्ष २०२४ में हर घर तिरंगा अभियान 9 से 15 अगस्त 2024 तक आयोजित किया जा रहा हैं.

हालंकि सभी नागरिको को ऑनलाइन शपथ लेने की व्यवस्था की गयी है. सभी व्यक्ति Har Ghar Tiranga योजना के तहत अपने तिरंगे के साथ अपनी तस्वीर अपलोड कर सकते हैं और हर घर तिरंगा की आधिकारिक वेबसाइट harghartiranga.com से हर घर तिरंगा प्रमाणपत्र प्राप्त कर सकते हैं.

Har Ghar Tiranga 2024 Overview

Campaign NameAazadi Ka Amrit Mahostsav
Article NameHar Ghar Tiranga Certificate Download
PurposeDownload every household tricolor certificate online in 2 minutes
ModeOnline
Registration ChargeNIL
Registration Period09th August To 15th August, 2024
Official websitehar ghar tiranga com
Har Ghar Tiranga Certificate Apply Online at Sarkari result iti com

हर घर तिरंगा क्या है – What is Har Ghar Tiranga?

हर घर तिरंगा एक अभियान है जिसका लक्ष्य लोगों को तिरंगा घर लाने और 15 अगस्त 2024 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इसे फहराने के लिए प्रोत्साहित करना हैं. यह अभियान लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना जगाने और भारतीय राष्ट्रीय ध्वज के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए शुरू की गयी हैं.

Har Ghar Tiranga Registration website

हर घर तिरंगा पंजीकरण वेबसाइट harghartiranga.com हैं. जहाँ ऐसे भारतीय नागरिक और अन्य नागरिक अपना नाम और मोबाइल नंबर डालकर har ghar tiranga registration पूरा कर सकते है और har ghar tiranga Certificate PDF Download कर सकते हैं.

Har Ghar Tiranga Registration kaise kare

  • हर घर तिरंगा अभियान के तहत वेबसाइट harghartiranga.com अपना सेल्फी अपलोड कर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
  • होमपेज पर जाकर Take Pledge क्लिक करे.
  • नए पेज पर अपनी पूरी जानकारी डालें.
  • उसके बाद आपके सामने आए Pledge (शपथ) को गंभीरता पूर्वक पढ़े.
  • इसके बाद आपको तिरंगा के साथ अपनी तस्वीर को अपलोड करें.
  • और अंत में Submit ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • इसके तुरंत बाद आप हर घर तिरंगा प्रमाण पत्र को डाउनलोड कर पाएंगे.

Har Ghar Tiranga Certificate Apply online

हम अपने इस आर्टिकल में आप सभी पाठकों, युवाओं और आप सभी भारतीयों का हार्दिक स्वागत करते हुए आपको इस आर्टिकल की मदद से ” Har Ghar Tiranga Certificate Apply Online 2024″ के बारे में विस्तार से बताना चाहते हैं. तो इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें ताकि आपको पूरी जानकारी मिल सके.

वहीं हम आपको बता दें कि har ghar tiranga certificate download करने के लिए आपको ऑनलाइन प्रक्रिया द्वारा अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा, ताकि आपको कोई परेशानी न हो, हम आपको रजिस्ट्रेशन से लेकर पूरी प्रक्रिया के बारे में बताएंगे। ऑनलाइन Har Ghar Tiranga Certificate को आसानी से जांच और डाउनलोड कर सकें और इसका लाभ प्राप्त कर सकें और लेख के अंत में हम जरूरी लिंक भी दे दिए हैं.

How to Download Har Ghar Tiranga Certificate

हर घर तिरंगा शपथ लेने और हर घर तिरंगा प्रमाणपत्र डाउनलोड करने के लिए इन चरणों का पालन करें.

har ghar tiranga certificate
har ghar tiranga certificate apply online
  • सबसे पहले आपको Har Ghar Tiranga के Official Website – harghartiranga.com पर जाएँ.
  • होम पेज पर “Take Pledge” बटन पर क्लिक करें और फिर “Next” बटन पर क्लिक करें.
  • अपना Name और Mobile Number दर्ज करें.
  • अपना Country के रूप में भारत या अन्य चुनें.
  • फिर ड्रॉप-डाउन सूची से राज्य चुनें.
  • फिर हर घर तिरंगा प्रतिज्ञा पढ़ें “मैं शपथ लेता हूं कि मैं तिरंगा फहराऊंगा, हमारे स्वतंत्रता सेनानियों और बहादुर बेटों की भावना का सम्मान करूंगा और भारत के विकास और प्रगति के लिए खुद को समर्पित करूंगा.”
  • फिर “Take Pledge” बटन पर क्लिक करें.
  • अब अपना Selfie या Photo अपलोड करने के लिए “Browse Files” or “Take Picture” विकल्प पर क्लिक करें.
  • फोटो अपलोड करने के बाद “Submit” बटन पर क्लिक करें.
  • आपका इमेज सफलतापूर्वक अपलोड होने के बाद “Generate Certificate” बटन पर क्लिक करें.
  • अब आप Download icon पर क्लिक करके Har Ghar Tiranga Certificate Download PDF कर सकते हैं.

उपरोक्त बताए गए प्रक्रिया को फॉलो कर सभी व्यक्ति har ghar tiranga certificate के लिए आवेदन करने के बाद डाउनलोड कर पाएंगे, जो आपको राष्ट्रभक्ति की भावना से ओतप्रोत कर देगा.

Har Ghar Tiranga Official website Link

Official websiteHomepage
Har Ghar Tiranga Certificate DownloadClick Here
Join TelegramJoin Here
Join WhatsAppJoin Here
Scroll to Top